शहरों के मुख्य समाचार, 13 अप्रैल 2024 Highlights: रामनवमी में 20 घंटे खुलेगा राम मंदिर, अतीक अहमद के सफाईकर्मी के नाम 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
मेरठ में आठ घंटे की मशक्क़त के बाद पकड़ा गया तेंदुआ
मेरठ के कसेरूखेड़ा में एक घर में शनिवार सुबह के समय घुसा तेंदुआ शाम को साढ़े छह बजे क़रीब आठ घंटे के प्रयास के बाद काबू में आ पाया।दिल्ली में बारिश के कारण 22 फ्लाइट डायवर्ट
दिल्ली में शनिवार को बारिश होने की वजह से मौसम सुहावना हुआ, लेकिन इसका असर विमानों पर भी पड़ा। खराब मौसम की वजह से 22 फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया।भदोही में लापता छात्रा का शव बरामद
भदोही जिले के गोपीगंज थाना इलाके में दो दिनों से लापता 11वीं की छात्रा का शव शनिवार को पुलिस ने बरामद किया है।सोनीपत में चार दिन से लापता युवक का शव बंद फैक्टरी में मिला
सोनीपत के मुरथल गांव से नौ अप्रैल को लापता हुए युवक का शव पास में ही बंद पड़ी फैक्टरी से क्षत-विक्षत हालत में मिला है।हिमाचल के किन्नौर में परिवार के तीन सदस्यों को गोली मारने वाला गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर क्षेत्र में व्यक्तिगत विवाद के चलते अपने परिवार की तीन महिलाओं पर कथित रूप से गोलियां चलाने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।यूपी में गंगा स्नान के समय 4 बच्चों की डूबकर मौत
उत्तर प्रदेश के शुक्लागंज में गंगा में नहाते समय पांच बच्चे डूब गए। जिसमें से पांच की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। जिसका इलाज चल रहा है।लखीमपुर खीरी में व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत, जांच के आदेश
लखीमपुर खीरी जिले के मितौली पुलिस क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी एक व्यक्ति की शुक्रवार शाम को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई। अधिकारी के मुताबिक व्यक्ति को एक मामले में पूछताछ के लिए मितौली पुलिस थाना बुलाया गया था। पुलिस ने बताया कि आशा राम (50) को छह वर्षीय लड़की की हत्या के मामले में पूछताछ के लिये शुक्रवार को पुलिस थाना बुलाया गया था। शुक्रवार देर शाम उसने तेज पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।देवरिया में एक ट्रक और एसयूवी की टक्कर
यूपी के देवरिया में एक खड़े ट्रक से एसयूवी की टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।कोलकाता के दमदम इलाके में लगी भीषण आग
कोलकाता में दमदम इलाके के मेला बगान में शनिवार सुबह भयंकर आग लग गई। जिसमें कई झुग्गियां जलकर नष्ट हो गयीं। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील पदार्थों से बनी इन झुग्गियों से धुंआ और लपटें उठती नजर आयीं तथा आग बुझाने के लिए कम से कम आठ दमकल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया।नवी मुंबई में पांच साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न
नवी मुंबई में पांच साल की एक बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।हरियाणा में लिव-इन में रहने वाले यू ट्यूबर्स ने की आत्महत्या
हरियाणा के बहादुरगढ़ में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवा जोड़े ने शनिवार को अपने अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दोनों यूट्यूबर थे और पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच झड़प हुई थी जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।बैसाखी पर पंजाब-हरियाणा के गुरुद्वारों में उमड़े श्रद्धालु
बैसाखी के पर्व पर पंजाब और हरियाणा के गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रार्थना करने के लिए आई। इस पर्व के मौके पर स्वर्ण मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसजीपीसी ने कर्मचारियों को तैनात किया है।रामनवमी में 20 घंटे खुलेगा राम मंदिर, पढ़ें पूरी खबर
रामनवमी में 20 घंटे खुलेगा राम मंदिर, पढ़ें पूरी खबरराजस्थान के कोटा में भाजपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी
राजस्थान के कोटा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मनोज सुमन को सुबह दो पत्र मिले, जिसमें से एक उनके घर के दरवाजे पर चिपका हुआ था जबकि दूसरा पत्र उनके दरवाजे पर पड़ा हुआ था।जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। साल 1919 में आज ही के दिन अंग्रेजी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी मारे गए थे।अतीक अहमद के सफाईकर्मी के नाम 8 करोड़ की संपत्ति, पढ़ें पूरी खबर
अतीक अहमद के सफाईकर्मी के नाम 8 करोड़ की संपत्ति, पढ़ें पूरी खबरकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नोएडा में जनसभा को करेंगे संबोधित
नोएडा सेक्टर नोएडा सेक्टर 33 ए के शिवालिक पार्क केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ, महेश शर्मा के समर्थन में वोट मांगेगे। गृह मंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंजमाम किए हैं। 800 पुलिसकर्मी, 70 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 80 महिला पुलिसकर्मी, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही ड्रोन की सहायता से पूरे इलाके की निगरानी की जाएगी।Delhi: बैसाखी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में की अरदास
#WATCH दिल्ली: बैसाखी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में अरदास की। pic.twitter.com/wJ1uLK3kCC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
Ayodhya: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
#WATCH अयोध्या: चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/Erq7oFyNSt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2024
Gwalior: अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन लोगों को मारी टक्कर, 5 लोग घायल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर के माधव गंज में एक अनियंत्रित तेज रफ्तार इनोवा कार ने तीन दो पहिया वाहनों सहित करीब आधा दर्जन लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला। इस घटना में एक परिवार के 5 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।Goa में मिला साढ़े पांच वर्ष की बच्ची का शव
दक्षिणी गोवा के वास्को शहर में निर्माण स्थल पर एक साढ़े पांच साल की बच्ची का मृत पाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्ची का यौन उत्पीड़न किया गया था और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई।Ranchi: रांची में 'मांडा' फसल उत्सव शुरू
Mumbai: घाटकोपर इलाके में भूस्खलन
भूस्खलन की यह घटना घाटकोपर के गोविंद नगर इलाके में हिमालय सोसाइटी में शुक्रवार रात नौ बजकर 15 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया, कम से कम 10 से 12 झोपड़ियों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया गया है और घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। मुंबई दमकल सेवा, पुलिस और नगर निगम के कर्मियों को तैनात किया गया है।MP Rewa: बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित मनिका गांव में एक बच्चा खुले बोरवेल के निकट खेल रहा था। खेलते हुए बच्चा बोरवेल में गिर गया है। राज्य की आपदा आपातकालीन मोचन बल की टीम ने उसे बचाने के लिए बचाव अभियान की शुरुआत कर दी है। बता दें कि बच्चा 40 फुट की गहराई में फंसा हुआ है।Noida: सेक्टर 5 के हरोला गांव में गोदाम में लगी आग पर पाया काबू
#WATCH नोएडा: CFO प्रदीप कुमार ने बताया, "नोएडा के सेक्टर 5 के हरोला गांव के एक गोदाम में शाम 7:43 बजे हमें गैस रिसाव से आग लगने की सूचना मिली... 8 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।" https://t.co/xDDjWpBgax pic.twitter.com/1tk7xltIfN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
Odisha: 15 अप्रैल से शुरू होगा भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा
#WATCH भुवनेश्वर: DCP प्रतीक सिंह ने बताया, "15 तारीख से यह उत्सव शुरू होगा... इस समय बहुत से श्रद्धालु आते हैं, रथ यात्रा के दौरान बहुत भीड़ होती है... ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा... गर्मी के मद्देनजर पानी का छिड़काव किया जाएगा, पीने के पानी आदि की भी व्यवस्था की जाएगी... कुल 12… https://t.co/NLkckO3IYD pic.twitter.com/tCyBvkixpV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited