कश्मीर में तापमान ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड, दिल्ली में कल बारिश...हरिद्वार में सताएगी धूप
मानसून अपडेट्स
कश्मीर में तापमान ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड। दिल्ली समेत फरीदाबाद और गुरुग्राम में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जहां दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अलर्ट है, वहीं गुरुग्राम-फरीदाबाद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अलर्ट के अनुसार, यूपी के 13, राजस्थान के 14 और महाराष्ट्र के 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। कोल्हापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इस अलावा जानें अपने शहर के मौसम के हाल -
कश्मीर में भीषण गर्मी के कारण स्कूल बंद
कश्मीर में हालात और बदतर होते जा रहे हैं। बारिश के इंतजार के बीच हीटवेव जैसी स्थिति है, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। लिहाजा, कश्मीर में अधिकारियों ने 29 और 30 जुलाई को प्राथमिक कक्षाओं तक के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबरकश्मीर में तापमान ने तोड़ा 25 साल का रिकॉर्ड
कश्मीर में हालात और बदतर होते जा रहे हैं। बारिश के इंतजार के बीच हीटवेव जैसी स्थिति है। यहां गर्मी ने 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।दिल्ली में कल बारिश का अलर्ट
दिल्ली में सोमवार को बारिश का अलर्ट है। हालांकि, रविवार को दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन बारिश का मुंह नहीं देखने को मिलालगातार बारिश के चलते किन्नौर के ग्याबुंग नाले में आई बाढ़
हिमाचल प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में खराब मौसम और बारिश के कारण ग्याबुंग नाले में अचानक बाढ़ आ गई है। दरअसल, किन्नौर जिले में लगातार बारिश हो रही है। इसका असर यहां मौजूद ग्याबुंग नाले पर भी देखने को मिला। अचानक जलस्तर बढ़ने से नाले में बाढ़ आ गई। आसपास मौजूद लोगों ने ग्याबुंग नाले में आई बाढ़ का वीडियो बना लिया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नाले में आई बाढ़ तेज गति के साथ मलबे को बहाकर ले जा रही है। इस बीच अधिकारियों ने चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने लोगों को उफनते नाले से दूर रहने की हिदायत दी है। साथ ही नाले से सटे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।गढ़चिरौली में तेज बहाव में बिगड़े हालात
महाराष्ट्र में बाढ़ से NDRF के हौसले पस्त, गढ़चिरौली में तेज बहाव में बिगड़े हालात; कंधे पर नाव उठाकर ले गए जवान, पढ़ें पूरी खबरदिल्ली में बरसेगा मॉनसून
दिल्ली में गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। यहां 28 जून के बाद हल्की बारिश ही दर्ज की गई है। लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं विभाग के अनुसार अगस्त माह में भी दिल्ली में अच्छी बारिश के आसार हैं। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी, क्या आज बारिश होगी, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटराजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक अच्छी बारिश हो सकती है। विभाग ने कुछ जिलों को छोड़कर पूरे जिले में आज 28 जुलाई को भारी बारिश के आसार जताए हैं।बिहार के 19 जिलों में बारिश के आसार
Bihar Weather: बिहार में फिर से मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। मौसम विभगा ने लगातार तीन दिनों तक बारिश होने के आसार जताए हैं। विभाग के अनुसार 28 जुलाई से 31 जुलाई का बिहार में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं। आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी, क्या आज बारिश होगी, आज का मौसम कैसा रहेगा बारिश होगी या तूफान आएगा? इन सभी मौसम से जुड़े प्रश्नो का आंसर के लिए देखें पल पल का अपडेटमुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कई दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण मुंबई की कई सड़कें जलमग्न हो गई है। भारी बारिश और जलजमाव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित है।
गुजरात में मौसम का हाल
गुजरात में पिछले कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं भारी बारिश का अलर्ट है तो कहीं बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है। विभाग के अनुसार, गुजरात के अरावली,महिसागर, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, घोड़ा,, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड, डांग, साबरकांथा, गांधीनगर, अहमदाबाद, भावनगर और अमरेली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के बिजनौर, बहराइच, श्रावस्ती, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, प्रयागराज, चंदौरी और बलरामपुर और आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।बिहार में जारी येलो अलर्ट
बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरनगर, वैशाली, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, भागलपुर, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने इस बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
दिल्ली में बारिश की संभावना
दिल्ली के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई हिस्सों में बूंदाबांदी की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बरसेंगे मेघ
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, झांसी, चित्रकूट, बादा, फिरोजाबाद, मथुरा और आगरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में बारिश होने से शहर के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
कोल्हापुर में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति
#WATCH कोल्हापुर,महाराष्ट्र: भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। वीडियो वीनस कॉर्नर इलाके से है।(27.07) pic.twitter.com/gxKdd3a5WO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2024
गुरुग्राम-फरीदाबाद में बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा राज्य के गुरुग्राम, फरीदाबाद में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों ही एनसीआर क्षेत्र का हिस्सा हैं।
महाराष्ट्र में जारी बारिश का सिलसिला
महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, नागपुर, जलगांव, औरंगाबाद, ठाणे, पुणे, मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में आज कहां-कहां होगी बारिश
डूंगरपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, कोटा, झालावाड़, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, करौली, जयपुर, झुंझुनू और सीकर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में से बारां और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट है और शेष राजस्थान में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ में भारी बारिश का और कुछ में बिजली गिरने की आशंका है।
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited