आज का मौसम, 25 September 2024: दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग बेहाल, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
आज का मौसम, 25 September 2024: दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग बेहाल, ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 25 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में बारिश न होने से उमस और गर्मी बढ़ गई है। लेकिन एक बार फिर बारिश की वापसी होने वाली है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की संभावना जताई है। जिसके बाद अगले दो दिन तेज हवाओं संग झमाझम बारिश के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक 20 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
Jammu Kashmir Election 2024 Phase 2 Voting Live Update
देश के विभिन्न इलाकों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम की स्थिति पर IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि हमारा अनुमान है कि आने वाले 48 घंटों में कोंकण गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक बारिश होगी। इसके लिए हमने रेड अलर्ट भी जारी किया है। गुजरात में आज के लिए हमने बहुत भारी वर्षा और कल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है दिल्ली की बात करें तो आज शाम तक हल्की बारिश हो सकती है और कल व उसके बाद भी हल्की बारिश होने का हमारा अनुमान है।दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में दिन भर उमस रहेगी, लेकिन शाम के वक्त मौसम का मिजाज बदल सकता है और हल्की बारिश हो सकती है।यूपी में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौसम में आज से बदलाव होने की संभावना है। जिसके कारण यूपी में अगले तीन से चार दोनों में बारिश होने सकती है। जिससे उमस भरी गर्मी से भी राहत मिलने की उम्मीद है। बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका है।दिल्ली में विदाई के करीब मॉनसून
मंगलवार को राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में मॉनसून की वापसी हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी मॉनसून की विदाई के करीब आ गया है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिल्ली से मॉनसून अगले सप्ताह तक विदा हो सकता है।ओडिशा के इन जिलों में 26 सितंबर तक बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के परिणामस्वरूप 26 सितंबर तक ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम और गजपति में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा नुआपाड़ा, कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।दिल्ली में उमस और गर्मी से लोग बेहाल
मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी या फुहारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर के इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। साथ ही 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। बारिश से दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में अगले कुछ दिनों तक 20 जिलों के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के 20 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश (7-11 सेंटीमीटर) होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘‘मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से, पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर-पश्चिम में उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा दक्षिण ओडिशा के तटों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।’’
पश्चिम बंगाल के इन जिलों में बारिश के आसार
दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्बा मेदनीपुर, मुर्शिदाबाद, नादिया, बीरभूम, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम जिलों में 26 सितंबर तक की अवधि के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, अलीपुरद्वार, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और कूचबिहार जिलों में 27 सितंबर तक भारी बारिश होने का अनुमान है। जबकि उप-हिमालयी जिलों दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
पश्चिम बंगाल में अगले दो से तीन दिन बारिश का अनुमान
बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण अगले दो या तीन दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 26 सितंबर तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और अगले दिन तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान है।
देश में अब तक 880.8 मिमी बारिश हुई
इस मानूसन में देश में एक जून से 23 सितंबर के बीच 880.8 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि सामान्यत: 837.7 मिमी. बारिश होती है। मौसम कार्यालय ने मंगलवार को पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने का अनुमान जताया है जिससे पूर्वी तट पर कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने आगामी सप्ताह के दौरान तटीय और उत्तर कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य, पूर्व और उत्तरपूर्व भारत में बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है।
पाकिस्तान के पास स्थित भारत का ये गांव बना सोलर विलेज, खपत से अधिक हो रहा बिजली का उत्पादन
आज का मौसम, 22 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान में कोल्ड वेव, तो पंजाब-हरियाणा में जारी कोहरे का अलर्ट
Delhi AQI Today: दिल्लीवालों को कब मिलेगी पॉल्यूशन से राहत, आज भी छाई धुंध की मोटी परत, 9 जगहों पर AQI 400 पार
Noida Fire: सेक्टर 65 में स्थित कंपनी में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटी दमकल की 15 गाड़ियां
लापरवाही.. बहराइच में टूर पर गए स्कूली बच्चे खतरनाक जंगल में फंसे, ऐसे बचाई गई जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited