शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 02 मार्च 2024 Highlights: मध्य प्रदेश में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा, पंजाब को 165 मोहल्ला क्लिनिक की सौगात
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 02 मार्च 2024 Highlights: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की खबरें:
मध्य प्रदेश पहुंची राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शनिवार अपराह्न राजस्थान के धौलपुर जिले से मध्य प्रदेश में पहुंच गई है। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुरैना जिले की सीमा पर राहुल और उनके साथ मौजूद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का स्वागत किया।भदोही में पति ने पत्नी की हत्या कर सुसाइड की
उत्तर प्रदेश के भदोही में एक युवक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज जिले के मांडा निवासी राजेश निषाद (31) का विवाह शन्नो निषाद (28) से करीब आठ वर्ष पहले हुआ था, लेकिन कोई संतान न होने की वजह से अक्सर दोनों के बीच विवाद रहता था।मध्य प्रदेश में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा
मध्य प्रदेश में आज एयर एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हो गई है। सीएम मोहन यादव ने इस सेवा को हरी झंडी दिखाई है। भोपाल में इस सेवा का कमांड सेंटर है, जो हर जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ा हुआ है।पंजाब को 165 मोहल्ला क्लिनिक की सौगात
पंजाब को आज 165 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात मिलने वाली है। जिसके बाद पंजाब में इनकी संख्या 829 हो गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आए हैं। इसी दौरान आज वे पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मोहल्ला क्लीनिक समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।ठाणे में रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन में लगी आग
महाराष्ट्र के ठाणे में रेलवे यार्ड में खड़ी एक ट्रेन के खाली डिब्बे में आग लग गयी। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई से करीब 70 से 80 किलोमीटर दूर बदलापुर के रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेन के डिब्बे में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब एक बजकर 20 मिनट पर आग लगी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।राजस्थान में बारिश से फसलों को हुआ नुकसान
मौसम में हुए बदलाव के कारण राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिसके चलते फसलों को भी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है, साथ ही ओलावृष्टि की भी संभावना है।दुमका में स्पेन की महिला टूरिस्ट के साथ गैंगरेप, पढ़ें कैसे क्या हुआ
https://www.timesnowhindi.com/cities/ranchi-news/gang-rape-with-spanish-woman-tourist-in-dumka-jharkhand-article-108157991मनाली सोलंगनाला मार्ग पर भारी हिमस्खलन होने से पांच गाड़ियां दबीं
मनाली सोलंगनाला मार्ग पर नेहरुकुण्ड में भारी हिमस्खलन होने से पांच गाड़ियां दब गई है। अभी तक जानी नुकसान की सूचना नहीं है। सड़क किनारे गाड़ियां पार्क की थी की अचानक पहाड़ी में हिमस्खलन हो गया। प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ियों को निकाला जा रहा है।दिल्ली में मौसम में अचानक बदलाव
ब्रजेश मेहरोत्रा होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव
बिहार में आमिर सुबहानी के बाद नए चीफ सेक्रेटरी ब्रजेश मेहरोत्रा को बनाया जाएगा। इसके अलावा अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग चैतन्य प्रसाद राज्य के नए विकास आयुक्त होंगे।यूपी के कई जिलों में बारिश शुरू
यूपी में मौसम करवट ले चुका है। शुक्रवार की रात से बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों में इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।जम्मू और कश्मीर,श्रीनगर में हल्की बारिश
Rain in Ghaziabad: गाजियाबाद में बारिश
गाजियाबाद में शुक्रवार शाम से ही घने बादल छाए हुए हैं। सुबह से बादलों के गरजने की आवाज सुनाई दे रही है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, गाजियाबाद में हल्की बारिश शुरू हो गई है।बारिश से खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम
Rain in Noida: नोएडा में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, नोएडा में बारिश की शुरुआत हो गई है। शहर में सुबह से ही हल्की बारिश देखी जा रही है। बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, नोएडा में आंधी-तूफान की भी संभावना है।Delhi Rain: दिल्ली में बारिश का अलर्ट
पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के बाद दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज दिल्ली में गजर के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है।Delhi Weather Report
MP: आज मुरैना पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान से चलकर आज मध्य प्रदेश पहुंचने वाली है। मुरैना में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने के बाद राहुल गांधी ग्वालियर तक रोड शो करेंगे और उसके बाद जनसभा का संबोधन भी करेंगे। जानकारी के अनुसार, ये यात्रा मध्य प्रदेश में 5 दिन तक रहेगी।हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बर्फबारी
#WATCH हिमाचल प्रदेश: कुल्लू जिले के मनाली में पुलिस ने भारी बर्फबारी के कारण फंसे लगभग 1000 पर्यटकों को निकाला। pic.twitter.com/gnf7vPxgzk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
Amausi Airport का गेट गिरने से गार्ड की मौत
अमौसी एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल पर सुरक्षा गार्डों के लिए एक बैरक बनाई जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसका अचानक गेट गिरने से एक गार्ड की मौत हो गई है और दो लोगों के घायल होने की जानकारी दी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बैरक का निर्माण एयर ट्रैफिक कंट्रोल एटीएस परिसर के पास किया जा रहा था।Delhi: कार की टक्कर से फ्लाईओवर से नीचे गिरी स्कूटी
दिल्ली के बदरपुर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार से आ रही कार की स्कूटी से जबरदस्त टक्कर हुई, जिसके कारण स्कूटी सहित उसपर सवार शख्स फ्लाईओवर से नीचे गिर गया। इस घटना में स्कूटी सवार की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बर्फबारी
#WATCH जम्मू-कश्मीर: गांदरबल ज़िले के सोनमर्ग में आज ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/cFpOwdwMu6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 1, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited