देश में कहीं गर्मी दिखा रही तेवर, कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कैसा है मौसम का हाल


हिमाचल प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
पहाड़ी इलाकों में अभी भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यहां पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आने वाले 2 से 4 दिनों में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
गाजियाबाद में कल का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, कल गाजियाबाद का मौसम शुष्क बना रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहने के साथ तापमान में आज की तुलना में एक से 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में कल अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है।2 डिग्री बढ़ा दिल्ली का तापमान
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़कर 36 डिग्री पहुंच चुका है। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया था। दिन प्रतिदिन तापमान 2 डिग्री तक बढ़ रहा है।यूपी के इन जिलों में बूंदाबांदी की संभावना
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, वाराणसी, बलिया, मऊ, गाजीपुर और देवरिया में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।बिहार में साफ हुआ मौसम
बिहार में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का दौर अब थम गया है। प्रदेश में मौसम अब साफ गया है। आने वाले दिनों में बिहार के तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना है। साथ ही गर्मी में भी इजाफा होगा।इन राज्यों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है। सोमवार को छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।पटना में आज साफ रहेगा मौसम
पटना में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। दोपहर में तेज धूप निकलने से गर्मी पसीने छुड़ाएगी। मौसम विभाग के अनुसार पटना का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।तेलंगाना में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
तेलंगाना में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। साथ ही उत्तरी तेलंगाना में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार महबूबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, कुमुराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, जंगाओं जिलों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
तमिलनाडु में भी बारिश का अनुमान
तमिलनाडु के कई हिस्सों में दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के शुष्क मौसम के बाद 27 मार्च से बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो सकता है, जोकि अगले दिन तक जारी रह सकता है। बारिश का कारण उत्तरी कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक फैली एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर है।
ओडिशा में आंधी-तूफान का अलर्ट
ओडिशा के कई जिलों में सोमवार को आंधी-तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है। आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र के अनुसार, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं तटीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
यूपी में आज शुष्क रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। साथ ही दोपहर में तेज धूप भी निकलेगी। जिससे लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। आज प्रदेश में कहीं भी किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
दिल्ली में आज भी मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस पहुंचने, जबकि न्यूनतम तापमान के 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई हैं। वहीं रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से 2.8 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि यहां आर्द्रता का स्तर 67 से 24 प्रतिशत के बीच रहा।
आज का मौसम, 31 March 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज गर्मी से राहत, पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी, इन जगहों पर होगी बारिश
जाओ चाहे जहां, पहचाने जाओगे वहां; बदमाशों के लिए दिल्ली पुलिस की खास तैयारी
दिल्ली मेट्रो ने सिर्फ 400 रुपये में की स्टेशन पर ही रातभर सोने की व्यवस्था; जानें
पटना से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, जानिए इसकी रूट और टाइमिंग
Ballia: बलिया में धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, खुद पर भी किया वार, गंभीर हालत में मिला युवक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited