शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 09 मार्च 2024 Highlights: नागपुर बीजेपी के कार्यक्रम में महिला की मौत, भोपाल के वल्लभ भवन राज्य सचिवालय में लगी भीषण आग
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 09 मार्च 2024 Highlights: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें:
शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 09 मार्च 2024 Highlights: दिल्ली सरकार के विज्ञापन मामले पर अनावश्यक खर्च को लेकर दो दानिक्स अफसर को केंद्र सरकार द्वारा निलंबित किया गया है। गुजरात के मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्लैब एक गिर गया, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की गई है। इस दौरान 4 लोगों को सुरक्षित मलबे में से निकाला गया है। दिल्ली में अपने ही बेटे की सुपारी देकर हत्या करवाने वाला पिता को जयपुर में गिरफ्तार किया गया है।
लातूर में अनियंत्रित कार ढाबे में घुसी, तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के लातूर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार ढाबे में जा घुसी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई।सहारनपुर में मौसी के घर आई मासूम के साथ दरिंदगी
यूपी के सहारनपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने मौसी के घर आई मासूम के साथ दरिंदगी को अंजाम दिया था। बच्ची जंगल में बेहोशी की हालत में मिली थी।यूपी के सीएम योगी ने चंदौली को 743 करोड़ का तोहफा दिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 743 करोड़ रुपये की 78 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया।बेंगलुरु में पानी खर्च करने पर लगेगा जुर्माना
बेंगलुरु में पानी खर्च करने पर लगेगा जुर्माना, पढ़ें पूरी खबरबंगाल भाजपा कुनार हेम्ब्रम का इस्तीफा
पश्चिम बंगाल के झारग्राम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद कुनार हेम्ब्रम ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।नागपुर बीजेपी के कार्यक्रम में महिला की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में भाजपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।मुंबई के कुर्ला-बांद्रा के बीच चलेगी पॉड टैक्सी
मुंबई में बांद्रा-कुर्ला के बीच पॉड टैक्सी चलाने का प्लान है। शिंदे सरकार जल्द ही इसको पटरी पर उतार सकती है।झारखंड में मां के कर्ज न लौटा पाने पर बेटे को बनाया बंधक
झारखंड के गढ़वा में एक महिला ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से कर्च लिया था। जिसे समय पर पूरा न चुका पाने के कारण कंपनी के कर्मचारियों ने उसके 12 साल के बेटे को बंधक बनाकर रख लिया। जब इसकी शिकायत पुलिस को की गई, तो बच्चे को14 दिन के बाद मुक्त कराया गया।प्रयागराज में रोडवेज बस ने एक जीप को मारी टक्कर
प्रयागराज में शनिवार को एक रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक जीप से टकरा गयी। जिससे जीप में सवार पांच बच्चों को मामूली चोटें आयीं, जबकि चालक और एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी।गाजियाबाद में गन पॉइंट पर पिज्जा शॉप से लूट
गाजियाबाद में भरी मार्केट में दो बदमाशों ने पिज्जा शॉप पर लूटपाट की। दोनों नकाबपोश बदमाशों ने दुकानदार और ग्राहकों को गन पॉइंट पर लेकर 30 हाजर की लूटपाट की। यह पिज्जा शॉप पुलिस चौकी के ठीक सामने होने के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर आए और लूटपाट करके आसानी से फरार हो गए।राजस्थान में शिवरात्रि मेले के दौरान कांस्टेबल की हत्या
राजस्थान के सिरोही में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि सरूपगंज थाने में तैनात कांस्टेबल निरंजन सिंह की ड्यूटी शुक्रवार रात लौटाना गांव में आयोजित शिवरात्रि मेले में थी। मेले में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई और कांस्टेबल ने बीच बचाव किया। इसी दौरान किसी ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।रांची के एक फ्लैट में आग लगने से एक बुजुर्ग की मौत
रांची के सिरमटोली इलाके में पर्ल अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लग गई। इस घटना में 75 वर्षीय बुजुर्ग जुलतन सुरीन की मौत हो गई, जबकि उनकी बहन 80 वर्षीया जोलेन होरो गंभी रूप से घायल हो गईं। जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की है, जिसकी जानकारी अपार्टमेंट के लोगों को शनिवार सुबह हुई। जिसके बाद पुलिस को फ्लैट से धुआं निकलने की सूचना दी गई और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।नोएडा में 653 पेटी शराब बरामद
गौतम बुद्ध नगर आबकारी विभाग ने नोएडा में 653 पेटी शराब बरामद की है। इसे एक ट्रक से तस्करी करके बिहार ले जाया जा रहा था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य कर सकल दल ने शराब की पेटियां ले जा रहे ट्रक को सिरसा गोल चक्कर के पास से पकड़ा।पटना से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन 12 मार्च से होगी शुरू
पटना से लखनऊ तक चलने वाला वंदे भारत ट्रेन का संचालन 12 मार्च से किया जाएगा। इस ट्रेन में पटना से लखनऊ का सफर करीब 8 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा। जानकारी के अनुसार, पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत केवल 6 दिन के लिए ही चलेगी।Delhi: कनॉट प्लेस में सड़क सुरक्षा अभियान
#WATCH दिल्ली: शहर के विभिन्न हिस्सों से साइकिल चालकों ने कनॉट प्लेस में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया। pic.twitter.com/ajB4h8YiSs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2024
Greater Noida: हॉस्टल मेस के खाने से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 200 छात्र
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित हॉस्टल मेस में खाना खाने वाले करीब 200 छात्रों को फूड पॉइजनिंग हो गई है। खाना खाने के बाद पेट खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ 200 छात्रों को फूड पॉइजनिंग कोई आम बात नहीं है। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस की जांच जारी है।PM Modi Varanasi Visit: काशी में पीएम मोदी का रोड शो
बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2024 के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। वाराणसी से पीएम मोदी को उम्मीदवार बनाया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी के दौरे पर रहेंगे। उनके भव्य स्वागत के लिए तैयारी तेज हो गई है। पीएम के भव्य स्वागत के लिए करीब 28 किमी के लंबे रूट पर पुष्प वर्षा की जाएगी। काशी में सबसे बड़े रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।Gujarat: मोरबी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का स्लैब गिरा
#WATCH मोरबी, गुजरात: फायर ऑफिसर देवेन्द्र सिंह जाडेजा ने कहा, "हमें सूचना मिली कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का एक स्लैब गिर गया है और कुछ लोग उसमें फंस गए हैं। तत्काल रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया। 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है..." https://t.co/6K22cwvooo pic.twitter.com/dQ0fDAsKaA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024
Jharkhand: कब्र से निकाला गया नाबालिग का शव
झारखंड के पलामू जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर उसे दफना दिया था। इस मामले में कब्र से नाबालिग का शव निकाला गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन हत्या को अंजाम देने वाला लड़की का पिता अभी भी फरार है।Delhi: दिल्ली सरकार के विज्ञापन मामले पर दो दानिक्स अफसर निलंबित
दिल्ली सरकार पर कथित तौर पर विज्ञापनों पर अनावश्यक खर्च को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो दानिक्स अधिकारियों शमीम अख्तर और मनोज द्विवेदी को निलंबित किया गया है। केंद्र सरकरा ने कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा नियम, 1965 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति द्वारा तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को निलंबित किया गया है।Delhi: बेटे की हत्या के लिए पिता ने दी डेढ़ लाख रुपये की सुपारी
दक्षिणी दिल्ली में एक पिता ने बेटे की शादी के एक दिन हत्या के लिए सुपारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार मदनगीर के रहने वाले इस पिता ने तीन युवकों को डेढ़ लाख रुपये दिए थे। बेटे की हत्या की सुपारी देने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।Gurugram: यूट्यूबर एल्विश यादव पर मारपीट का मामला दर्ज
सांप के जहर के बाद एल्विश यादव पर एक और मामला दर्ज किया गया है। यहां एल्विश यादव पर अब दिल्ली के कंटेंट क्रिएटर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेक्टर-53 के मॉल में मारपीट की गई है। शिकायतकर्ता कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर का दावा है कि उन्हें एल्विश से जान का खतरा है।UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited