शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 11 जून 2024 Highlight: मनाली में महाराष्ट्र की एक ट्रैकर की मौत, जीतन राम मांझी ने एमएसएमई मंत्री का कार्यभार संभाला
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 11 जून 2024 Highlight: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें : बेंगलुरु के होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या का प्रयास किया, नोएडा के डेरी गुजरान गांव में दहेज को लेकर महिला की हत्या, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी आ रहे हैं, दिल्ली में जल सकंट के बीच 40 फीसदी पानी पाइप के रिसाव में बर्बाद हो रहा है, दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के दो नए कॉरिडोर के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
मनाली में महाराष्ट्र की एक ट्रैकर की मौत
हिमाचल प्रदेश के मनाली में हामटा दर्रे के मार्ग में महाराष्ट्र की एक महिला ट्रैकर की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मनाली के पुलिस उपाधीक्षक के डी सिंह ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान महाराष्ट्र के ठाणे की निवासी शबनम मोहम्मद असलम अंसारी के रूम में हुई है।जीतन राम मांझी ने एमएसएमई मंत्री का कार्यभार संभाला
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय का कार्यभार मंगलवार को संभाल लिया। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख 79 वर्षीय मांझी 18वीं लोकसभा में सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं।मुजफ्फरनगर में ऑटोमोबाइल शोरूम में लगी आग, पढ़ें पूरी खबर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ऑटोमोबाइल शोरूम में एयर कंडीशनर (एसी) ब्लास्ट होने से शोरूम में भीषण आग लग गई, जिससे पूरा शोरूम जलकर राख हो गया। पढ़ें पूरी खबरठाणे में बिजली गिरने से लगी आग में घर जला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिजली गिरने से लगी आग में एक घर जलकर खाक हो गया और चार भैंसें मर गई। आपदा नियंत्रण अधिकारी वसंत चौधरी ने बताया कि रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को शाहपुर के खैरे गांव में एक घर पर आकाशीय बिजली गिर गई। उन्होंने बताया कि आग ने पूरे ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया और घर जलकर राख हो गया।कर्नाटक में सब्जी बाजार में और फर्नीचर की एक दुकान में आग लगी
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक युवती की गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत ने पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा निवासी राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता (18) की सोमवार रात हत्या कर शव को दरवाजे के बाहर फेंक दिया गया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व संपत्ति को लेकर हुए विवाद के कारण उसके भाइयों ने घर पर सो रही उनकी बेटी को उठा लिया और हत्या करके शव दरवाजे के बाहर फेंककर फरार हो गए।गोंडा में घर में सो रही युवती की गला रेतकर हत्या
गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक युवती की गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार रावत ने पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के तुलसीराम पुरवा निवासी राजेश शुक्ल की बेटी श्वेता (18) की सोमवार रात हत्या कर शव को दरवाजे के बाहर फेंक दिया गया। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दो दिन पूर्व संपत्ति को लेकर हुए विवाद के कारण उसके भाइयों ने घर पर सो रही उनकी बेटी को उठा लिया और हत्या करके शव दरवाजे के बाहर फेंककर फरार हो गए।इंदौर में ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में आग से 10 कार खाक
इंदौर में मंगलवार को तड़के एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप में आग लगने से 10 कार जल कर खाक हो गईं। घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) सुशील दुबे ने बताया कि पलासिया चौराहे के नजदीक एक ऑटोमोबाइल शोरूम में आग लगी जहां 55 गाड़ियां खड़ी थीं। दुबे ने बताया, "अग्निकांड में 10 कार खाक हो गईं। घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।"पीथमपुर की प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग
मध्य प्रदेश के धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में एक प्लास्टिक पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस आग को बुझाने का अभियान जारी है और इसके लिए इंदौर सहित अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पीथमपुर के सेक्टर तीन में पाइप फैक्ट्री है। इस पाइप फैक्ट्री में पीवीसी पाइप और इसके अलावा प्लास्टिक की अन्य सामग्री बनाने का काम होता है। मंगलवार की सुबह अचानक इस फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ऊंची ऊंची आग की लपटें उठने के साथ धुएं का गुबार छा गया।नोएडा में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक निजी कंपनी का टेंपो लूटने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल हुए हैं जबकि एक फरार होने में कामयाब रहा। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लाखों रुपये का सामान बरामद किया गया। अपर पुलिस उपायुक्त (द्वितीय) ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि 10 जून को अज्ञात बदमाशों ने सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित अमेजन वेयरहाउस से लाखों रुपए का सामान भर के जा रहे टेंपो के चालक के साथ मारपीट करके सारा सामान लूट लिया था।नवी मुंबई में बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत
नवी मुंबई में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में कार्य करने वाले 22 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अंजनी कुमार मौर्य खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने के लिए बाइक से निकले थे। इस बीच खारघर इलाके में कोपरा के पास एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसे कथित तौर पर विकास पाटिल चला रहा था। हादसे में बुरी तरह घायल मौर्य को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट, आधा दर्जन से अधिक लोग झूलसे
बिहार के समस्तीपुर जिले के पुसा थाना क्षेत्र के मोरसंड गांव में एक मकान में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगी गई। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। चारों तरफ चीख पुकार मचने लगी सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था इस दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया इसके चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग आग से झुलस गए। मौके पर दमकल की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।ठाणें में भिवंडी तालुका के सरावली MIDC में एक फैक्ट्री में लगी आग
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े
दिल्ली में जल सकंट के बीच 40 फीसदी पानी पाइप के रिसाव में हो रहा बर्बाद
दिल्ली के कई इलाके पेयजल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं। इस दौरान बड़ी मात्रा में पानी की चोरी और बर्बादी का मामला सामने आया है। उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से बताया गया कि अकेले मूनक नहर में हरियाणा से पानी का 18 फीसदी दिल्ली में नहीं आ रहा है। इसके अलावा दिल्ली में जल बोर्ड की पाइप लाइन में लीकेड की वजह से करीब 40 फीसदी पानी बेकार हो रहा है। सोमवार को राजनिवास में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें ये आंकड़े सामने आए हैं।दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के दो नए कॉरिडोर के लिए जल्द होगी टेंडर प्रक्रिया
दिल्ली में मेट्रो फेज-4 के दो नए कॉरिडोर निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके साल 2028 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। मेट्रो फेज- 4 के तहत आने वाले इन दोनों कॉरिडोर में गोल्डन और ग्रीन लाइनों का विस्तार हैं। 13 मार्च को इन दोनों कॉरिडोर को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी थी।पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी आएंगे।
तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी आ रहे हैं। वे एक दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। इस दौरान वे किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके लिए स्थान का चयन हो रहा है।नोएडा के डेरी गुजरान गांव में दहेज को लेकर महिला की हत्या
नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के गांव डेरी गुजरान में एक विवाहिता की दहेज के लिए उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी में करीब 25 लाख रुपए खर्च किए थे। उन्होंने बताया की शादी के समय से ही उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपी उनसे 10 लाख रुपए नकद और 200 वर्ग गज का भूखंड मांग रहे थे। पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसकी बेटी की रविवार को हत्या कर दी।बेंगलुरु के होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास
बेंगलुरु में सोमवार देर रात होसाहल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। व्यक्ति के सिर पर मामूली चोट लगी हैं और वह खतरे से बाहर है। उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। व्यक्ति डिप्रेशन से पीड़ित बताया जा रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited