आज का मौसम, 27 September 2024 Highlights: यूपी में आज बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट, पंजाब और हरियाणा में साफ रहेगा मौसम
आज का मौसम, 27 September 2024 Highlights: यूपी में आज बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट, पंजाब और हरियाणा में साफ रहेगा मौसम
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 27 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों हिस्सों में आज बारिश के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा और इनकी राजधानी चंडीगढ़ तीनों जगहों पर आज मौसम साफ रहने के आसार हैं।
कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कर्नाटक के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बीदर, गुलबर्गा, बीजापुर, यादगीर, उत्तर कन्नड़ और उडुपी में भारी बारिश होगी। जिससे शहर के तापमान में कमी भी आई है।
नासिक में रेड अलर्ट
महाराष्ट्र के नासिक में मौसम विभाग ने अति बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शहर में तेज बारिश होगी। लोगों को घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।महाराष्ट्र के इन 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत 7 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान नंदुरबार, धुले, पालघर, ठाणे, रायगढ़, मुंबई और पुणे में बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी में इन जिलों में बिजली गिरने की आशंका
उत्तर प्रदेश में आज गोरखपुर, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, संत कबीर नगर, नगर, बांदा, सिद्धार्थ, संतरविदास नगर, बलिया, देवरिया, कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज,अयोध्या, अम्बेडकर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बरेली, जौनपुर, गाजीपुर, आज़मगढ़, मऊ, पीलीभीत और शाहजहांपुर में बादल गरजने और बारिश होने की संभावना है।उत्तराखंड में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 28 सितंबर को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जिसके बाद 29 सितंबर को गरज-चमक की संभावना जताी गई है। वहीं 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 28 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। वहीं 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
यूपी में बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी यूपी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट और पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। दोनों हिस्सों में आज बारिश के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी भी हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
पंजाब और हरियाणा में आज मौसम साफ
पंजाब और हरियाणा और इनकी राजधानी चंडीगढ़ तीनों जगहों पर आज मौसम साफ रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यहां बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की है। IMD के अनुसार पंजाब में 27 सितंबर से 23 अक्टूबर तक आसमान साफ रहने का अनुमानहै। इस दौरान किसी भी तरह की बारिश की होने की संभावना नहीं है। वहीं हरियाणा और चंडीगढ़ में भी ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हो गया। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के कुछ जिलों में शुक्रवार तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने की और उसके बाद चार दिनों तक छिटपुट से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। दार्जीलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार जिलों में एक-दो स्थानों पर शुक्रवार की सुबह तक बहुत भारी बारिश से मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited