देश में कहीं आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट, कहीं आसमान से बरस रही आग, जानें अपने शहर के मौसम का हाल


अगले सप्ताह इस दिन दिल्ली का बदलेगा मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम बदलने को तैयार है। यहां 27, 28 और 29 मार्च को तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। बता जा रहा है कि यह हवाएं दिन के दौरान चलेंगी। हवाओं के चलने से मौसम सुहावना हो सकता है।तेलंगाना में अगले दो दिन ऑरेंज अलर्ट
तेलंगाना में अगले दो दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने उत्तरी तेलंगाना जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कुमुराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जंगाओं जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है।तमिलनाडु: विरुधुनगर जिले के करियापट्टी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हुई।
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में आज सुबह हुई बारिश
तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने तमिलनाडु में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने बताया कि अगले दो दिनों में तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के शुष्क मौसम के बाद 27 मार्च से बारिश फिर शुरू होने की उम्मीद है और इसके अगले दिन तक जारी रहने की संभावना है। चेन्नई में भी रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, सुपौल, अररिया, सहरसा, किशनगंज, जमुई, मुंगेर और बांका शामिल हैं। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया गया है।किशनगंज में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट
राजस्थान में बढ़ेगा पारा
राजस्थान में आने वाले 4 से 5 दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार आगामी 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ने के आसार हैं। वहीं 23 से 24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।
बिहार में आज गरज-चमक के साथ बारिश
बिहार में आज पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बिजली गिरने और बादल गरजने की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं पर हल्की बारिश का भी अनुमान है।
यूपी में आज मौसम शुष्क रहेगा
उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। मौसम विभाग ने 28 मार्च तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है।
तेलगांना में आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट
आईएमडी ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए शुक्रवार को ‘ऑरेंज’ और ‘येलो’ अलर्ट जारी किए, जिसके तहत वहां 24 मार्च की सुबह तक आंधी, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई। आईएमडी ने शुक्रवार शाम 5.30 बजे से 24 मार्च सुबह 8.30 बजे के बीच तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया।
दिल्ली में आज भी साफ रहेगा मौसम
दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.6 डिग्री कम है। पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 58 प्रतिशत से 30 प्रतिशत के बीच रहा। आईएमडी ने रविवार को आसमान साफ रहने तथा अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान व्यक्त किया है।
आज का मौसम, 2 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में तीखी धूप, एमपी और राजस्थान में बारिश के आसार, इन राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट
चैती छठ को लेकर पटना में बदली गई यातायात व्यवस्था, जानिए किन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
पटना से बाबा धाम जाना होगा आसान, देवघर से सीधी कनेक्टिविटी देगी ये नई रेलवे लाइन
महंगा हुआ सफर... NHAI ने हाइवे और एक्सप्रेसवे पर बढ़ाया टोल टैक्स, जानें नए रेट
इस मशहूर हिल स्टेशन पर बनेगा एशिया का सबसे लंबा Ropeway, जाम मुक्त होगा शहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited