आज का मौसम, 29 September 2024 Highlight: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदियों में उफान, दिल्ली में थमी बरसात
आज का मौसम, 29 September 2024 Highlight: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदियों में उफान, दिल्ली में थमी बरसात
Aaj Barish Hogi ki Nhi (आज का मौसम ) 29 September 2024, Aaj ka Mausam kaisa Rahega: दिल्ली में आज बारिश की संभावना नही है। हालांकि आसमान में बादल जरूर छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में औसत से अधिक बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। राहत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ नगर, बदायूं, बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, गोंडा और कुशीनगर सहित जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रही हैं।
मध्य प्रदेश में दो दिन का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में आने वाले दो दिन यानी 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में वज्रपात की आशंका है। साथ ही कुछ जिलों में हल्की बारिश का भी संभावना है।
राजस्थान में कल बारिश होने की कोई संभावना नहीं
मौसम विभाग ने राजस्थान को ग्रीन जोन में रखा है। इसका अर्थ ये है कि प्रदेश के किसी भी जिले में भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। मानो अब मानसून की विदाई हो रही है। बारिश का दौर थमने लगा है।
बिहार में कल हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बिहार के 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में वज्रपात की आशंका जताई है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। बारिश से लोगों को राहत मिलने की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहा मौसम?
दिल्ली एनसीआर में 29 सितंबर को दिन भर बादल छाए रहे। इससे पहले आईएमडी ने दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई थी।बिहार के कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट
बिहार में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश होने की वजह से कई जगहों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात के अलर्ट जारी किए हैं।राजस्थान के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज 14 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में रविवार को गरज-चमक के आसार हैं तो वहीं पश्चिमी राजस्थान का मौसम आज साफ रहेगा। 4 अक्टूबर तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है।महाराष्ट्र में आज इन जिलों में बारिश के आसार
महाराष्ट्र में बीते दिनों कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली। लेकिन मॉनसून की रफ्तार कम होने के साथ ही बारिश में भी कमी आ रही है। महाराष्ट्र में आज कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार औरंगाबाद, चिंचवाड़, कोल्हापुर, मुंबई, पुणे, नासिक, शोलापुर सहित कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश में जारी बारिश का सिलसिला
मध्य प्रदेश में बीते शुक्रवार को करीब 20 जिलों में बारिश दर्ज हुई। एमपी में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है। आज भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल, इंदौर, रीवा, सतना, दतिया, दमोह,गाडरवाड़ा, गुना, चित्रकूट,छिंदवाड़ा, ग्वालियर समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने बिहार के कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है और राज्य के विभिन्न भागों में अचानक हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ आने की चेतावनी दी है। आईएमडी द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, जहानाबाद, मधुबनी और भोजपुर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है। विभाग ने कहा, “इन जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम स्तर की बाढ़ आने का खतरा है।”Delhi Weather Forecast Today: दिल्ली में थमी बरसात
दिल्ली में आज बारिश की संभावना नही है। हालांकि आसमान में बादल जरूर छाए रह सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहने के आसार हैं। 30 सितंबर से 4 अक्टूबर के दौरान मौसम ज्यादातर साफ ही रहेगा। इस बीच बारिश का कोई अनुमान नहीं है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रह सकता है।
राजस्थान में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 29 सितंबर को कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी कुछेक स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश का अनुमान है। मौसम कार्यालय ने कहा कि 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल बसरने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश से आफत
हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण कुल 27 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कहीं कहीं बारिश हुई। इसी के साथ नैना देवी में सबसे अधिक 84.2 मिमी बारिश हुई। इसके बाद रायपुर मैदान में 51.2 मिमी, ओलिंडा में 28.6 मिमी और ऊना में 23.4 मिमी में बारिश हुई। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार कांगड़ा में सबसे अधिक 10 सड़कों पर यातायात अवरुद्ध है जबकि मंडी और सिरमौर में सात-सात, कुल्लू में दो और शिमला जिले में एक सड़क पर यातायात अवरुद्ध है। केंद्र ने बताया कि राज्य में बारिश के कारण 131 बिजली आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हैं।
यूपी में थमने की ओर है बारिश का सिलसिला
उत्तर प्रदेश में आज बारिश की संभावना नहीं है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, यूपी में गत 24 घंटे के दौरान 27.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के 75 जिलों में से 55 में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई। गोंडा, गोरखपुर, बलरामपुर ऐसे जिले हैं, जहां 24 घंटे की अवधि में 150 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अधिकारियों के मुताबिक गत 24 घंटे की अवधि में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हुई। फतेहपुर में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गाजीपुर में दो लोगों की मौत हुई। राहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट और अयोध्या में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद नदियों में उफान
उत्तर प्रदेश में औसत से अधिक बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई जिलों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। राहत विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ नगर, बदायूं, बलिया, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, गोंडा और कुशीनगर सहित जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर या उसके करीब बह रही हैं। विभाग ने बताया कि ये जिले या तो राज्य के तराई क्षेत्र में आते हैं या निचले हिमालयी क्षेत्र के जलग्रहण क्षेत्र में हैं जिसकी वजह से नेपाल और उत्तराखंड में बारिश के असर यहां होता है। जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए राहत विभाग के साथ-साथ जिले में स्थानीय प्रशासन अलर्ट पर है।
आज का मौसम, 23 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में शून्य के नीचे पहुंचा पारा, दिल्ली-यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited