शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 12 फरवरी 2024 LIVE: मध्य प्रदेश का 1,45,222 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनभूलपुरा में अर्धसैनिकों की तैनाती
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 12 फरवरी 2024 LIVE: आज व्यस्त जीवन में लोग कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 12 फरवरी 2024 LIVE: मध्य प्रदेश का 1,45,222 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश। जम्मू-कश्मीर के रामबन में आग में जलकर तीन बहनों की मौत। हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई से डरे बनभूलपुरा के लोगों का पैदल ही पलायन शुरू कर दिया है। चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक के लिए पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का आज फ्लोर टेस्ट होगा, जिसके चलते बिहार के पटना मे सुरक्षा बढ़ गई है। भ्रष्टाचार के आरोप में राजस्थान सहकारिता विभाग ने वरिष्ठ अधिकारी श्याम लाल मीणा को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान ने रामलला के दर्शन किए
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को अयोध्या पहुंचे, जहां दोनों नेता नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन किए।पश्चिम बंगाल विधानसभा से छह भाजपा विधायक निलंबित
बंगाल में संदेशखालि में अशांति के मद्देनजर सदन में विरोध प्रदर्शन करने पर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के छह विधायकों को पश्चिम बंगाल विधानसभा से निलंबित कर दिया गया।मध्य प्रदेश का 1,45,222 करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश
एमपी की मोहन यादव सरकार ने चार महीने के लिए अंतरिम बजट पेश कर दिया है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 1,45,222 करोड़ रुपये का लेखानुदान पेश किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 3,48,986 करोड़ रुपए का बजट होगा।Uttarakhand: बनभूलपुरा में अर्धसैनिकों की तैनाती
हल्द्वानी हिंसा के बाद पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अर्द्धसैनिकों की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है। यहां अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है।दिल्ली के एमिटी स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी
दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। दिल्ली पुलिस का कहनाजांच जारी है।Bihar Floor Test: तेजस्वी को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के वोट डालने पर आपत्ति
तेजस्वी यादव ने डेप्युटी सीएम सम्राट चौधरी के वोट डालने पर जताई आपत्ति, कहा कि वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं, इसलिए वह सदन से बाहर जाएं, इस पर सम्राट चौधरी ने हामी भरी #TejashwiYadav #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/VuDsfBYyJa
— NBT Bihar (@NBTBihar) February 12, 2024
Paryagraj: घर तोड़ने के खिलाफ फूलपुर सांसद आवास पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते कई लोगों के घरों को तोड़ा जा रहा है। इस मामले पर बघाड़ा, सादियाबाद, चांदपुर, सलोरी के लोगों ने फूलपुर सांसद केशरी देवी के आवास पर धरना प्रदर्शन किया है। जानकारी के अनुसार ये लोग पिछले 6 महिने से प्रदर्शन कर रहे हैं।दिल्ली में लागू हुई धारा 144
किसान के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ गई है। किसानों के प्रवेश को रोकने के लिए बॉर्डर पर जवानों की तैनाती की गई है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ ने पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली में अब 12 फरवरी से 12 मार्च तक धारा 144 लागू रहेगी।जम्मू-कश्मीर के रामबन में आग में जलकर तीन बहनों की मौत
जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में एक मकान में आग लगने से सोमवार को तीन बहनों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि उखराल मंडल के धनमस्ता-तजनीहाल गांव में तीन मंजिला मकान में सोमवार सुबह आग लग गयी। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त बिस्मा (18), सैका (14) और सानिया (11) सबसे ऊपरी मंजिल पर सो रही थीं और आग के पूरे घर में फैलने के कारण वे बाहर नहीं निकल पायीं।Bihar Floor Test: फ्लोर टेस्ट पर बिहार कांग्रेस सीएलपी के नेता डॉ. शकील अहमद खान
#WATCH | On Floor test today, Bihar Congress CLP leader Dr Shakeel Ahmed Khan says, "First they will have to remove the Speaker on the basis of majority and according to us, they do not have the majority..." pic.twitter.com/qMovNkERdt
— ANI (@ANI) February 12, 2024
जयपुर के बाल सुधार गृह से 22 बच्चे फरार
जयपुर से बड़ी खबर आ रही है। बाल सुधार गृह से 22 बच्चे फरार हो गए हैं। भागने के लिए बच्चों ने खिड़कियां तोड़ दीं। एक साथ इतने बच्चों के फरार होने पर हड़कंप मचा है।यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
यमुना एक्सप्रेस-वे पर सुबह एक बस से कार की जबरदस्त टक्कर हुई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है।Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा के बाद बनभूलपुरा लोगों का पलायन जारी
हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस की कार्रवाई में बनभूलपुरा के कई लोगों को हिरासत में लिया है। इस डरे लोग बनभूलपुरा छोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुबह के समय वाहन न मिलने के कारण यहां के लोगों का पैदल पलायन जारी है। जानकारी के अनुसार अभी तक 300 परिवार अपने घरों में ताला लगाकर यूपी चले गए हैं।Ayodhya: दिल्ली के सीएम और पंजाब के सीएम आज पहुंचेंगे अयोध्या
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संग पंजाब के सीएम भगवंत मान अयोध्या राम लला के दर्शन करने पहुंचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं को लेकर जाने वाले दिल्ली से विशेष विमान उड़ान भरेगा और 11 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां दोनों सीएम राम मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।Bihar Floor Test: तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची पुलिस
पटना: पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पांच देश तमाम अचानक पहुंची पुलिस। 15 मिनट तक चली पूछताछ। ऑलरेडी विधायक चेतन आनंद के अपहरण की लिखाई गई थी fir।@bihar_police @CMBiharNK @RJDforIndia @yadavtejashwi #BiharPolitics #BiharFloorTest pic.twitter.com/yMFczRHChs
— NBT Bihar (@NBTBihar) February 11, 2024
Noida: सिलेंडर फटने से चार लोग आग में झुलसे
नोएडा सेक्टर 121 स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास के मकान में छोटा एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया है। इस घटना में 4 लोगों के झुलसने की जानकारी सामने आई है। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दंपति को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य दो लोगों को प्राथमिक उपचार देखकर घर भेज दिया गया है।किसान नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्रियों की बैठक
13 फरवरी को किसान एक बार फिर दिल्ली कूच करने की तैयारी में लगे हुए हैं। 13 फरवरी के दिल्ली कूच से पहले आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार आज चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बैठक का दूसरे दौर आयोजित किया जा रहा है। बैठक शाम 5 बजे होगी।Rajasthan: भ्रष्टाचार के मामले में एक्शन में सरकारिता विभाग
राजस्थान सहकारिता विभाग आज-कल एक्शन मोड में है। यहां अतिरिक्त रजिस्ट्रार को भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्याम लाल मीणा के खिलाफ कई महीने को लगातार शिकायतें आ रही थी, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब भ्रष्टाचार के मामले पर मीणा के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच की शुरुआत की गई है।बिहार फ्लोर टेस्ट
बिहार में सुरक्षा के इंतजाम कड़े हो गए हैं। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव के पटना आवास के बाहर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बता दें कि आज सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट है। बिहार फ्लोर टेस्ट आज 12 बजे विधानसभा में होगा। इस स्थिति में कई जेडीयू विधायकों को पटना के चाणक्य होटल में शिफ्ट होते देखा जा रहा है।Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास ज्ञानवापी होने के दावे के साथ ASI सर्वे की मांग
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पास स्थित एक मजार को हिंदू पत्र के लोगों ने ज्ञानवापी होने का दावा किया। इस दावे में उन्होंने कहा कि पोतरा कुंड के पास चक्रवति सम्राट के भाई राजा भर्तृहरि की समाधि व ज्ञानवापी है। इस दावे पर मुस्लिम पक्ष ने कहा कि हिंदू पक्ष गलत तरीके से दावा पेश कर रहा है। इस मामले पर अब कोर्ट में वाद दाखिल कर दिया गया है और ASI सर्वे की मांग की जा रही है।UP: महाकुंभ की सोशल मीडिया कॉन्क्लेव में ब्रांडिंग को तैयार सीएम योगी
महाकुंभ 2025 की तैयारी उत्तर प्रदेश में जोरों पर चल रही है। इसके साथ ही महाकुंभ में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए ग्लोबल ब्रांडिंग का सहारा लिया जाएगा। बता दें कि इसके लिए सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की ब्रांडिंग करेंगे।Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited