शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 1 अप्रैल 2024 Highlight: भागलपुर के लिए चलेगी विक्रमशिला क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन, नोएडा में कार की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 1 अप्रैल 2024 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें:
शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 1 अप्रैल 2024 Highlight: नोएडा में तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान में आज से नए नियम लागू हुए। जलपाईगुड़ी में चक्रवात के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, कई इलाकों में इमारत और घरों के ढहने गए है। चक्रवात के कारण 4 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। वहीं उत्तराखंड के देहरादून में एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर हत्या कर दी है। यूपी के सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रा ने पंखे से लटककर दी जान। इनके अलावा शहरों के मुख्य समाचार इस प्रकार है:
उत्तराखंड : छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
उत्तराखंड के चमोली जिले में एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। यहां जारी एक पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, शिक्षा विभाग के एक अधिकारी और नाबालिग छात्रा के परिजनों की ओर से रविवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद 48 वर्षीय शिक्षक निसार अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया।भागलपुर के लिए चलेगी विक्रमशिला क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन, जानें क्या है प्लान
भागलपुर के लिए चलेगी विक्रमशिला क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन, जानें क्या है प्लानमानवी की मौत पर खुलासा, बर्थडे पर आया था फर्जी बेकरी से केस
मानवी की मौत पर खुलासा, बर्थडे पर आया था फर्जी बेकरी से केसनोएडा में तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्चे की मौत
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले में एक तेज़ रफ्तार कार ने एक महिला और उसके दो वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। घटना में बच्चे की मौत हो गई।पटना एयरपोर्ट से कल से नए शेड्यूल के तहत फ्लाइट उड़ान भरेंगी
पटना एयरपोर्ट से 2 अप्रैल से नए शेड्यूल के तहत फ्लाइटों का परिचालन होने वाला है। कल से यहां से 46 जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन होगा। वर्तमान में यहां से 36 फ्लाइट उड़ान भरती हैं।राजस्थान में आज से नए नियम लागू, पढ़ें पूरी डीटेल्स
राजस्थान में आज से नए नियम लागू, पढ़ें पूरी डीटेल्सग्रेटर नोएडा से मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो लोग अरेस्ट
ग्रेटर नोएडा से मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस और स्वापक रोधी कार्य बल (मेरठ) की टीम ने सोमवार सुबह संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। कासना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि आज सुबह मेरठ जोन की स्वापक रोधी कार्य बल के साथ सिरसा गोल चक्कर के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी एक कार को रोका गया, जिसमें मथुरा जिले के वृंदावन निवासी मोनू तथा अशोक सवार थे।गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में लगी आग
गाजियाबाद के लोनी में सोमवार सुबह चश्मे का फ्रेम बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। तीन फ्लोर की इस बिल्डिंग में आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी, जो तीनों फ्लोर पर पहुंच गई। इस आग के चलते कई मशीनें जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दिल्ली के रूप नगर में तेंदुआ ने पांच लोगों को किया घायल
दिल्ली के रूप नगर इलाके में स्थित एक मकान में सोमवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया और उसने पांच लोगों को घायल कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उन्हें सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां दिल्ली में वजीराबाद के जगतपुर गांव भेजी गईं।केरल में जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत
केरल के पतनमथिट्टा जिले के थुलापल्ली में वन क्षेत्र के पास सोमवार को एक जंगली हाथी के हमले में 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि बीजू फसल नष्ट कर रहे हाथी की आवाज सुनकर वन क्षेत्र के पास स्थित अपने घर से बाहर आया तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया।मुंबई एयरपोर्ट पर कोकीन तस्करी के आरोपी में एक व्यक्ति अरेस्ट
मुंबई एयरपोर्ट पर सिएरा लियोन के एक नागरिक को कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अपने शरीर में कोकीन के 74 कैप्सूल छिपाकर ला रहा था, जिसे एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। जब्त किए गए इस मादक पदार्थ की कीमत करीब 11 करोड़ रुपये है।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर आज से नहीं बढ़ा टोल रेट
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल यानी आज से टोल रेट को नहीं बढ़ाया गया है। एनएचएआई ने इस रूट पर 5 से 10 फीसदी टोल रेट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। लेकिन देशभर में लागू आचार संहिता के चलते इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई।Delhi: वजीराबाद के जगतपुर गांव में तेंदुए के आने से दहशत का माहौल
दिल्ली के वजीराबाद के जगतपुर गांव में तेंदुआ घुस आया है और गांव के कई लोगों पर हमला कर दिया। तेंदुए की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दो फायर टेंडर ने गांव के लोगों की सहायता के तेंदुए को कमरे में बंद कर दिया है।Lucknow: पति ने अपनी ही पत्नी और बच्चों की ली जान
लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते पति ने अपनी ही पत्नी सहित दो बच्चों की हत्या कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जलपाईगुड़ी चक्रवात में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हुई
जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में चक्रवात के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हुए है। इस तूफान की चपेट में 100 से अधिक लोगों के घायल होने जानकारी मिली है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।Jammu Kashmir: देर रात तेज बारिश के बाद फिर खुला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में शनिवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। इसके बाद से ही जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप पड़ा हुआ था। लंबे समय के इंतजार के बाद मार्ग को साफ किया गया, जिसके बाद यातायात फिर खुला और लोगों को अपने गंतव्य की ओर जाने की अनुमति दी गई।जलपाईगुड़ी में चक्रवात पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने क्या कहा
#WATCH कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने कहा, "जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जलपाईगुड़ी कल तूफान की चपेट में आ गया था। जानमाल की हानि हुई है...घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हम सभी इसके बारे में चिंतित हैं। कल ही मेरी राष्ट्रीय संसाधन प्रबंधन प्राधिकरण… pic.twitter.com/rBKZXFdypT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2024
Noida: नोएडा में 62 रुपये की यात्रा का बिल 7.66 करोड़
नोएडा में यात्रा सेवा मुहैया कराने वाली एक एप्लिकेशन के माध्यम से सफर करने के दौरान 62 रुपये की यात्रा का बिल 7.66 करोड़ रुपये आने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पर संबंधित ऐप ने खेद प्रकट किया और इसकी जांच का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, आशीष मिश्रा नाम के इस युवक ने करीब 22 सेकंड की एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली और बताया कि उनकी यात्रा का बिल 7 करोड़ 66 लाख 83 हजार 762 रुपये का आया है। वहीं आशीष ने बताया कि यात्रा की शुरुआत में बिल 62 रुपये का था।सीएम ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चक्रवात प्रभावित लोगों से की मुलाकात
जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चक्रवात प्रभावित लोगों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
ममता बनर्जी ने कहा, "प्रशासन जरूरतमंद लोगों के साथ खड़ा रहेगा। जो नुकसान हुआ है उससे हम वाकिफ हैं सबसे बड़ी क्षति जो हुई है वह जानमाल की हानि है। मैं प्रशासन… pic.twitter.com/PMVX3N3Xsy
Bihar: सीतामढ़ी में मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर होने पर छात्रा ने दी जान
बिहार के सीतामढ़ी जिले में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में कम अंक आने पर खुशबू नाम की छात्रा ने अपनी जान दे दी। खुशबू के मैट्रिक की परीक्षा में केवल 160 अंक आए थे। परीक्षा में फेल होने के निराश खुशबू ने परिवार के घर पर न होने पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।Etawah: दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक पुलिस उप निरीक्षक ने सहकर्मी की रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात था उसका नाम सत्येन्द्र वर्मा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Singrauli News: घर में घुसकर बदमाशों ने की महिला की हत्या
एमपी के सिंगरौली जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला और उसकी बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के हमले में महिला की जान चली गई। वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।Uttarakhand: लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक व्यक्ति ने अपनी ही लिव-इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को शहर के बाहरी इलाके में एक जंगल में फेंक दिया। महिला के लापता होने पर उसकी मां की शिकायत पर जांच में हत्या की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।Kal Ka Mausam 21 Jan 2025: पहाड़ों में बर्फबारी, Delhi NCR में बारिश का अलर्ट; यूपी-बिहार को लेकर क्या है अपडेट
झारखंड के गुमला में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
रंग ला रही मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, रोजगार के अवसर पैदा कर रही महिलाएं
SSP ऑफिस में दरोगा और सिपाही की जबरदस्त लड़ाई, जमकर चले लात-घूसे; देखें Viral VIDEO
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited