शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 01 मार्च 2024 Highlights: 4 मार्च को पेश होगा दिल्ली बजट 2024, कल मध्य प्रदेश पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 01 मार्च 2024 Highlights: राजधानी दिल्ली और यूपी के कई शहरों में आने वाले दिनों में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, ईडी ने माफिया एवं पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 11.07 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने जब्त कर लिया है। तो वहीं, किसान आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालों के हरियाणा पुलिस पासपोर्ट रद्द करेगी। इसी प्रकार की ताजा तरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए।
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 01 मार्च 2024 Highlights: JNU में एबीवीपी और लेफ्ट गुटों के बीच झड़प। किसानों के बाद पंजाब के उद्योगपतियों का विरोध प्रदर्शन आज। राजधानी दिल्ली और यूपी के कई शहरों में आने वाले दिनों में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, ईडी ने माफिया एवं पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 11.07 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने जब्त कर लिया है। तो वहीं, किसान आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालों के हरियाणा पुलिस पासपोर्ट रद्द करेगी। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
शनिवार को राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा एमपी पहुंचेगी
राजस्थान से चलकर शनिवार को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पहुंचेगी। इसके बाद राहुल गांधी रोड शो करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।Delhi Traffic: 1 से 3 मार्च तक दिल्ली के कई इलाकों में लग सकता है जाम
दिल्ली के महरौली इलाके में सत्संग कार्यक्रम की 1 मार्च से शुरुआत हो गई है। इस दौरान दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान लोगों को भाटी माइंस रोड से बचने की सलाह दी गई है।UP: शाहजहांपुर में डॉक्टर द्वारा टीका लगाने के बाद महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा पेट दर्द की परेशानी के लेकर आई एक महिला का टीका लगाया गया। इस डॉक्टर के टीका लगाने के बाद इस महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Delhi Budget: 4 मार्च को पेश होगा दिल्ली का बजट
#WATCH दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने आज दिल्ली विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण(2023-2024) प्रस्तुत किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
उन्होंने कहा, "...ये आर्थिक सर्वे दिखा रहा है कि पिछले एक साल में दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है, दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ा है, लगातार हर साल की तरह दिल्ली… pic.twitter.com/P16RYkEXzy
Bihar Board 2023: कक्षा 12वीं की कॉपी जांच में योगदान न देने वाले शिक्षकों पर होगी FIR
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी 2024 को संपन्न हो गई थी। 24 फरवरी के जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 4 मार्च तक परीक्षा की कॉपियों की जांच पूरी होने थी, लेकिन मूल्यांकन के समीक्षा के दौरान जानकारी मिली की 50 फीसदी के अधिक कॉपियां अभी भी परीक्षा केंद्रों ऐसे ही रखी हुई है। कॉपी जांच की प्रक्रिया में योगदान न देने वाले शिक्षकों पर बिहार बोर्ड ने FIR के आदेश दिए हैं।Meerut: लापता कारोब की एनएच-58 पर मिला शव
मेरठ सदर बाजार से लापता हुए एक कारोबारी का शव एनएच-58 पर पांच दिन बाद मिला है। शव की हालत बहुत खराब है। कुछ वाहनों ने कारोबारी के शव को बुरी तरह से रौंद दिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।शादी के तीन घंटे बाद दूल्हे की मौत
बदायूं के इस्लामनगर में दोपहर में शादी करके शाम में घर जा रहा दूल्हा सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। इस घटना में दूल्हे की मौके पर मौत हो गई। सामूहिक विवाह में शादी के बाद मायके के लोगों के साथ लड़की ससुराल पहुंची। वहीं दूल्हा अपनी मां और एक अन्य व्यक्ति बाइक पर गांव के लिए निकले। टैक्टर-ट्रॉली से बाइक की टक्कर में दूल्हे की मौत हो गई।जेएनयू में ABVP और लेफ्ट समर्थकों में लाठीचार्ज, कई घायल
जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों और लेफ्ट समर्थक छात्रों में विवाद के बाद जमकर लात घूंसे और लाठियां चलीं। इस घटना में कई छात्र घायल हुए हैं।किसानों के बाद पंजाब के उद्योगपतियों का विरोध प्रदर्शन आज, आयकर कानून से हैं नाराज
हरियाणा-पंजाब में किसानों के आंदोलन के बाद मार्च की शुरुआत कारोबारी-उद्योगपतियों के प्रदर्शन से होने जा रही है। कारोबारी भी पंजाब के हैं। ये कारोबारी केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च की पहली तारीख को ही बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।यूपी में एक मार्च से 15 जून तक चलेगी गेहूं की खरीद
यूपी में एक मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद प्रारंभ होगी, जो 15 जून तक चलेगी। सरकार ने 2275 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए। गेहूं की बिक्री हेतु किसानों को खाद्य व रसद विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर विभाग के मोबाइल ऐप UP KISHAN MITRA पर पंजीकरण-नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। विभाग की ओर से किसानों से अनुरोध किया गया है कि गेहूं को ओसाकर, मिट्टी, कंकड़, धूल आदि को साफकर अच्छी तरह से सुखाकर ही क्रय केंद्र पर बिक्री के लिए लेकर जाएं।UP में गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित
यूपी में पहली मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद प्रारंभ होगी, जो 15 जून तक चलेगी। सरकार ने 2275 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य निर्धारित किया है। योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए।दिल्ली में दो दिन के लिए बारिश का यलो अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर
https://www.timesnowhindi.com/cities/delhi-news/delhi-ncr-weather-forecast-aaj-kaisa-rahega-mausam-meteorological-department-alert-rain-article-108120902भाजपा ने क्रमबद्ध तरीके से संवैधानिक संस्थाओं की साख गिराई: सचिन पायलट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र में दस साल के शासन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने देश में संवैधानिक संस्थाओं की साख को क्रमबद्ध तरीके से कमजोर किया है।अलवर में दो बहनों पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में तीन गिरफ्तार
राजस्थान में अलवर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर पढ़ाई कर रही दो बहनों पर कथित तौर पर धर्मांतरण का दबाव डालने के मामले में दो युवतियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।किसान आंदोलन में तोड़फोड़ करने वालों के पासपोर्ट रद्द करेगी हरियाणा पुलिस
अंबाला जिले में हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे किसानों के आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ में शामिल लोगों के पासपोर्ट और वीजा निरस्त करने की मांग करेंगे।कर्नाटक के बेलगावी जिले में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक महिला को कथित तौर पर सात महीने पहले निर्वस्त्र अवस्था में घुमाया गया था और घटना का वीडियो अब वायरल हुआ है।UP के कई शहरों में दो दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
https://www.timesnowhindi.com/cities/weather-update-aaj-ka-mausam-alert-of-rain-hailstorm-in-many-west-up-article-108121070माफिया विजय मिश्रा पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 50 करोड़ की संपत्ति जब्त
गाजीपुर के माफिया एवं पूर्व विधायक विजय मिश्रा की 11.07 करोड़ रुपये की संपत्ति को ईडी ने जब्त कर लिया है। विजय मिश्रा ने अपनी पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी सीमा मिश्रा, दामाद हरिशंकर मिश्रा की कंपनी वीएसपी स्टारेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दिल्ली के जशोला इलाके के कोपिया कॉरपोरेट सुइट में वर्ष 2010 में इसे खरीदा था।Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited