","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119104535","datePublished":"2025-03-17T11:55:43+05:30","dateModified":"2025-03-17T11:55:43+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"दिल्ली में आज सुबह 16.8 डिग्री तापमान दर्ज","articleBody":"दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा। उसने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119104512","datePublished":"2025-03-17T11:54:57+05:30","dateModified":"2025-03-17T11:54:58+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"इन जगहों पर हीटवेव का अलर्ट","articleBody":"","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119099957","datePublished":"2025-03-17T10:15:28+05:30","dateModified":"2025-03-17T10:15:28+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"यूपी में आज साफ रहेगा मौसम","articleBody":"उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मंगलवार को यूपी में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119097086","datePublished":"2025-03-17T08:35:08+05:30","dateModified":"2025-03-17T08:35:08+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"झारखंड में 19 मार्च से बदलेगा मौसम","articleBody":" झारखंड में गर्मी का प्रकोप अभी से पड़ने लगा है। रविवार को सात जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, प्रदेश में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के कारण तापमान में 19 मार्च से गिरावट आ सकती है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘मौसम में बदलाव 19 मार्च से देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 21 और 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।\" ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119094314","datePublished":"2025-03-17T06:45:56+05:30","dateModified":"2025-03-17T06:45:56+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"ओडिशा में दो दिन लू का अलर्ट जारी","articleBody":" ओडिशा के बड़े क्षेत्रों, खासकर पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को लू जैसे हालात रहे, जहां बौध शहर में सबसे अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार ओडिशा के बौध सहित कम से कम सात स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना जताते हुए सोमवार के लिए झारसुगुडा, संबलपुर और कालाहांडी के लिए ‘रेड वॉर्निंग’ जारी की है। उसने सुंदरगढ़, सोनपुर, कालाहांडी, बौध और बोलनगीर जिलों के लिए ‘ऑरेंज वॉर्निंग’ और क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल और मयूरभंज जिलों के लिए ‘येलो वार्निंग’ जारी की है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119094309","datePublished":"2025-03-17T06:45:47+05:30","dateModified":"2025-03-17T06:45:47+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट","articleBody":" पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के गांगेय क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट हो सकती है। है। विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के शेष जिलों में मंगलवार तक दिन के दौरान गर्मी रहेगी। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के सभी जिलों में 20 मार्च से हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119094305","datePublished":"2025-03-17T06:45:36+05:30","dateModified":"2025-03-17T06:45:36+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"हिमाचल के कई जगहों पर हुई बारिश-बर्फबारी","articleBody":" हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को छोड़कर शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य के कुछ इलाकों में शनिवार शाम से हिमपात हो रहा है। विभाग ने बताया कि मनाली के कोठी में 27.5 सेंटीमीटर, शिमला के खदराला में पांच सेमी, किन्नौर के कल्पा में चार सेमी और सांगला में 3.4 सेमी हिमपात हुआ, जबकि लाहौल और स्पीति के गोंडला में 15 सेमी, कुकुमसेरी में 4.8 सेमी और केलांग में चार सेमी हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने कहा कि शिमला, कांगड़ा, सुंदरनगर और कुल्लू के भुंतर में बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में 17 से 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119094301","datePublished":"2025-03-17T06:45:23+05:30","dateModified":"2025-03-17T06:45:23+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}},{"@type":"BlogPosting","headline":"दिल्ली में आज भी चलेंगी तेज हवाएं","articleBody":" भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। आईएमडी के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। ","mainEntityOfPage":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291","url":"https://www.timesnowhindi.com/cities/aaj-ka-mausam-17-march-2025-live-imd-weather-forecast-update-today-aaj-ka-mausam-kaisa-rahega-imd-rain-forecast-mausam-vibhag-ka-samachar-liveblog-119094291#sb_119094298","datePublished":"2025-03-17T06:45:13+05:30","dateModified":"2025-03-17T06:45:13+05:30","author":{"@type":"Person","name":"Pooja Kumari","Sameas":"https://www.timesnowhindi.com/author/pooja-kumari-479262874"},"image":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/thumb/msid-119094291,thumbsize-47892,width-1280,height-720,resizemode-75/119094291.jpg","height":720,"width":1280},"publisher":{"@type":"NewsMediaOrganization","name":"Times Now Navbharat","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://static.tnnbt.in/photo/msid-94319133/94319133.jpg","width":600,"height":60}}}]}
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, हिमाचल में बारिश के आसार, झारखंड समेत देश के इन हिस्सों में बढ़ रहा गर्मी का सितम, लू का भी अलर्ट
Khabar: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने वाला है। वहीं हिमाचल में आज बारिश होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू चलने की संभावना जताई है। ओडिशा में भी दो दिन लू का अलर्ट है। इसके अलावा झारखंड के लोग भी गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। यहां 19 मार्च से मौसम में बदलाव होने की संभावना है। देश के अन्य राज्यों में आज मौसम का हाल इस प्रकार है:
Mar 17, 2025 | 04:13 PM IST
नोएडा में मौसम का हाल
नोएडा में तेज हवाओं के चलने से मौसम हुआ सुहावना। ठंडी हवाओं के कारण धूप और गर्मी बढ़ती गर्मी पर रोक लग गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी नोएडा का मौसम सुहावना बना रहेगा।
Mar 17, 2025 | 03:08 PM IST
दिल्ली में कल भी चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग ने दिल्ली में आज तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया था। दिल्ली में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे तीखी धूप की गर्मी कम महसूस हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में कल भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा और तेज हवाएं चलेंगी।
Mar 17, 2025 | 12:55 PM IST
केरल में जारी येलो अलर्ट
केरल में बीते कई दिनों से बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम विभाग ने बीते दिनों की तरह आज भी केरल के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश और हवाओं से प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है।
Mar 17, 2025 | 11:55 AM IST
दिल्ली में आज 99 दर्ज हुआ एक्यूआई
दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार तीसरे दिन ‘संतोषजनक’ रही। यहां का एक्यूआई 99 दर्ज किया गया। दिल्ली में शनिवार को पिछले तीन वर्ष में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच किसी भी दिन की तुलना में सबसे स्वच्छ वायु गुणवत्ता रही। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच के ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
Mar 17, 2025 | 11:54 AM IST
दिल्ली में आज सुबह 16.8 डिग्री तापमान दर्ज
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा। उसने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Mar 17, 2025 | 10:15 AM IST
इन जगहों पर हीटवेव का अलर्ट
Mar 17, 2025 | 08:35 AM IST
यूपी में आज साफ रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मंगलवार को यूपी में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
Mar 17, 2025 | 06:45 AM IST
झारखंड में 19 मार्च से बदलेगा मौसम
झारखंड में गर्मी का प्रकोप अभी से पड़ने लगा है। रविवार को सात जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, प्रदेश में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के कारण तापमान में 19 मार्च से गिरावट आ सकती है। रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘मौसम में बदलाव 19 मार्च से देखने को मिलेगा। बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 21 और 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।"
Mar 17, 2025 | 06:45 AM IST
ओडिशा में दो दिन लू का अलर्ट जारी
ओडिशा के बड़े क्षेत्रों, खासकर पश्चिमी क्षेत्र में रविवार को लू जैसे हालात रहे, जहां बौध शहर में सबसे अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार ओडिशा के बौध सहित कम से कम सात स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लू चलने की संभावना जताते हुए सोमवार के लिए झारसुगुडा, संबलपुर और कालाहांडी के लिए ‘रेड वॉर्निंग’ जारी की है। उसने सुंदरगढ़, सोनपुर, कालाहांडी, बौध और बोलनगीर जिलों के लिए ‘ऑरेंज वॉर्निंग’ और क्योंझर, अंगुल, ढेंकनाल और मयूरभंज जिलों के लिए ‘येलो वार्निंग’ जारी की है।
Mar 17, 2025 | 06:45 AM IST
बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के गांगेय क्षेत्र में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट हो सकती है। है। विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के शेष जिलों में मंगलवार तक दिन के दौरान गर्मी रहेगी। पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के सभी जिलों में 20 मार्च से हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
Mar 17, 2025 | 06:45 AM IST
हिमाचल के कई जगहों पर हुई बारिश-बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर हिमपात हुआ जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को छोड़कर शुक्रवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा। राज्य के कुछ इलाकों में शनिवार शाम से हिमपात हो रहा है। विभाग ने बताया कि मनाली के कोठी में 27.5 सेंटीमीटर, शिमला के खदराला में पांच सेमी, किन्नौर के कल्पा में चार सेमी और सांगला में 3.4 सेमी हिमपात हुआ, जबकि लाहौल और स्पीति के गोंडला में 15 सेमी, कुकुमसेरी में 4.8 सेमी और केलांग में चार सेमी हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने कहा कि शिमला, कांगड़ा, सुंदरनगर और कुल्लू के भुंतर में बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में 17 से 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है।
Mar 17, 2025 | 06:45 AM IST
दिल्ली में आज भी चलेंगी तेज हवाएं
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। आईएमडी के मुताबिक, शहर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।