शहरों के मुख्य समाचार, 03 July 2024 Highlights: हाथरस भगदड़ हादसे को अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार, मृतकों की संख्या पहुंची 121
पटना में बदमाशों ने दिन दहाड़े दो लोगों को मारी गोली
बिहार की राजधानी पटना में आज दो लोगों को गोली मारी गई। घटना के बाद दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस जांच कर रही है।पटना में तीन साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या
पटना में एक तीन साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, बच्ची घर के दरवाजे पर खड़ी थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोली चला दी और उसकी हत्या कर फरार हो गया।हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज
हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों की बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है।डिब्रूगढ़, असम में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
#WATCH डिब्रूगढ़, असम: केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/BrU8aGl8s4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
NCW प्रमुख रेशा शर्मा ने हाथरस भगदड़ घटना स्थल का दौरा किया
#WATCH उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की प्रमुख रेखा शर्मा ने हाथरस भगदड़ की घटना स्थल का दौरा किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
कल हाथरस में आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। pic.twitter.com/WB4rv4v0ao
भूस्खलन के बाद सड़क बंद
टनकपुर तवाघाट एनएच में बुधवार सुबह राउती पुल के पास भूस्खलन होने की घटना सामने आई है। इसी स्थान पर मंगलवार को भी भूस्खलन हुआ था। भूस्खलन के बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।राजस्थान में बारिश जारी
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। यहां बीते चौबीस घंटे के दौरान कई जगह मध्यम से अति भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान डूंगरपुर के धंबोला में सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र के अनुसार, बुधवार सुबह आठ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में राज्य के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 132 मिलीमीटर बारिश डूंगरपुर के धंबोला में हुई।Panchkula: पिंजौर में प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में मोबाइल रखकर लड़कियों की बनाई आपत्तिजनक वीडियो
पंचकूला के पिंजौर इलाके में स्थित प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में टॉयलेट क्लीनर में मोबाइल फोन रखकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में लड़कियों ने आरोपी जमकर पिटाई की। पिटाई का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।नोएडा में शुरू हुई बारिश
मौसम विभाग ने नोएडा में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। पिछले कुछ दिनों से लगातार अलर्ट जारी करने के बाद आज आखिरकार नोएडा में बारिश शुरू हुई। इससे लोगों को राहत मिली है।Ghaziabad: अंधेरा का फायदा उठाकर एक महिला का रेप
गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में एक व्यक्ति ने अंधेरा का फायदा उठाकर एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पटना जंक्शन के पास ट्रेन हादसा होते-होते टला
पटना जंक्शन के नजदीक एक ट्रेन हादसा होते-होते टला है। पटना जंक्शन से रवाना होकर पूर्णिया से हटिया जा रही पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस का कपलिंग टूटा गया। स्पीड कम होने के कारण ट्रेन हादसे का शिकार नहीं हुई। कपलिंग को सही करने का कार्य जारी है।राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
हाथरस भगदड़: विशेष व्यवस्था के तहत हाथरस में रुकेंगी ट्रेन
रेलवे ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग में शामिल होने के बाद घर लौटने की कोशिश कर रहे करीब 3,000 लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है। मंगलवार को मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी।हाथरस भगदड़ हादसे को अखिलेश यादव ने योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार
हाथरस पुलिस लाइन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालात का जायजा लिया
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मलबे के कारण अवरुद्ध
हाथरस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान हुई, देखें लिस्ट
साकार विश्व हरि नारायण के नाम का महिमामंडन करने वाले 'भोले बाबा' के दर्शन को हाथरस पहुंचे 116 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रशासन के मुताबिक, बाबा की झलक पाने को पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, जिनमें से कई की मृत्यु हो गई है। देखिए पूरी लिस्टअमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का एक और जत्था पांचवें दिन रवाना
हाथरस भगदड़ पर अलीगढ़ एएसपी अमृत जैन ने दी जानकारी
प. धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को बागेश्वर धाम आने से रोका
यूपी के हाथरस भगदड़ हादसे में 116 की मौतों से सबक लेते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने 4 जुलाई को अपने धाम में भक्तों को आने से मना किया है। पढ़ें पूरी खबरडीजीपी प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
23 शव अलीगढ़ लाए गए: अलीगढ़ के डीएम विशाख जी अय्यर
हाथरस में सत्संग करने वाले 'भोले बाबा' की तलाश के लिए तलाशी अभियान
दिल्ली में 600 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय राजधानी में 600 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी का शिकार होने वाले कई पीड़ितों की शिकायतों पर 2021 में मुकदमा दर्ज किया गया था।हाथरस भगदड़ के ज्यादातर मृतकों की पहचान हुई, पड़ोसी राज्यों से भी आये थे श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में मारे गए 116 लोगों में से ज्यादातर की शिनाख्त हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि सत्संग में शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी आये थे।पुलिस की नौकरी छोड़कर 'भोले बाबा' बन गये कासगंज के सूरजपाल
लखनऊ, दो जुलाई (भाषा) बाबा नारायण हरि उर्फ साकार विश्व हरि ‘भोले बाबा’ ने करीब दो दशक से अधिक समय पहले पुलिस की नौकरी छोड़कर आध्यात्म की ओर रुख किया था और अपने अनुयायियों की एक बड़ी तादाद खड़ी कर दी। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित ‘भोले बाबा’ के एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ की घटना में 116 लोगों की मौत और कई अन्य के घायल हो जाने के बाद उनके बारे में लोगों की जिज्ञासा बढ़ गयी।हाथरस में भगदड़: बर्फ की सिल्लियों पर रखे गए हैं शव, परिजनों को पोस्टमार्टम का इंतजार
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को जानलेवा भगदड़ के बाद यहां सरकारी अस्पताल के अंदर बड़ा ही हृदयविदारक और मार्मिक मंजर देखने को मिला। अस्पताल के अंदर बर्फ की सिल्लियों पर शवों को रखा गया जबकि पीड़ितों के विलाप करते परिजन शवों को घर ले जाने के लिए रात में बूंदाबांदी के बीच बाहर इंतजार कर रहे थे।हाथरस कांड में मृतकों की संख्या 116, 108 महिलाएं, सात बच्चे और एक पुरुष है।
अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 116 बताई है, जिनमें 108 महिलाएं, सात बच्चे और एक पुरुष है।हरियाणा की नूहं जेल में दो कैदियों ने आत्महत्या की
हरियाणा की नूहं जेल में दो कैदियों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों कैदियों के शव सोमवार रात जेल बैरक के स्नानघर में रस्सी से लटके पाए गए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited