शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 05 मार्च 2024 Highlights: समृद्धि महामार्ग का तीसरा फेज खुला, साहिबाबाद से मोदीनगर तक चलेगी नमो भारत
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 05 मार्च 2024 Highlights: मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में 6 मार्च से शुरू बच्चे परीक्षा देंगे। इसके अलावा यूपी में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है तो वहीं योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में होगा, जिसमें तीन से चार मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसी प्रकार की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए।
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 05 मार्च 2024 Highlights: मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग का तीसरा फेज सोमवार को खुल चुका है, दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेन का कल उद्घाटन होने वाला है, बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन पटना से जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी, बोधगया में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट गिरा। पटना में दो भाईयों को गोलियों से भूना। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
वाराणसी: बिरहा गायिका आंचल राघवानी की संदिग्ध हालत में मौत
वाराणसी में स्थित एक फ्लैट में बिरहा गायिका आंचल राघवानी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। गायिका के भाई ने उसके पति समेत एक महिला पर अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि गायिका को जहर देकर मारा गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।समृद्धि महामार्ग का तीसरा फेज खुला
मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग का तीसरा फेज सोमवार को खुल चुका है। समृद्धि महामार्ग पर इंगतपुरी तक पहुंच गया है। जिससे मुंबई से शिरडी पहुंचने में अब कम समय लगेगा। इस रास्ते को करीब 5 घंटे में अब तय किया जा सकेगा।कौशांबी में खड़े ट्रक से टकराई कार
कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक तेज रफ्तार कार की खड़े हुए ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में सात वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य छह लोग घायल हो गए। कार सवार लोग बारात से वापस आ रहे थे, तभी रास्ते में ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हो गया।जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी कार
जम्मू-कश्मीर के रामबन में मंगलवार को एक कार सड़क से फिसलकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी कैशमैन इलाके में हुई।दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ तक नमो भारत ट्रेन का कल होगा उद्घाटन
नमो भारत ट्रेन अब साहिबाबाद से मोदीनगर तक यात्रा करने वाली है। दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक का सेक्शन बनकर तैयार हो गया है। कल पीएम मोदी इस सेक्शन का उद्घाटन वर्चुअली करने वाले हैं।नोएडा एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में घर में घुसा बंदर
नोएडा एक्सटेंशन में पंचशील सोसाइटी के एक घर में बंदर घुस आया। जिसके बाद उसने घर में खूब तबाही मचाई। जब बंदर घर में घुसा तो उस वक्त सभी लोग बाहर गए हुए थे, लेकिन एक छोटी खिड़की खुली रहने के कारण वह अंदर घुस आया और किचन का सारा सामान बिखेर दिया।केरल में एक घर में मिले 5 लोगों के शव
केरल के कोट्टायम में मंगलवार को पाला के पास एक ही परिवार के पांच लोग घर में मृत पाए गए। वे पूवारानी कोचुकोट्टारम इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कमरे में व्यक्ति का शव लटका पाया गया था जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर में पड़े थे और वहां खून के निशान भी थे। पुलिस को संदेह है कि उसने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।पटना से जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी वंदे भारत
बिहार को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन पटना से जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। जिसका 5 मार्च यानी आज ट्रायल किया जाएगा।गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद 5 लोगों की बिगड़ी तबियत
गुरुग्राम के एक रेस्तरां में डिनर के लिए गए एक परिवार के पांच लोगों की माउथ फ्रेशनर खाने से तबियत बिगड़ गई। दरअसल इन लोगों को माउथ फ्रेशनर के तौर पर ड्राई आइस दी गई थी। जिसे खाने के बाद उनके मुंह से खून निकलने लगा। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।बोधगया में ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट गिरा
बोधगया के बागदाहा के समीप कंचनपुर के खेत में ट्रेनिंग के दौरान इस एयरक्राफ्ट गिर गया। एयरक्राफ्ट के पंखे में खराबी आई थी और अचानक पंखा चलना बंद कर दिया, जिस कारण एयरक्राफ्ट खेत में जा गिरा। दोनों ट्रेनिंग पायलट सुरक्षित हैं।दिल्ली में मेट्रो के विकास को मिलेगी रफ्तार, हरित बसें चलेंगी
दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को रफ्तार देने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया है। इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो फेज- 4 के निर्माणाधीन तीन कॉरिडोर के लिए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक प्रस्तावित किया गया है। साथ ही सड़क और अन्य आधारभूत ढांचा के लिए 1768 करोड़ रुपये और सार्वजनिक परिवहन तकनीक को बेहतर बनाने के लिए 5702 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है।पटना में खूनी तांडव, दो भाईयों को गोलियों से भूना, जानें क्यों हुई हत्या?
https://www.timesnowhindi.com/cities/patna-news/criminal-shot-two-brothers-one-died-in-bihar-article-108219381RLD के कोटे से MLA अनिल कुमार ले सकते हैं कैबिनेट मंत्री की शपथ
योगी 2.O मंत्रिमंडल में आज होने वाले विस्तार में सुभासपा से ओम प्रकाश राजभर, भाजपा से MLC दारा सिंह चौहान के साथ पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) सीट से तीसरी बार के विधायक अनिल कुमार RLD के कोटे से कैबिनेट मंत्री की शपथ ले सकते हैं।दिल्ली एमसीआर में ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें पूरी खबर
https://www.timesnowhindi.com/cities/delhi-news/delhi-ncr-weather-today-noida-aaj-ka-mausam-05-march-2024-rear-partly-cloudy-sky-cold-article-108218536योगी मंत्रिमंडल विस्तार आज, ओमप्रकाश राजभर सहित तीन मंत्री ले सकते हैं शपथ
योगी सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल विस्तार मंगलवार शाम 5 बजे राजभवन में होगा। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान और रालोद के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।यूपी में कैबिनेट बैठक आज, कई प्रस्तावों को मिल सकती है हरी झंडी
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। बैठक में किसानों से संबंधित कई प्रस्ताव रखे जाएंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल का भी विस्तार होगा।यूपी में गिरेगा तापमान, धूप निकलने के चांस, बादल की आवाजाही के आसार
उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिन बारिश से तापमान में कमी देखी जा रही है। एक बार ठंड का एहसास हो रहा है। हालांकि, आज सूरज निकलने के साथ में कई जगहों पर बादल भी छाए रहेंगे।छतरपुर में बदमाशों ने बसपा नेता की गोली मारकर की हत्या
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बदमाशों ने बसपा नेता महेंद्र कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।MP में 6 मार्च से पांचवीं-आठवीं बोर्ड पैटर्न परीक्षा, 25.51 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल
मध्य प्रदेश में कक्षा पांचवीं-आठवीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा में 6 मार्च से शुरू बच्चे परीक्षा देंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के लिए नजदीकी स्कूलों में 11 हजार 986 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, राज्य के 25 लाख 51 हजार छात्र परीक्षा देंगे।हजारीबाग में डॉक्टर ने दो बेटियों को जहर देकर मार डाला, फिर नस काटकर कर ली आत्महत्या
झारखंड के हजारीबाग जिले में एक दंत चिकित्सक (डेंटिस्ट) ने कथित तौर दो मासूम बच्चियों को जहर देकर मार डाला। इसके बाद डेंटिस्ट ने अपने हाथ की नस काटकर खुद अपनी जान दे दी।Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited