बारिश के बाद भीषण उमस से यूपी बेहाल, उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
बारिश के बाद भीषण उमस से यूपी बेहाल
उत्तर प्रदेश में उमस लोगों को बेहाल कर रही है। आईएमडी के अलर्ट के बाद भी बारिश गच्चा दे रही है।कोयंबटूर में भूस्खलन और दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत
तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में मंगलवार को बारिश के कारण भूस्खलन और दीवार ढहने की घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या 93 पहुंची
वायनाड भूस्खलन में मृतकों की संख्या 93 पहुंच चुकी है। अभी कई लोग और छात्र लापता हैं। भीषण त्रासदी के बीच केरल में दो दिन का शोक घोषित किया गया है।राजस्थान के 19 जिलों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून का दौर जा रही है। यहां कई इलाकों में बारिश के कारण रास्ते जलमग्न हो गए हैं तो कहीं-कहीं लोगों को बारिश का इंतजार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में 17 जिलो में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इसके साथ ही जयपुर और बाड़मेर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोट, अजमेर और उदयपुर सहित 19 जिलों में भारिश होने की संभावना है।आज यूपी में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवर्ती हवा का दवाब बन रहा है। वहीं ट्रफ लाइन भी अपनी मूल स्थित में वापस आ रहा है। जिससे मंगर ऐसे में यूपी में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है। ऐसे में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं इस दौरान तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश होने केआसार हैं।गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी से बहुत भारी बारिश
राजस्थान के इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार
केरल में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी
हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कांगड़ा, उना और सिरमौर शामिल है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश की बौछार होने की संभावना है।
बिहार में कब होगी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।भारी बारिश के कारण केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन
महाराष्ट्र में बारिश का येलो अलर्ट
कोल्हापुर और मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इन जिलों में पालघर, नासिक, रायगढ़, ठाणे, पुणे, रतनागिरी, नंदुरबार, धुले, जलगांव, सतारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, वर्धा, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में आज भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के कई पहाड़ी क्षेत्रों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और देहरादून में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी। इसके अलावा अन्य जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में झमाझम बरसेंगे मेघ
राजस्थान में मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और झालावाड़ शामिल है। भारी बारिश से यहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में रिमझिम-रिमझिम बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के कई हल्की बारिश की संभावना है। फोरकास्ट के अनुसार, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, कानपुर नगर, कानपुर, देहात, उन्नाव,हमीरपुर, झांसी, महोबा, जालौन, बांदा, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर,आजमगढ़, वाराणसी और भदोही में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इसके अलावा शहर में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती है।
मध्य प्रदेश में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। एमपी के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रुक-रुक कर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, रतलाम, उज्जैन, बैतूल और रायसेन में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
कोल्हापुर में भारी बारिश के कारण शिवाजी पुल और सर्विसे रोड़ पर बाढ़ का पानी
#WATCH कोल्हापुर, महाराष्ट्र: पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग के शिवाजी पुल और सर्विस रोड पर बाढ़ के पानी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। (29.07) pic.twitter.com/PZqMyasfHc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited