शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 08 मार्च 2024 Highlights: बदायूं में शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, भिंड के व्यापारी के बेटे की घर में घुसकर हत्या
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 08 मार्च 2024 Highlights:आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। यूपी समेत सभी सभी शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है। इसके अलावा राजधानी दिल्ली-पटना समेत देश के कई शहरों में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। इसी प्रकार की ताजा तरीन खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहिए।
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 08 मार्च 2024 Highlights: बदायूं में महिला ने अपने पति को शराब पीने से मना किया, तो शराबी पति ने उसे आग के हवाले कर दिया। भिंड में एक व्यापारी के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई, केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित। सपा विधायक इरफान सोलंकी के 6 ठिकानों पर ED की छापेमारी। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
IND vs ENG LIVE SCORE: भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच का ताजा स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मारकर हत्या
बिहार के भागलपुर में अपराधियों ने शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख की बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एसआईटी गठित की है।जयपुर में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत
राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।शराब पीने से रोकने पर पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
बदायूं में महिला ने अपने पति को शराब पीने से मना किया, तो शराबी पति ने उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर छात्र से लाखों की ठगी
ग्रेटर नोएडा में एक छात्र के साथ लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। छात्र एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहता था और उसने बिचौलिये के संपर्क में आकर अपने 12 लाख रुपये गंवा दिए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है।ओडिशा में 80 हजार करोड़ से अधिक की सात परियोजनाओं को मंजूरी
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में कई हजार करोड़ की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से राज्य में करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। ये परियोजनाएं खुर्दा, जगतसिंहपुर, झारसुगुड़ा, गंजम और भद्रक जिलों में हैं।मथुरा में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर गिरा बिजली का तार
मथुरा के तिलकागढ़ी गांव में खेत में सिंचाई कर रहे एक किसान पर बिजली का तार टूट कर गिर गया। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय वीरू गुरुवार को अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। तभी ऊपर से जा रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर उस पर गिर गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की तितावी पुलिस और बदमाशों के बीच गुरूवार-शुक्रवार दरमियानी रात को मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से वो घायल हो गया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने के बाद कांबिंग ऑपरेशन में पकड़ा गया।पुलिस ने बताया कि थाना तितावी पुलिस कालाखेड़ी लिंक रोड पर चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दे रहे थे। उनको रुकने का इशारा किया गया, मगर मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके। वे और तेज गति से भागने लगे।छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को मिलेगी
छत्तीसगढ़ के लोगों को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मिलने वाली है। इस योजना के तहत 10 मार्च को महिलाओं के खाते में पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना से 70 लाख महिलाओं को लाभ मिलने वाला है।रतलाम में हेलीकॉप्टर पर हुई दुल्हन की विदाई
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक अनोखी शादी हुई, जहां दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को लेने आया। दरअसल दुल्हन की दादी की इच्छा थी कि उसकी पोती की विदाई हेलीकॉप्टर से हो। इसलिए हेलीकॉप्टर को किराए पर लेकर दूल्हे ने दुल्हन की विदाई कराई और अपनी दादी सास की इच्छा पूरी की।भिंड के व्यापारी के बेटे की घर में घुसकर हत्या
भिंड में एक व्यापारी के बेटे की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। पन्ना पैलेश होटल और ट्रांसपोर्टर्र व्यापारी विनोद जैन के बेटे प्रणाम जैन पर अपराधियों ने 6 गोलियां बरसाईं, जिससे उसकी मौत हो गई।एलपीजी की कीमतों में 100 रुपये की कटौती
आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर घटाने की घोषणा की। सूत्रों के अनुसार आज रात से राष्ट्रीय राजधानी में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत घटकर 803 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो जाएगी। हर राज्य में स्थानीय करों के आधार पर कीमतें अलग-अलग होती हैं। गैस के दाम में यह कटौती अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल और गैस की कीमतों में नरमी के कारण संभव हुई। इसके आधार पर ही घरेलू बाजार में ईंधन दरों को तय किया जाता है।नोएडा से एक दवा कंपनी का सीएमडी धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट
नोएडा में 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दवा कंपनी का सीएमडी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को बेंगलुरु से अरेस्ट किया गया है। इस व्यक्ति पर आरोप है कि उसने छह साल पहले एक निवेशक से 70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस दवा कंपनी के ऑफिस दुबई और चेन्नई में हैं, जबकि दिल्ली निवासी निवेशक नोएडा के सेक्टर-18 में एक फर्म चलाता है।केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित
केदारनाथ के रावल भीमाशंकर के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित की गई। 10 मई को बाबा के कपाट सुबह सात बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे।सपा विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ा पूरा अपडेट
सपा विधायक इरफान सोलंकी से जुड़ा पूरा अपडेटसपा विधायक इरफान सोलंकी के 6 ठिकानों पर ED की छापेमारी, मिला 50 करोड़ का काला सुराग!
सपा विधायक इरफान सोलंकी के 6 ठिकानों पर ED की रेड में 50 करोड़ की काली कमाई के सुराग मिले हैं। इरफान सोलंकी के ठिकानो पर ED की रेड में 26 लाख कैश भी बरामद हुआ।नोएडा में ‘लिव-इन-पार्टनर' और दो बच्चों के साथ रह रही महिला ने आत्महत्या की
नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव में ‘लिव इन पार्टनर’ और दो बच्चों के साथ रह रही 32 वर्षीय महिला ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।मध्य प्रदेश में फिल्म ‘आर्टिकल 370' को कर मुक्त करने की घोषणा
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म "आर्टिकल 370" को बृहस्पतिवार को कर मुक्त घोषित कर दिया।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “राज्य के निवासियों के अनुच्छेद 370 की कड़वी सच्चाई जानने के लिए, हमने फिल्म आर्टिकल 370 को मध्य प्रदेश में कर मुक्त करने का फैसला किया है।”यूपी में बारिश के आसार, जानें कब बरसेंगे मेघ
यूपी में बारिश के आसार, जानें कब बरसेंगे मेघकाशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त
वाराणसी स्थित विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गुरुवार को ही 2 लाख श्रद्धालु पहुंच गए थे। बाबा का दरबार लगातार कुल 36 घंटे से ज्यादा समय तक खुला रहेगा। इस दौरान करीब 10 लाख भक्तों के मंदिर आने का अनुमान है। आज शिव विवाह पर काशी में बाबा विश्वनाथ की भव्य बारात निकाली जाएगी।Mahashivratri 2024: महा शिवरात्रि का पर्व आज, महाकाल की हुई भस्म से आरती, UP के शिवालयों में 230 कंपनी PAC तैनात
Mahashivratri 2024: महा शिवरात्रि का पर्व आज, महाकाल की हुई भस्म से आरती, UP के शिवालयों में 230 कंपनी PAC तैनातपटना में दिनदहाड़े स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली
पटना के डाक बंगला पर स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी है। उनकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि दिनदहाड़े तीन अपराधी स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट कर रहे थे।दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना वायरस, 54 नए मरीज मिले
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। गुरुवार को 54 नए मिले हैं। इस लिहाज से दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 223 हो गई है।कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर ईडी का छापा, परिजनों को किया नजरबंद
प्रवर्तन निदेशालय ED ने कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके करीबियों के घर पहुंचते ही सबसे पहले घर के बाहर और भीतर भारी संख्या में सीएपीएफ तैनात कर दी। इसके बाद परिजनों को नजरबंद कर मोबाइल कब्जे में ले लिए।UP में महाशिवरात्रि पर 230 कंपनी PAC तैनात, वाराणसी, बाराबंकी में विशेष सुरक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस महाशिवरात्रि पर्व को लेकर अलर्ट है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने किसी भी प्रकार की चूक न हो इसके लिए सभी पुलिस अधिकारियों को फील्ड पर रहने को कहा है। महाशिवरात्रि पर 230 कंपनी PAC तैनात, वाराणसी, बाराबंकी में विशेष सुरक्षा की गई है।Mahashivratri: महाशिवरात्रि आज, शिवालयों में उमड़ी अपार भीड़
आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। यूपी समेत सभी सभी शिव मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी है। इसको लेकर खास व्यवस्था की गई है। मंदिरों के आसपास विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं।Live Aaj Mausam Ka AQI 16 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): GRAP-III के बावजूद दिल्ली की हवा गंभीर स्तर पर पहुंची, जानें अन्य शहरों का AQI
झांसी आग कांड के बाद बड़ा एक्शन, लखनऊ के अस्पतालों में नहीं मिले NOC; जान बचाने वाले कर रहे खिलवाड़
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी गठित, 7 दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट; 10 बच्चों की हुई है मौत
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस के शूटरों की भरता है जेब
MP Airport List: मध्य प्रदेश में हैं इतने एयरपोर्ट, इन देशों के लिए मिलती है सीधी फ्लाइट; भारतीय शहरों तक सीधी कनेक्टिविटी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited