शहरों के मुख्य समाचार, 01 जून 2024 Highlights: कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगी, विशाखापट्टनम में भारी बारिश
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
बिहार लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव
राजस्थान के कोटा में एक की मौत
राजस्थान के कोटा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया।हिमाचल के चंबा में ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल के माखन, चचूल और जूरी गांवों के लोगों ने सड़क संपर्क और इंटरनेट कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर शनिवार को लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया।उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में अपराधी ढेर
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शनिवार को 50 हजार रुपये का इनामी हिस्ट्रीशीटर मारा गया।नोएडा की एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग
नोएडा में गर्मी के बीच आग का तांडव जारी है। शनिवार को सेक्टर-63 में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में लगी इस बिल्डिंग में आग की चपेट में आकर एक गाड़ी भी जलकर राख हो गई है। फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं।दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए हो रही पानी की आपूर्ति
गोवा: इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक महिला के अश्लील वीडियो पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को 20 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) राहुल गुप्ता ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस ने अप्रैल में आरोपी के इंस्टाग्राम हैंडल के खिलाफ एक शिकायत के आधार पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद दक्षिण गोवा के कैनाकोना तालुका निवासी विनय गांवकर को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बतााया कि आरोपी ने फर्जी नाम का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम हैंडल बनाया था और फिर मडगांव शहर निवासी शिकायतकर्ता से दोस्ती की थी। उन्होंने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि आरोपी ने शिकायतकर्ता की ‘चैट’ और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए तथा उसे धमकी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी एक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का छात्र है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट पर तीन बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन आयोग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक बलिया में 43.54 प्रतिशत, बांसगांव में 43.71 प्रतिशत, चंदौली में 51.27 प्रतिशत, देवरिया में 47.32 प्रतिशत, गाजीपुर में 46.13 प्रतिशत, घोसी में 44.82 प्रतिशत, गोरखपुर में 44.69 प्रतिशत, कुशीनगर में 48.33 प्रतिशत, महाराजगंज में 51.16 प्रतिशत, मिर्जापुर में 48.81 प्रतिशत, रॉबर्ट्सगंज में 47.15 प्रतिशत, सलेमपुर में 43.48 प्रतिशत और वाराणसी में 48.38 प्रतिशत मतदान हुआ।राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा (सुरक्षित) उपचुनाव के लिए छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।सोनभद्र जिले में दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र से 2022 में चुने गये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राम दुलाल को दुष्कर्म के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। सोनभद्र जिले के दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव भी शनिवार को हो रहा है। अपराह्न तीन बजे तक दुद्धी में 48.28 प्रतिशत मतदान हुआ।पुणे कार दुर्घटना : पुलिस ने नाबालिग से की पूछताछ
पुणे पुलिस ने ‘पोर्श’ कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज अदालत में पेश किया जा सकता है। शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी। नाबालिग की मां को इस बात की पुष्टि होने के बाद गिरफ्तार किया गया कि किशोर के रक्त नमूने उसके रक्त नमूने से बदले गए थे। पुलिस ने अपनी जांच के तौर पर नाबालिग से उसकी मां की मौजूदगी में उस सुधार गृह में एक घंटे तक पूछताछ की जहां उसे पांच जून तक रखा गया है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दुर्घटना की जांच का हवाला देते हुए बताया कि किशोर के रक्त नमूने उसकी मां के रक्त नमूने से बदले गए थे। पुलिस ने दो दिन पहले एक स्थानीय अदालत में कहा था कि किशोर के रक्त के नमूने एक महिला के रक्त के नमूने से बदले गए थे।उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज बद्रीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
यूपी के मंत्री संजय निषाद ने गोरखपुर के मतदान केंद्र में वोट डाला
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है। pic.twitter.com/BlUSkNezEw
पीएम मोदी ने कन्याकुमारी में तीसरे दिन ध्यान साधना शुरू की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की। ‘सूर्य अर्घ्य’ आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी। उन्होंने बताया कि मोदी भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वह अपने हाथों में ‘जाप माला’ लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे।कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगी, कोई जनहानि नहीं
उत्तरी दिल्ली में कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में देर रात आग लग गयी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात करीब 12:45 बजे आग लगने के बारे में एक कॉल आयी जिसके बाद 12 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गयीं। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन थाने का एक हिस्सा आग में क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें मालखाना भी शामिल है जहां मामलों से संबंधित सामान को रखा जाता है। अधिकारी ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गांव पंजकोसी में डाला वोट
#WATCH पंजाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गांव पंजकोसी में अपना वोट डाला। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/TUxDkamiEO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर ने डाला वोट
#WATCH मंडी: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में मतदान किया। pic.twitter.com/u9Er2BFQQD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर मतदान जारी
आज, पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई और शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। 6 बजे तक मतदान के लिए लाइन में खड़े मतदाताओं को वोट करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।Bihar: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी ने डाला वोट
#WATCH पटना, बिहार: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और सारण लोकसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने #LokSabhaElections2024 के अंतिम चरण में पटना के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/x2ka9ffSa9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
Punjab: AAP सांसद राघव चड्ढा ने डाला वोट
#WATCH AAP सांसद राघव चड्ढा ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण के लिए आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, लखनौर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/hlUK26aa9B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
Amritsar: मतदान से कुछ घंटे पहले ताबड़तोड़ गोलीबारी में AAP कार्यकर्ता की मौत
अमृतसर में सातवें चरण के चुनाव से पहले शुक्रवार रात लखोवाल गांव में दो अज्ञात बाइक सवारों ने आप कार्यकर्ता पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की जिसमें उनकी मौत हो गई। गोलीबारी में 4 अन्य लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।विशाखापट्टनम के कई हिस्सों में बारिश
#WATCH आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/k7OFHMSCAT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
यूपी में गर्मी का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां बढ़ती गर्मी के साथ मरने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण यूपी में 19 मतदान कर्मियों सहित 189 लोगों की जान गई है।ओडिशा में जनजातीय लोगों को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्र को सजाया गया
#WATCH मयूरभंज, ओडिशा: मतदान अधिकारी एस. के. आसिफ ने कहा, "जनजातीय लोगों को आकर्षित करने और उनकी संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए यहां यह आयोजन किया गया है।" (31.05) https://t.co/QOvYGVygAK pic.twitter.com/2L1e5DsNza
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2024
Delhi: पानी की कमी को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार
दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है। यहां कई ऐसे इलाके हैं, जहां पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है। दिल्ली के जल संकट को मद्देनजर रखते हुए केजरीवाल सरकार ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से और अधिक पानी मांगने के लिए अब सुप्रीम कोर्ट की ओर अपना रुख किया है।यूपी की 13 सीटों पर आज अंतिम चरण के चुनाव
आज सातवें चरण के लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में किया जाएगा। इसमें यूपी की 13 लोकसभा सीटें भी शामिल है। अंतिम फेज के मतदान सुबह सात बजे से शुरू किए जाएंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited