शहरों के मुख्य समाचार, 03 जून 2034 Highlights: यूपी की रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा, राजगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत
शहरों के मुख्य समाचार, 03 जून 2034 Highlights: यूपी की रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा, राजगढ़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार 03 जून 2034 Highlights: यूपी रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाया गया। राजस्थान से राजगढ़, मध्य प्रदेश वापस जा रही बरातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक राजस्थान-राजगढ़ बॉर्डर के पास पलट गई। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। जम्मू-कश्मीर के रामनगर वन में भीषण आग लग गई। इसके अलावा शहरों के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -
Lok Sabha Chunav Result 2024 Time
यूपी की रोडवेज बसों में सफर हुआ महंगा
उत्तर प्रदेश में अब बसों का सफर महंगा हो गया है, क्योंकि परिवहन विभाग ने यूपी रोडवेज बसों का किराया बढ़ा दिया है। एनएचएआई द्वारा टोल टैक्स में बदलाव के बाद बसों का किराया बढ़ाया गया है।बरेली में भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जाने पर प्राथमिकी दर्ज
उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में मॉडल टाउन और जनकपुरी स्थित गुरुद्वारों में खालिस्तान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लगाए जाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथिमकी दर्ज की है।मुंबई : विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश करने का आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने कोझिकोड से बहरीन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में चालक दल के सदस्य पर कथित तौर पर हमला किया और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की थी। सहार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर विमान को आपात स्थिति में उतारा गया और आरोपी अब्दुल मुसविर नादुकांडी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नादुकांडी केरल का रहने वाला है और उसने कोझिकोड से उड़ान भरने के बाद विमान के पिछले हिस्से में जाकर चालक दल के सदस्य के साथ कथित तौर पर मारपीट की और विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की।ओडिशा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
ओडिशा के गंजाम जिले में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान गंजाम जिले के संयाशी साहू, लंबोदर पाणिग्रही, संजय गौड़ा और खुर्द जिले के दुगुन प्रधान के रूप में हुई है। रविवार को पट्टापुर में खिलौने बेच रहे साहू और प्रधान बारिश आने पर पास के एक पेड़ के नीचे चले गए, जहां वह बिजली की चपेट में आ गए। पट्टापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार स्वैन ने कहा, “वे बेहोश मिले, जिसके बाद हम उन्हें दीगापहांडी में एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।”मुंबई में आईएएस अधिकारी दंपति की 27 वर्षीय बेटी ने खुदकुशी की,
दक्षिण मुंबई में मंत्रालय के निकट सोमवार तड़के महाराष्ट्र कैडर के आईएएस अधिकारी दंपति की 27 वर्षीय बेटी ने कथित तौर पर एक इमारत की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि कानून की पढ़ाई कर रही लिपि तड़के करीब चार बजे राज्य सचिवालय के निकट इमारत से कूद गई। अधिकारियों ने बताया कि उसे तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह हरियाणा के सोनीपत से एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं थी। अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से सुसाइट नोट मिला है, जिसमें कथित तौर पर लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को दोष न दिया जाए।UP: अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं। चार जून को होने वाली मतगणना से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत, देश और जनता की जीत होगी।’’ यादव ने कहा, ‘‘हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे। हम सभी ने देखा है कि उनकी (भाजपा) रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे...उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था।’’छत्तीसगढ़: अंबिकापुर के होटल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के एक होटल में सोमवार को आग लग गई। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित राधे कृष्णा होटल में आज अचानक आग लग गई तथा आग की लपटें होटल से लगे खेल सामानों की दुकान तक फैल गई। सोशल मीडिया पर जारी घटना की तस्वीरों में परिसर से गहरा धुआं उठता दिखाई दे रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोग परिसर से बाहर आ गए तथा आसपास की आवासीय इमारतों में रहने वाले लोगों को भी इसकी सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।बिजनौर: गंगा नदी में नहाने गए तीन युवक लापता, गोताखोर तलाश रहे
बिजनौर में गंगा के रावली घाट पर नहाने गये तीन युवक लापता हो गए जिसके बाद गोताखोर तीनों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गंगा नदी के रावली घाट पर नहाने गए तीन युवकों के गहरे पानी में चले जाने से डूबने की आशंका है। बिजनौर कोतवाली सुशील कुमार ने बताया कि घटना रविवार शाम की है, जब चार युवक बिलाल (25), अरशद (23), शाहनवाज (25) और जुनैद (24) गंगा नदी में नहाने गए थे, और गहरे पानी में चले गए। उन्होंने बताया कि बिलाल तैरकर सुरक्षित निकल आया, जबकि अन्य तीन के डूबने की आशंका है। उन्होंने बताया कि तीनों बेगावाला क्षेत्र के चांदपुरी गांव के निवासी हैं। पुलिस दल उन्हें खोजने का प्रयास कर रहे हैं।महाराजगंज: महिला की दहेज के लिए कथित तौर पर हत्या
महाराजगंज के नौतनवा इलाके में एक महिला की दहेज के लिए कथित तौर पर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान 21 साल की अंजलि यादव के रूप में हुई है, जो रविवार रात अपने घर की छत से लटकी हुई पाई गई। उन्होंने कहा कि अंजलि की शादी तीन साल पहले गणेश यादव से हुई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने पति और उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिए अंजलि यादव की हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नौतनवा) जय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।पेड़ की टहनी गिरने से बाधित हुई बेंगलुरु मेट्रो सेवा बहाल
बेंगलुरु में पेड़ की टहनी गिरने से बाधित हुई मेट्रो सेवा बहाल हो गई है। रविवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते बेंगलुरु के कई हिस्सों में यातायात जाम हो गया था। इस दिन बेंगलुरु मेट्रो के ट्रिनिटी स्टेशन के ठीक बाद एमजी रोड की ओर मेट्रो ट्रेक पर पेड़ की टहनी गिर गई थी। जिस कारण ट्रेनें केवल इंद्रानगर से व्हाइटफील्ड और एमजी रोड से चलघट्टा के बीच शाम 7.26 से चल रही थी। लेकिन अब बाधित मेट्रो सेवा को बहाल कर दिया गया है।बोरीवली स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनों पर प्रभाव
पश्चिमी रेलवे ने बताया कि मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सभी धीमी उपनगरीय ट्रेनें 15-20 मिनट देरी से चल रही हैं।नोएडा के होटल में आग लगने से ग्राहक की मौत के मामले में संचालक गिरफ्तार
नोएडा के एक होटल में पिछले महीने लगी आग के कारण एक ग्राहक की हुयी मौत के मामले में इसके संचालक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 104 के पास हाजीपुर मार्केट में स्थित होटल के मालिक बिमलेंदु झा (40) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। यह होटल अग्निशमन विभाग और स्थानीय प्राधिकरण की मंजूरी के बिना चल रहा था।उन्होंने बताया कि मून लाइट होटल में 19 मई की शाम पांच बजे आग लगने के कारण दम घुटने से 27 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट महिला की मौत हो गई थी। इस घटना में उसके साथ मौजूद उसका दोस्त बीमार हो गया था।तमिलनाडु में डिंडीगुल शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश
#WATCH डिंडीगुल, तमिलनाडु: शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। (2.06) pic.twitter.com/lqG5eMsxCV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
पश्चिम बंगाल के बारासात और मथुरापुर में एक-एक मतदान केंद्र पर आज होगा मतदान
पश्चिम बंगाल | आम चुनाव के लिए बारासात और मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान के आदेश दिए गए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
इन केंद्रों पर 1 जून को मतदान हुआ था और 3 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक नए सिरे से मतदान होगा। pic.twitter.com/JBD9UonlM3
Rajgarh- बॉर्डर के पास ट्रैक्टर पलटने से 13 लोगों की मौत
राजस्थान में शादी समारोह में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के राजगढ़ लौट रहे बरातियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली राजस्थान-राजगढ़ बॉर्डर के पास पलट गई। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।जम्मू-कश्मीर के रामनगर वन में लगी भीषण आग
#WATCH रामनगर, जम्मू-कश्मीर: रामनगर वन प्रभाग में भीषण आग लगी। (2.06) pic.twitter.com/ESFxc266Mo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
Surat: दो गाड़ियों की टक्कर में 1 महिला की मौत, सात घायल
#WATCH सूरत, गुजरात: पुलिस निरीक्षक विपुल गागिया ने बताया, "...दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई जिनमें 8 लोग सवार थे। एक महिला की मृत्यु हो गई है और अन्य 7 लोग घायल हैं... तीव्र गति के कारण हादसा हुआ है..." (2.06) https://t.co/QBKFdGkSOt pic.twitter.com/Hqt1aQs04Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024
Meerut: मुरादनगर से हरिद्वार जा रही कार में लगी आग, 4 लोगों की जलकर मौत
मेरठ में रविवार की देर रात मुरादनगर से हरिद्वार जा रही एक कार में अचानक आग लग गई, जिसमें एक बच्चे सहित 4 लोगों जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना प्राप्त करते ही फायर ब्रिगेड की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited