दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना, यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास; जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना
दिल्ली में सुबह के समय कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गति बढ़ जाएगी, जो अपराह्न में 12 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी।दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से सर्दी बढ़ी, अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में बृहस्पतिवार की शाम ठंडी हवाएं चलीं और कोहरे की मोटी चादर छाई रही जिससे दृश्यता कम हो गई और सर्दी बढ़ गई। राजधानी में इस मौसम का अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस सर्दी के मौसम का अब तक का सबसे कम अधिकतम तापमान है।यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों सुबह शाम ठंड का एहसास होने लगा है। खासकर, ग्रामीण इलाकों में ठंड का ज्यादा असर देखा जा रहा है। सुबह हल्की स्वेटर इत्यादि पहनने की जरूरत महसूस हो रही है।दिल्ली में कब आएगी ठंड
दिल्ली में बुधवार को मौसम में बदलाव हो गया है। यहां तापमान के साथ कोहरा भी बढ़ने लगा है। बदलते इस मौसम को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में राजधानी में कड़ाके की ठंड की शरुआत होगी।तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, शिवगंगई, मदुरै, थेनी, पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टिनम आदि शामिल है। विभाग के अनुसार यहां दिन में कई बार रुक-रुककर झमाझम बारिश होगी।कोहरे के आगोश में समाया ताजमहल, दीदार करने पहुंचे पर्यटक परेशान
अमृतसर के हरिमन्दिर साहिब(स्वर्ण मंदिर) में कोहरे की परत
#WATCH अमृतसर, पंजाब: श्री हरिमन्दिर साहिब(स्वर्ण मंदिर) में कोहरे की परत देखने को मिली। pic.twitter.com/eWo4VuBbZU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2024
तमिलनाडु के दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दो जिलों त्रिशूर और पलक्कड़ में भारी बारिश की येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।राजस्थान के कई जिलों में कोहरे का कहर
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा। इससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ेगा। यहां हवा में 60 से 95 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई है।राजस्थान में मौसम का मिजाज बदला
राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन कुछ शहरों में अभी भी गर्मी का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, अजमेर, चित्तौड़गढ़, सीकर और कोटा जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है।दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसके साथ साथ तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली एनसीआर में धुंध की मोटी चादर भी देखने को मिल रही है। यही कारण है कि जो लोग गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं वो अपने हेडलाइट्स को ऑन किए हुए हैं और विजिबिलिटी भी कम है ऐसे में बेहद सावधानी के साथ ड्राइव कर रहे हैं।प्रयागराज में मौसम ने ली करवट
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौसम ने करवट ली है। यहां के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी ने बताया कि प्रयागराज में ठंड के साथ-साथ कोहरे का असर दिख सकता है।झारखंड में बदला मौसम का रुख
झारखंड में मौसम का मिजाज बदल चुका है। सुबह और शाम के तापमान में काफी अंतर देखा जा रहा है, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है।दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में बीते दिन मौसम में बड़ा बदलाव दिखा। दिल्ली एनसीआर कल यानी कि बुधवार को ज्यादातर हिस्सों में कोहरा छाया रहा। कोहरा की वजह से कई जगहों पर कम दृश्यता की भी समस्या नजर आई।यूपी में कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बीते दिन कोहरे का असर देखा गया। नोए़डा जैसे शहर कोहरे की चपेट में रहा और इसका असर गाड़ियों की रफ्तार पर पड़ा। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई शहरों में कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है।बिहार में सर्दी की एंट्री
बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई। इसके साथ ही सर्दी की एंट्री भी हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि बिहार में जल्द ही सर्दी पड़ने वाली है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited