आज का मौसम, 03 December 2024 IMD Winter Weather Forecast Highlight: दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का कहर, तमिलनाड-केरल में भारी बारिश का रेड अलर्ट; जानें मौसम का हाल


यूपी के 15 जिलों में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट
यूपी में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बिजनौर और लखीमपुर खिरी सहित 15 जिलों में कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है।झारखंड में अगले 5 दिनों तक छाया रहेगा कोहरा
झारखंड के मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 8 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने के आसार हैं। झारखंड के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। लोगों को दिन के समय में भी सर्दी का एहसास हो रहा है।दिल्ली-NCR में सामान्य से कम पड़ेगी सर्दी
पूरे दिल्ली एनसीआर को कड़ाके की सर्दी का इंतजार है। दिसंबर माह के तीन दिन बीत गए हैं, लेकिन, अभी भी लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल दिल्ली सहित उत्तर भारत में कम सर्दी पड़ सकती है। विभाग के अनुसार इस साल दिसंबर से लेकर फरवरी तक देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार ला नीना के न होने से इस साल कम सर्दी पड़ने के आसार हैं।बारिश से तमिलनाडु के कई जिले जलमग्न
तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश से प्रभावित कई जिले बाढ़ की समस्या, बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़कों और आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे हैं। तमिलनाडु सरकार के अनुमान के अनुसार, चक्रवात ‘फेंगल’ से 14 जिलों में भीषण तबाही मची है। सड़कों, बिजली की लाइन को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है और चक्रवात के कारण भारी बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है। अचानक आई बाढ़ से न केवल विशाल क्षेत्र जलमग्न हो गए, बल्कि इससे आबादी भी विस्थापित हुई और बुनियादी ढांचे को भी गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा।इस दिन से बदलेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज सुबह कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा देखने को मिला। राजधानी में अभी ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही है। इस समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक बने हुए हैं। 8 दिसंबर के बाद तापमान में गिरावट होने के आसार हैकर्नाटक के मंगलुरु शहर में आज सुबह भारी बारिश की गई दर्ज
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ताजा बर्फबारी हुई
बिहार में आज शुष्क रहेगा मौसम
बिहार में आज सुबह कई जगहों पर कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान मधुबनी में 30.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पटना में अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।आगरा में छाई कोहरे की परत, देखें ताजमहल का नजारा
दिल्ली में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
दिल्ली में अभी तक कड़ाके की ठंड की शुरुआत नहीं हुई है। दोपहर में तेज धूप खिली हुई है। ऐसे में दिल्ली के निवासी कड़ाके की ठंड पड़ने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो 15 दिसंबर के बाद दिल्ली में कड़ाके की कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत होगी।आंध्र प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट
आंध्र प्रदेश के 5 जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अनंतपुरामु, श्रीसत्यसाईं, अन्नमय्या, चित्तूर और एसपीएसआर नेल्लोर शामिल हैं। इसके अलावा कई जिले ऐसे भी हैं जहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
तमिलनाडु में भारी बारिश का येलो अलर्ट
तमिलनाडु में फेंगल तूफान ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। इस दौरान मौसम विभाग नेतेनकासी, विरुधुनगर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम, धर्मपुरी, कृष्णागिरी, और तिरुप्पत्तुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक में भारी बारिश
मौसम विभाग ने कर्नाटक के कोडागु में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट और शिमोगा, उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिकमगलूर, मैसूर, चामराजनगर जिले में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही हसन, मांड्या और रामनगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
केरल में फेंगल तूफान
फेंगल तूफान का असर तमिलनाडु के साथ कई अन्य राज्यों पर देखने को मिल रहा है। इसमें से केरल राज्य भी शामिल है। मौसम विभाग ने आज केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरममें अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि पलक्कड़, त्रिशूर, एर्नाकुलम और इडुक्की में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच कोट्टायम, अलाप्पुझा, पथनमथिट्टा, कोल्लम, तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
फेंगल तूफान के कारण तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज नीलगिरी और कोयंबटूर में रेड अलर्ट और थेनी, डिंडीगुल , तिरुप्पुर और इरोड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ग्रेटर नोएडा में पूरा करिए अपने घर का सपना, SKA ESTATE अफोर्डेबल प्राइस में दे रहे 3 BHK-4 BHK फ्लैट; मिलेगी लग्जरी लाइफ
मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा, कुएं में डूबने से 8 लोगों की मौत; मूर्ति विसर्जित करने के लिए साफ कर रहे थे कुआं
भारत ने अमेरिका के लिए रेड कारपेट बिछाया, हमें बदले में मिला टैरिफ; स्टारलिंक पर राघव चड्डा ने केंद्र से पूछे तीखे सवाल
झारखंड के पलामू में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार
आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक; जानें क्या है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited