आज का मौसम, 31 October 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट, महाराष्ट्र-यूपी में दिवाली का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश
दिल्ली में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में दिवाली के बाद मौसम बदलने वाला है। विभाग ने बीते दिनों शहर में 1 नवंबर से ठंड शुरू होने की संभावना जताई थी। माना जा रहा था कि सुबह-शाम की ठंड और बढ़गी। 1 नवंबर के तापमान और कमी आएगी और तीसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।तमिलनाडु के थूथुकुडी शहर के कई हिस्सों में बारिश
#WATCH थूथुकुडी, तमिलनाडु: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो जिला कलेक्टर कार्यालय, बाईपास रोड और आसपास के इलाकों से हैं। pic.twitter.com/Oj0e2XOM2k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 31, 2024
यूपी के इन जिलों में कल बारिश का पूर्वानुमान
उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। ऐसे में कल कई जिलों में बारिश की संभावना है। बीते रविवार को यूपी के गोंडा जिले के कुछ जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई थी। बीते कुछ दिनों से धूप निकलने से गर्मी का एहसास बना हुआ है, जबकि रात और सुबह के समय हल्की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।तमिलनाडु के 15 जिलों में 2 नवंबर तक भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान डिंडीगल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, बेल्लोर, तुरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, कृष्णागिरी और अरियालुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर मानसून अवधि के दौरान औसतन 44 सेमी बारिश
मिलनाडु में आमतौर पर पूर्वोत्तर मानसून अवधि के दौरान औसतन 44 सेमी बारिश होती है। भारी बारिश को देखते हुए, तमिलनाडु जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) ने थेनपेनई नदी के किनारे बसे 15 गांवों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी तिरुवन्नामलाई जिले के सथानूर बांध से प्रति सेकंड 1,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण जारी की गई है।तमिलनाडु के 15 जिलों में दो नवंबर तक भारी बारिश का अनुमान
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने 2 नवंबर तक तमिलनाडु के 15 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। प्रभावित होने वाले जिलों में डिंडीगुल, मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, नमक्कल, इरोड, सलेम, वेल्लोर, कृष्णगिरि, तिरुपत्तूर, कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुवन्नामलाई और अरियालुर शामिल हैं। वहीं गुरुवार को पुडुचेरी और कराईकल में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को और प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा है। देश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
म्मू-कश्मीर में हल्की बारिश, गिलगित बाल्टिस्तान में हल्की बर्फबारी
स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है और गिलगित बाल्टिस्तान के ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है। देश के कई बड़े शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के आसार
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु समेत दक्षिणी क्षेत्र में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, उत्तर भारत के राज्यों में भी बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिवाली पर बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में पूर्वी इलाकों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने से अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिवाली पर बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में पूर्वी इलाकों में मौसम के एक बार फिर करवट लेने से अगले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। अगले 24 घंटे में सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर और प्रयागराज देवरिया, गोरखपुर में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली के तापमान में नहीं आ रही गिरावट
दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.9 डिग्री अधिक है। सुबह आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 83 प्रतिशत रहा। दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहने और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। तापमान में अभी भी गिरावट शुरू नहीं हुई है।
बिहार में गुलाबी ठंड का एहसास
दाना तूफान के असर के कारण बिहार के कई हिस्सों में सर्दी का एहसास हो रहा है। आईएमडी के मुताबिक, छठ पर्व तक काफी हद तक ठंड होने लगेगी।
यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इतना
यूपी में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 18.9 से लेकर 20 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
दिवाली के बाद कड़ाके की ठंड के आसार!
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार कई राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है। बीते दिनों ओडिशा,पश्चिम बंगाल समेत झारखंड में दाना तूफान का खासा असर दिखाई दिया और जमकर बारिश हुई, लेकिन अब मौसम करवट लेने लगा है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited