गुजरात में बारिश संबंधी घटनाओं में सात की मौत, दिल्ली-राजस्थान में भारी से बारिश की चेतावनी
गुजरात में बारिश संबंधी घटनाओं में सात की मौत, दिल्ली-राजस्थान में भारी से बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार के लिए ‘येलो एलर्ट’ जारी किया है और मामूली से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अनुसार कल 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। मंगलवार को कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इनके अलावा राज्यों के मौसम के समाचार ये हैं :
जामनगर में बाढ़ में उतराकर चल पड़ी पुलिस चेक पोस्ट
जामनगर में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में पुलिस चेक पोस्ट बह गई। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चेक पोस्ट नाव की तरह बहती हुई प्रतीत हो रही है।गुजरात में बारिश संबंधी घटनाओं में सात की मौत
जरात के विभिन्न हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश का दौर जारी रहा, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और निचले इलाकों में बाढ़ आ गई।दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास
दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा। दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, सोमवार रात साढ़े 11 बजे से रात के ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजधानी के लिए आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने 16.4 मिलीमीटर, पालम में 8.6 मिमी और नजफगढ़ में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की।दिल्ली में बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिन में बारिश होने की भी संभावना है।मध्य प्रदेश के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद जलभराव
#WATCH गुजरात: भारी बारिश के बीच अहमदाबाद में जलभराव देखा गया, लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2024
वीडियो मणिनगर क्षेत्र है। pic.twitter.com/Zjri095Jeg
अजमेर के आनासागर झील का जलस्तर बढ़ा, शहर में आया सैलाब
#WATCH | Rajasthan | Due to incessant heavy rainfall in Ajmer, Ana Sagar Lake overflows causing waterlogging at several places in the city. pic.twitter.com/40iNrQTdeX
— ANI (@ANI) August 27, 2024
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने सिरोही, जालोर, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Mumbai में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में तेज बारिश होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। बता दें कि मुंबई में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते यहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
बारिश के चलते दिल्ली की आबोहवा साफ
मौसम की मौजूदा गतिविधियों के चलते दिल्ली में आबोहवा लगातार साफ बनी हुई है। इस पूरे हफ्ते दिल्ली में प्रदूषण से राहत बनी रहेगी।यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी हो सकती है। इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं। मंगलवार को गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकर नगर, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दक्षिण बिहार के कई जिलों में कुछ एक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अगले दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आइएमडी पटना के अनुसार आज रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद ,गया, भोजपुर,बक्सर और नवादा में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान बादल भी गरजने की संभावना है।दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट
दिल्ली में सोमवार को धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य स्तर से एक डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ‘येलो एलर्ट’ जारी किया है और मामूली से हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। इसके अनुसार कल 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत से 73 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई। मंगलवार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 33 एवं 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
राजस्थान में कई जगह बहुत भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। मंगलवार को कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए मौसमी तंत्र के प्रभाव से राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में आगामी एक-दो दिन भारी से अधिक भारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है। केंद्र के अनुसार इससे 27 अगस्त को दक्षिणी राजस्थान के कुछ भागों में 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
गुजरात में दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट
गुजरात के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए और वर्षाजनित घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई तथा सात अन्य लापता हो गए। सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। आईएमडी ने गुरुवार सुबह तक राज्य के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। राज्य शिक्षा विभाग ने मंगलवार को राज्य भर के प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
हिमाचल में अब तक बारिश में 25 फीसदी की कमी
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून के आगमन के बाद से अब तक बारिश में 25 प्रतिशत की कमी रही है और 584.2 मिमी औसत बारिश के मुकाबले 439.9 मिमी बारिश हुई है।
30 अगस्त तक समुद्र तट की स्थित बहुत खराब रहने के आसार
गुजरात, उत्तर महाराष्ट्र और उत्तरपूर्वी अरब सागर में 27 और 28 अगस्त को 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में 30 अगस्त तक समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने के आसार है। आईएमडी ने मछुआरों को 30 अगस्त तक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी, खासकर गुजरात और महाराष्ट्र के तटों के आसपास जाने से बचने की सलाह दी है। छोटे जहाजों और अन्वेषण और उत्पादन ऑपरेटरों को मौसम के घटनाक्रम पर नजर रखने और आवश्यक सावधानी बरतने को कहा गया है। आईएमडी ने खासकर शहरी इलाकों में बाढ़, सड़क बंद होने और जलभराव की भी चेतावनी दी है। भूस्खलन और बागवानी फसलों को नुकसान पहुंचने का भी खतरा है।
Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट संग छाया कोहरा; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited