यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर


दिल्ली में आज सुबह 16.7 डिग्री रहा पारा
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 0.6 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है। राजधानी में सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत रहा।तेलंगाना में आंधी और ओले गिरने का अलर्ट
तेलंगाना के कई जिलों के लिए शुक्रवार को ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई। आईएमडी ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे से 24 मार्च सुबह 8.30 बजे के बीच तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी तरह की जान-माल की हानि को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।तमिलनाडु के थूथुकुडी में कल रात कई जगहों पर गरज और बिजली के साथ हुई भारी बारिश
राजस्थान में भी बारिश के आसार
राजस्थान में भी आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम में यह बदलाव एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देखने को मिल रहा है।
तमिलनाडु के थूथुकुडी के कुछ हिस्सों में हुई बारिश
झारखंड में ओले गिरने का अलर्ट
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कई हिस्सों में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने गर्मी से राहत दिलाई है। लेकिन किसानों की फसल पर मौसम का कहर भारी पड़ा है। झारखंड में रांची, गुमला, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
बिहार में भी बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने बिहार में 22 मार्च को 7 शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका है। आईएमडी ने गया, औरंगाबाद और नवादा जिले के अलग-अलग हिस्सों पर आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने का अनुमान जताया है।
यूपी में आज गरज-चमक के साथ होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में आज पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। जिसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। साथ ही कई जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। आईएमडी ने फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, मऊ, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, अमेठी, सुलतानपुर, कानपुर नगर, रायबरेली, जालौन, उरई, हमीरपुर, महोबा समेत यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट है।
दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। साथ ही धूप की तल्खी से तापमान भी ऊपर चढ़ रहा है। यहां सुबह और रात के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। लेकिन दिन में धूप से गर्मी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में आसमान साफ रहने वाला है। 26 मार्च तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। इस दौरान चटख धूप निकलेगी और हवाएं भी मंद ही रहेंगी। साथ ही अधिकतम तापमान भी 33 से 37 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है।
पश्चिम बंगाल में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और अनुकूल हवा के रुख के कारण पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में शनिवार तक आंधी और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि झाड़ग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व बर्धमान, हुगली और हावड़ा जिले के एक या दो स्थानों पर शुक्रवार को तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि नदिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पूर्वी बर्धमान और उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों में शनिवार को तेज हवा, बिजली और हल्की से मध्यम बारिश के साथ तूफान आने की आशंका है।
मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'
Blue Drum Video: नीले ड्रम का खौफ,बिक्री में कमी, लोग डर रहे है कि 'मेरठ वाला कांड' ना हो जाए!
जयपुर से चेन्नई जा रही थी फ्लाइट, लैंडिंग से ठीक पहले फटा टायर, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली-यूपी में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; यहां देखें वेदर अपडेट्स
पटना और बख्तियारपुर से मोकामा का सफर हुआ आसान, ग्रीनफील्ड फोरलेन हाइवे से वाहनों की आवाजाही शुरू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited