लाइव अपडेट्स

शहरों के मुख्य समाचार, 06 मई 2024 Highlights: अहमदाबाद के 7 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, भुवनेश्वर में पीएम की चुनावी रैली आज

शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार 06 मई 2024 Highlights: दिल्ली की तरह अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंच गए हैं और आज बहरमपुर और नवरंगपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्री बिहार की उजियारपुर में बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे और वोट मांगेंगे। इनके अलावा शहरों के मुख्य समाचार इस प्रकार है:
May 6, 2024 | 07:09 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने वक्फ ट्रिब्यूनल के पुनर्गठन की याचिका पर दिल्ली सरकार से जवाब मांगा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को उस याचिका पर नोटिस जारी किया, जिसमें दिल्ली सरकार को राष्ट्रीय राजधानी में वक्फ ट्रिब्यूनल के पुनर्गठन के लिए तुरंत अधिसूचना जारी करने का निर्देश देने की मांग की गई है।
May 6, 2024 | 05:44 PM IST

छत्तीसगढ़ में राधिका खेड़ा के इस्तीफे पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल थम नहीं रहा है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता व विधायक अजय चंद्राकर ने राधिका खेड़ा के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।
May 6, 2024 | 03:58 PM IST

मुंबई में फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में दो पर मामला दर्ज

नवी मुंबई में 45 साल के व्यक्ति का फिरौती के लिए अपहरण करने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।
May 6, 2024 | 03:01 PM IST

कोच्चि में एक ढांचे के ढहने से एक मजदूर की मौत

कोच्चि में स्मार्ट सिटी परिसर के अंदर धातु से बना एक ढांचा सोमवार को ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान उथम के रूप में की गई जो बिहार का रहने वाला था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर धातु के फ्रेम पर खड़े होकर रंगाई-पुताई का काम कर रहे थे। पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
May 6, 2024 | 02:55 PM IST

नीट परीक्षा में अपने स्थान पर अन्य को बिठाने के आरोप में छात्रा पर मामला दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एनईईटी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपने स्थान पर एक अन्य अभ्यर्थी को बिठाने के आरोप में राजस्थान की 20 वर्षीय एक छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) रविवार को आयोजित की गई थी। यह धोखाधड़ी नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर के एक परीक्षा केंद्र में सामने आई है।
May 6, 2024 | 02:47 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने UPSC CSE 2023 पास करने वाले 60 उम्मीदवारों से मुलाकात की

May 6, 2024 | 02:43 PM IST

संत कबीर नगर में आपसी विवाद में सगे भाई की हत्या

संत कबीर नगर जिले के मेहदावल क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि मेहदावल थाना क्षेत्र के बीमापुर गांव में रविवार की रात राम विलास गौर (26) और उसके भाई शंकर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात बढ़ने पर शंकर ने राम विलास के सीने में कैंची घोंप दी। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
May 6, 2024 | 02:42 PM IST

सपा जिलाध्यक्ष की कार से टक्कर लगने पर अधिवक्ता की मौत

बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में कथित रूप से समाजवादी पार्टी (सपा) जिला अध्यक्ष की कार से लगी टक्कर में घायल एक वकील की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के बदायूं-सहसवान मार्ग पर कोल्हाई पेट्रोल पंप के नजदीक शनिवार देर रात, सहसवान से बदायूं वापस लौट रहे अधिवक्ता राकेश सिंह (45) की मोटरसाइकिल को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गम्भीर रूप से घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें बरेली रेफर किया गया। बरेली ले जाते वक्त रास्ते में ही सिंह ने दम तोड़ दिया।
May 6, 2024 | 02:42 PM IST

ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर में दो की मौत

प्रतापगढ़ जिले के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर सोमवार की सुबह ट्रक और कार की आमने सामने की हुई टक्कर के बाद कार में आग लगने से उसमें सवार दो लोगों की झुलसकर मृत्यु हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर सोनावां गांव के निकट सोमवार की सुबह ट्रक और कार की आमने सामने से हुई टक्कर में कार में आग लग गई।
May 6, 2024 | 02:24 PM IST

जबलपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से पांच नाबालिगों की मौत

जबलपुर में सोमवार की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने के कारण 10 से 15 साल की उम्र के पांच नाबालिगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) सुनील नेमा ने बताया कि यह घटना सोमवार को सुबह जबलपुर जिले के चरगवां पुलिस थाना क्षेत्र के तिनहेता देवरी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि जिस ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चे जा रहे थे, उसके पलट जाने से 10 से 15 साल की उम्र के पांच लड़कों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। नेमा ने बताया कि ये बच्चे एक शादी समारोह के लिए ट्रैक्टर में पानी का टैंकर लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहा था तथा नियंत्रण खो बैठा जिससे वाहन पलट गया।
May 6, 2024 | 01:24 PM IST

राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में एक मिनी बस और कार के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।
May 6, 2024 | 12:51 PM IST

नरेला में आज सुबह एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग

May 6, 2024 | 11:56 AM IST

अहमदाबाद के 7 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली की तरह अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यहां के 7 स्कूलों को धमकी भरा मेला रिसीव हुआ है। खतरे वाले स्कूलों में पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौजूद है।
May 6, 2024 | 11:29 AM IST

नोएडा के उद्यमी संघ के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को जान से मारने की धमकी मिली

नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के अध्यक्ष विपिन मल्हन एवं अन्य पदाधिकारियों को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है और कॉल करने वाले ने खुद को कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई के गिरोह का सदस्य बताया है। थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने सोमवार को बताया कि एनईए महासचिव वीके सेठ ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिकारी के अनुसार, प्राथमिकी में शिकायत की गई है कि चार मई को एनईए के कार्यालय में दोपहर करीब दो बजे से 2.15 बजे के बीच अज्ञात मोबाइल नंबर से कुछ कॉल आईं और फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गिरोह का सदस्य बताया।
May 6, 2024 | 11:27 AM IST

रांची में छापेमारी के दौरान ईडी ने बरामद की नकदी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को झारखंड के एक मंत्री के सचिव के कथित घरेलू सहायक के परिसरों की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद करने का दावा किया है। जिस स्थान पर छापा मार गया, वह कथित तौर पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक से जुड़ा बताया जा रहा है।
May 6, 2024 | 11:25 AM IST

उत्तराखंड के जंगल की आग दूनागिरी मंदिर तक पहुंची, देखें वीडियो

उत्तराखंड के जंगल की आग दूनागिरी मंदिर तक पहुंची, देखें वीडियो
May 6, 2024 | 10:19 AM IST

ठाणे में समान ले जा रहे वाहन में लगी आग

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कंटेनर वाहन में आग लग गई है। वाहन में आग लगने से उसमें रखी सजावट की सारी सामग्री नष्ट हो गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। आग की ये घटना दिवा-मुंब्रा रोड पर चूहा पुल के पास घटी थी।
May 6, 2024 | 09:58 AM IST

Amethi: अमेठी पहुंचेंगी प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को अमेठी पहुंचेंगी और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि 20 मई को अमेठी और रायबरेली सीट पर पांचवें चरण का चुनाव होगा।
May 6, 2024 | 09:56 AM IST

तिरुचिरापल्ली: श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में वार्षिक चिथिराई रथ उत्सव

May 6, 2024 | 08:52 AM IST

वीरेंद्र राम मामले में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने रांची में कई ठिकानों पर की छापेमारी

May 6, 2024 | 07:51 AM IST

बिहार में मौसम के हाल

बिहार के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 7 मई से 10 मई तक पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही वज्रपात के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
May 6, 2024 | 07:10 AM IST

साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्री एरिया में फैक्ट्री में लगी आग

May 6, 2024 | 06:17 AM IST

यूपी में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, कई बार रूक-रूक कर बारिश हो सकती है। बारिश के साथ 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
May 6, 2024 | 05:31 AM IST

Bihar: उजियारपुर में गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली आज

बिहार के उजियारपुर में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह आज चुनावी रैली करेंगे। प्रशासन ने उनके आगमन की सारी तैयारी कर ली गई है। गृह मंत्री अमित शाह उजियारपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार नित्यानंद राय के समर्थन में वोट मांगेंगे।
May 6, 2024 | 05:31 AM IST

Bhubaneswar: पीएम की रैली को लेकर लोगों में उत्साह

May 6, 2024 | 05:29 AM IST

Kerala: तनूर में दो करोड़ का सोना लूटने के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

केरल के तनूर में दो मई को सोना लूटने के मामले में पुलिस ने रविवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गिरोह के बदमाशों ने दो मई को एक आभूषण विक्रेता पर हमला कर लगभग दो करोड़ रुपये का सोना लूटा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी केरल के रहने वाले हैं और उनमें कुछ हिस्ट्रीशीटर भी हैं।
May 6, 2024 | 05:29 AM IST

UP: बलिया में नाबालिग को अगवा कर किया दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग किशोरी से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और फिर अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया हहै। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म और उसे अगवा करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शादी का झांसा देकर नाबालिग को अगवा किया गया था।
May 6, 2024 | 05:29 AM IST

Delhi: 41 के पार हुआ दिल्ली का तापमान

दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों शहर का मौसम सुहावना बना हुआ था। शनिवार से को तापमान बढ़कर 40 हुआ और रविवार को 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में शहर का तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है।