शहरों के मुख्य समाचार, 10 मई 2024 Highlights: दिल्ली के RML में सीबीआई का छापा, चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर निर्माण का रास्ता साफ
नोएडा में टला बड़ा हादसा, निर्माण कार्य के दौरान टेढ़ी हुई क्रेन
नोएडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। नोएडा सेक्टर 133 में एक मॉल के निर्माण कार्य स्थल पर एक क्रेन अचानक टेढ़ी हो गई और क्रेन के कुछ पार्ट्स आस-पास के घरों के दीवारों से टकरा गए, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।जयपुर में प्लाज्मा चोरी मामले में रक्त बैंक प्रभारी को हटाया
राज्य सरकार ने जयपुर के जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में रक्त बैंक के प्रभारी डॉ. सत्येन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।हरियाणा में कांग्रेस ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
कांग्रेस ने शुक्रवार को हरियाणा के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन देकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत ‘अल्पमत’ सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।एमपी में दत्तक पुत्र ने मां की हत्या कर शव को दफनाया
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने सावधि जमा (एफडी) के 30 लाख रुपये हड़पने के लिए कथित तौर पर अपनी मां की हत्या कर दी और शव को अपने घर के नहाने के कक्ष में दफना दिया।मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था।केरल अदालत ने एक महिला की हत्या में मामले में युवक को दोषी ठहराया
केरल की अदालत ने एक 21 वर्षीय महिला फार्मासिस्ट की अक्टूबर 2022 में हत्या कर की दी। इस मामले में आरोपी श्यामजीत को विष्णुप्रिया की हत्या का दोषी पाया। हत्या के 2 साल बाद परिवार को लोगों को इंसाफ मिला है।नादिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया
#WATCH नादिया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि एक महिला मुख्यमंत्री के रहते हुए सालों तक धर्म के आधार पर मलिलाओं का शोषण किया गया और यह उनके ही नेताओं ने किया। CBI जांच कर रही है और संदेशखालाी के एक-एक गुनहगारों को… pic.twitter.com/b5TLZX6C8T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
West Bengal: डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल उम्मीदवार ने नामांकन किया
#WATCH डायमंड हार्बर सीट से तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/rKq1E1IKMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
दिल्ली के RML में सीबीआई का छापा
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में रिश्वत कांड का खुलासा हुआ। इस मामले में अस्पताल संकाय पकड़ा गया है। इस बीच तीन वरिष्ठ डॉक्टरों को मामले की पूरी जांच करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है।UP: देवरिया में एक शख्स ने सिलबट्टे से मारकर पत्नी और बेटी की हत्या की
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मईल इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 12 साल की बेटी की सिलबट्टे से मारकर हत्या की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम और आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शराब का आदी था। इसकी वजह से पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। इससे गुस्साए पति ने पत्नी और बेटी की हत्या कर दी।ED आज केजरीवाल और कविता के खिलाफ जारी कर सकता है आरोप पत्र
ईडी आज दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीएम केजरीवाल और कविता के खिलाफ आरोपपत्र जारी कर सतची है। बता दें कि मामले में शामिल कविता तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी है।कोच्ची में दो बसों के बीच दोपहिया वाहन फसंने से दो लोगों की मौत
कोच्ची में पालारिवट्टम के पास शुक्रवार को केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की दो बसों के बीच दोपहिया वाहन के फंस जाने से, उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जब दोपहिया वाहन बस के पीछे था तभी पीछे से आई एक अन्य बस ने मोटरसाइकिल और उसके आगे वाली बस में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और बस बस के चालक को हिरासत में ले लिया गया।Bengaluru: भारी बारिश से विमान सेवाएं बाधित
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि रात भर हुई बारिश के कारण बेंगलुरु में विमान सेवाएं बाधित हुई है। इसके अलावा कई विमानों की उड़ानों के मार्गों को परिवर्तित किया गया है।Gorakhpur: गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन ने नामांकन किया दाखिल
#WATCH गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/etG2BpXcnb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2024
परी चौक का बदलेगा डिजाइन
ग्रेटर नोएडा के परी चौक को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इसका डिजाइन बदला जा रहा है। इसके तहत उन सड़कों को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया है, जो सबसे अधिक व्यस्त रहती हैं। इसके लिए अगले महीने के अंत में अंतिम रिपोर्ट सौंपे जाने की उम्मीद है।राजस्थान में आरयूएचएस के कुलपति भंडारी ने दिया इस्तीफा
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के कुलपति डॉ. सुधीर भंडारी ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ. भंडारी का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि भंडारी ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल एवं कुलाधिपति मिश्र से मुलाकात कर उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा। मिश्र ने इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया। वहीं कुलपति का कार्यभार डॉ. धनंजय अग्रवाल को सौंपा गया है।मध्य प्रदेश में बैतूल में 4 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान जारी
केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
दिल्ली में आज बारिश के आसार
दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं और रात में बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। पढ़ें मौसम की पूरी अपडेटगाजियाबाद में विनय त्यागी की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
गाजियाबाद में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की मौत का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया है। इस दौरान उसका एक साथी फरार हो गया। वहीं एक पुलिस उप निरीक्षक भी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल है। आरोपी ने 3 मई को अपने साथियों के साथ मिलकर विनय त्यागी के साथ लूटपाट की और उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के पास से लूट वाला मोबाइल बरामद हुआ है।पुणे में EVM के भंडारण के लिए खुली जमीन पर गोदाम बनाने से अदालत नाराज
बंबई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पुणे में ईवीएम और वीवीपैट मशीन के भंडारण के लिए गोदाम बनाने के लिए खुली जगह के रूप में आरक्षित भूमि के प्रस्तावित उपयोग पर नाराजगी जतायी। मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की खंडपीठ ने कहा कि चिंता का विषय भूखंड के उपयोग में बदलाव नहीं, बल्कि जिले के अधिकारियों द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना इसे करने का तौर-तरीका है, क्योंकि इस प्रक्रिया से गलत संकेत जा रहा है।दिल्ली के नरेला में एक जूता फैक्ट्री में लगी आग
चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर बनाने का रास्ता हुआ साफ
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में डिफेंस कॉरिडोर बनाना का रास्ता साफ हो गया। पर्यावरण मंत्रालय ने लंबी जांच के बाद इसे बनाने की अनुमति दे दी है। यह डिफेंस कॉरिडोर कर्वी में खुटरिया गांव की जमीन पर करीब 60 हेक्टेयर में विकसित होगा। इसमें ड्रोन से लेकर हेलीकॉप्टर, गोला बारूद और तोप तक बनाए जाएंगे।अयोध्या के लिए जल्द शुरू होंगी सस्ती उड़ानें
लखनऊ से अयोध्या के लिए जल्द ही सस्ती उड़ान शुरू होंगे। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत इन उड़ानों को शुरू किया जाएगा। जिसका किराया एक से डेढ़ हजार रुपये के बीच में रहेगा।आज से खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट
आज केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने वाले है। इसके साथ ही आज चारधाम की यात्रा का श्रीगणेश भी हो जाएगा। आज सुबह सात बजे विधि-विधान के साथ केदारनाथ के कपाट खुल जाएंगे। बाबा केदार की पंचमुखी डोली भी केदारनाथ धाम पहुंच गई है। वहीं 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे।दिल्ली में बस ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में गुरुवार की दोपहर अज्ञात हमलावरों ने 37 वर्षीय एक बस ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित रवि यादव सराय रोहिल्ला में हरिजन बस्ती के पास मुख्य बाजार में घायल अवस्था में मिला, उसके सीने पर चाकू से वार के जख्म थे। उन्होंने बताया कि पुलिस उसे हिंदू राव अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited