लाइव अपडेट्स

शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 08 अप्रैल 2024 Highlights: पुणे में लापता हुई छात्रा की अहमदाबाद में हत्या , नोएड वाटर पार्क में संग्दिध हालात में युवक की मौत

शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 08 अप्रैल 2024 Highlights: नोएडा के वाटर पार्क में दिल्ली के 25 वर्षीय युवक की संग्दिध परिस्थियों में मौत हो गई है। मुंबई में ईद-उल-फितर से पहले मार्केट में शॉपिंग करने आए लोगों की भारी लगी भीड़ है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक के बड़े जखीरे को बरामद किया है। बिहार में बिना सूचना दिए स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले 15 हजार से अधिक शिक्षकों की सैलरी काट ली गई है। इनके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार इस प्रकार है:
Apr 8, 2024 | 03:47 PM IST

लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर पाबंदी

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों के बाहर या उसके आसपास समेत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शराब विक्रेताओं को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि तय स्थानों के अलावा अन्य किसी भी स्थान पर शराब का सेवन न किया जाए।
Apr 8, 2024 | 03:46 PM IST

झारखंड में युवक की गोली मारकर हत्या

झारखंड के लोहरदगा के सेन्हा बाजार में सोमवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या दी गई। उस वक्त वह एक सैलून में बाल कटवा रहा था। बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने उसे कई गोलियां मारीं। वारदात के बाद इलाके में दहशत है। मारे गए युवक की पहचान नरेश साहू उर्फ शिबू के रूप में हुई है। वह जमीन और प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़ा था। अपराधियों की गोली से सैलून संचालक भी बाल-बाल मचा।
Apr 8, 2024 | 02:40 PM IST

अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या

अलवर में पत्नी के रील बनाने से परेशान होकर पति ने आत्महत्या कर ली। पत्नी के रील बनाकर अपलोड करने को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। पति ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी को बताया है।
Apr 8, 2024 | 02:07 PM IST

नवी मुंबई में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 4.9 लाख की ठगी

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक 23 वर्षीय व्यक्ति से शेयरों की खरीद-फरोख्त में निवेश कर भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर 4.92 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी ने पिछले साल एक से तीन नवंबर के बीच पनवेल के कोपरोली के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति से संपर्क किया और उसे शेयरों की खरीद-फरोख्त में भारी मुनाफा मिलने का लालच देकर निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित एक एयरलाइन में काम करता है।
Apr 8, 2024 | 12:58 PM IST

वीएचपी ने चैत्र नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद करने का किया आग्रह

विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली नगर निगम को पत्र लिखकर अपनी मांग रखी है जिसमें लिखा है कि चैत्र नवरात्रि के दिनों में हिंदू मंदिरों के एक किमी के दायरे में स्थित मीट की दुकानों को बंद रखा जाए। इससे हिंदू समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हो सकती है।
Apr 8, 2024 | 12:11 PM IST

आगरा में एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक पुलिस बनाएगी ग्रीन कॉरिडोर

आगरा में अब ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस नहीं फंसेगी। यहां पर ट्रैफिक पुलिस एक फोन कॉल पर एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाएगी और एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ कराएगी।
Apr 8, 2024 | 11:43 AM IST

Noida: नोएडा पुलिस ने 13 बदमाशों को किया गिरफ्तार, बरामद हुए हथियार और शराब

लोकसभा चुनाव में अधिक समय नहीं है। इस बीच नोएडा पुलिस सतर्कता बरत हुए विभिन्न क्षेत्रों से 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से हथियार के साथ 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 116 पव्वा देसी शराब बरामद किए गए हैं।
Apr 8, 2024 | 10:58 AM IST

नोएडा में कार पार्किंग पर विवाद

नोएडा की एक सोसाइटी में कार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद उनमें मारपीट भी शुरू हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया है।
Apr 8, 2024 | 10:25 AM IST

Jammu-Kashmir: रामबन में खूनी नाला पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हुई सड़क की बहाली का काम शुरू

Apr 8, 2024 | 09:34 AM IST

पुणे में लापता हुई छात्रा, अहमदाबाद में हत्या

महाराष्ट्र के पुणे में लापता हुए इंजीनियरिंग छात्रा की अहमदाबाद में हत्या किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस ने बताया कि कॉलेज के तीन दोस्तों ने फिरौती के लिए उसका अपहरण किया था, जिसके बाद उन्होंने छात्रा का गला घोटकर उसकी हत्या कर दी और शव को अहमदाबाद के बाहरी इलाके में दफना दिया।
Apr 8, 2024 | 08:38 AM IST

Kanpur Metro: मेट्रो कॉरिडोर -2 के लिए 10 महीने ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव तैयार

कानपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो कॉरिडोर 2 की भूमिगत मेट्रो स्टेशन के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान डबल पुलिया स्टेशन का कार्य डबल पुलिया चौराहे से विजयनगर जाने वाले रास्ते में किया जाएगा। मेट्रो कॉरपोरेशन द्वारा यातायात विभाग को 10 महीने के ट्रैफिक डायवर्जन का प्रस्ताव भेजा है।
Apr 8, 2024 | 08:00 AM IST

Prayagraj: सोमवती अमावस्य का अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

Apr 8, 2024 | 07:21 AM IST

Haryana: अवैध खनन की जांच कर रहे एसडीएम की कार को टक्कर मारने का प्रयास

हरियाणा के अंबाला जिले में अवैध खनन की गतिविधियों की जांच के लिए गश्त कर रहे नारायणगढ़ के एसडीएम की कार को एक संदिग्ध एसयूवी गाड़ी ने कथित तौर रूप से टक्कर मारने की कोशिश की। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसयूवी में सवाल लोगों का माफिया से जुड़े होने का संदेह है।
Apr 8, 2024 | 06:38 AM IST

Bihar: सरकारी स्कूलों के 15,790 शिक्षकों की कटी सैलरी

बिहार में स्थित सरकारी स्कूलों के पिछले सात महीने में 15,790 शिक्षकों की सैलरी काटी गई है। बिना सूचना दिए स्कूल में अनुपस्थित पर ये कदम उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने सख्ती करते हुए सभी जिलों के स्कूलों के शिक्षकों की रिपोर्ट मांगी है।
Apr 8, 2024 | 05:52 AM IST

Noida: वाटर पार्क में दिल्ली के युवक की संग्दिध हालात में मौत

नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 38ए में स्थित एक वाटर पार्क में घूमने गए दिल्ली के युवक की संग्दिध हालात में मौत हो गई। सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान करते हुए उसका नाम धनंजय माहेश्वरी बताया। मृतक दिल्ली के आदर्श नगर का रहने वाला था। अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। बताया जा रहा है स्लाइडिंग के बाद उसे सांस लेने में दिक्कत हुई। प्रबंधन ने युवक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Apr 8, 2024 | 05:52 AM IST

छत्तीसगढ़: सुकमा जिले में विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को दो स्थानों से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए विस्फोटक के बड़े जखीरे को बरामद किया। इस बरामद सामग्री में 350 जिलेटिन छड़ें, 105 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (बीजीएल), 22 बीजीएल प्रोजेक्टर, 19 बीजीएल बम, एक पांच किलोग्राम वजनी आईईडी, 30 किलोग्राम गन पाउडर और माओवादी साहित्य शामिल है।
Apr 8, 2024 | 05:45 AM IST

Nagpur: तेज रफ्तार कंटेनर ने 9 कारों, 1 एंबुलेंस और दो पहिया वाहनों को मारी टक्कर, 4 लोग घायल

Apr 8, 2024 | 05:44 AM IST

Mumbai: ईद-उल-फितर से पहले मार्केट में भारी लगी भीड़

Apr 8, 2024 | 05:43 AM IST

Jagdalpur: सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप का सामूहिक उपवास

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप के बस्तर नेता और कार्यकर्ता ने सिरासार चौक पर सामूहिक उपवास किया। रघुपति राघव राजाराम के भजन के साथ उपवास की शुरुआत की।