शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 13 फरवरी 2024 Highlights: शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, कोटा में जेईई अभ्यर्थी ने की आत्महत्या
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 13 फरवरी 2024 Highlights: आज के समय में हर कोई अपने कामों में व्यस्त है। ऐसे में लोग आस-पास होने वाली कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते है। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां पढ़ें शहर के मुख्य समाचार...
शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 13 फरवरी 2024 Highlights: दिल्ली को ओर शंभू बॉर्डर से बढ़ रहे किसानों को भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं, जिसके बाद बॉर्डर पर अफरातफरी मच गई है। पीएम मोदी से पहले सीएम योगी वाराणसी के दौर पर जाएंगे और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लेंगे। चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक बेनतीजा निकलने के बाद आज दिल्ली कूच के लिए किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली पर निकलर दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
Check- Kisan Andolan Live Updates Here
Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया
शंभू बॉर्डर पर तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस किसानों को रोक रही है लेकिन किसान वापसी के लिए तैयार नहीं है। आंदोलन के दौरान अराजकता फैलाने पर हरियाणा पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है।Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर बड़ी हिंसा
दिल्ली चलो मार्च में शामिल होने के लिए पंजाब से 5000 से अधिक किसानों को समुह पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर की ओर बढ़ रहा है। शंभू बॉर्डर पर बढ़ते बवाल ने हिंसा का रूप ले लिया है। जहां एक तरफ पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है वहीं दूसरी तरफ नाराज किसानों ने बॉर्डर पर आगजनी की।Kota: जेईई मेंस 2024 के रिजल्ट के बाद अभ्यर्थी ने दी जान
कोटा में जेईई की कोचिंग ले रहे एक और छात्र ने आत्महत्या कर ली है। छात्र ने जेईई मेंस के रिजल्ट जारी होने के बाद हॉस्टल के कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान शुभकुमार चौधरी (16) के रूप में हुई है। वह पिछले 2 साल के जईई की तैयारी कर रहा था।शंभू बॉर्डर पर पुलिस की कार्रवाई पर राकेश टिकैत का ग्रामीण भारत बंद का ऐलान
शंभू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ पर पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया है।Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर पर जमा भीड़ पर दागे गए आंसू गैस के गोले
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी है। दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों की भीड़ शंभू बॉर्डर पर जमा हो रही है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस भीड़ पर आंसूगैस के गोले दागे हैं। इसके बाद शंभू बॉर्डर पर अफरातफरी मच गई है।Rain Alert: इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने मंगलवार के लिए बिहार, झारखंड, विदर्भ (महाराष्ट्र), मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यहां झमाझम बारिश होने के अनुमान है। इसके अलावा यूपी में तीन दिन बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है।UP Weather: उत्तर प्रदेश के तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी में कुछ दिनों पहले 14 फरवरी को बारिश होने के पूर्वानुमान लगाए गए थे। अब उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 3 दिनों तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ हवाएं चलने की भी उम्मीद जताई जा रही है।Delhi: केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 शाम तक रहेगा बंद
किसानों के 'दिल्ली चलो' अभियान को देखते हुए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 2 को बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये गेट शाम तक बंद रहेगा। किसानों के आंदोलन को देखते हुए पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है और जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।किसान आंदोलन देख दिल्ली हवाई अड्डे ने जारी की एडवाइजरी
Kind attention to all flyers!#TrafficAdvisory #DelhiAirport https://t.co/0wGK8FWjeO pic.twitter.com/Sy1KE51YE3
— Delhi Airport (@DelhiAirport) February 12, 2024
Varanasi: पीएम से पहले सीएम योगी पहुंचे वाराणसी
पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, सीएम शाम 4 बजे बीएचयू हेलीपैड पर उतरेंगे और फिर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करेंगे।Bihar: छपरा में थानेदार को कुचलने की कोशिश
बिहार के छपरा में कुछ शराब तस्करों ने चेक पोस्ट तोड़कर भाग रहे थे। इस दौरान उन्होंने थाना इंचार्ज को कार से रौंदने की कोशिश की गई। तस्करों द्वारा कुचलने की कोशिश में थाना इंचार्ज घायल हो गए है। शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस उनकी तीन किलोमीटर तक पीछा किया और अंत में उन्हें पकड़ लिया गया।Rajasthan: जल जीवन मिशन कार्यों में भ्रष्टाचार के पांच इंजीनियर निलंबित
राजस्थान में जल जीवन योजना से जुड़े कार्यों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर सोमवार को पांच अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया।Kisan Andolan: दिल्ली चलो मार्च की आज होगी शुरुआत
किसान आंदोलन को आगे बढ़ते हुए किसान दिल्ली चलो मार्च के तहत आज दिल्ली कूच करने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ उन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस भी तैयार है। बॉर्डर सील कर दिए गए है। धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा को बढ़ाते हुए जवानों की तैनाती की गई है।Haldwani Violence: हिंसा भड़काने वाले आरोपी को 2.44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस
हल्द्वानी में हिंसा भड़काने वाले आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 2.44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी कर दिया गया है।Kisan Andolan: देर रात तक चली वार्ता का नहीं निकला नतीजा
दिल्ली कूच से पहले तीन केंद्रीय मंत्री किसान नेताओं के साथ दूसरी वार्ता करने चंड़ीगढ़ पहुंचे थे। शाम 5 बजे शुरू हुई वार्ता देर रात में खत्म हुई थी। बैठक के बाद बाहर निकले किसान नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि ये बैठक बेनतीजा रही है। इसलिए 13 फरवरी को दिल्ली कूच जारी रहेगा। सामाजिक अशांति की स्थिति पैदा होने की आशंका के साथ दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।Uttarakhand: बनभूलपुरा में अतिक्रमण से मुक्त जमीन पर खुलेगा पुलिस स्टेशन
उत्तराखंड के बनभूलपुरा में स्थित बगीचे से अतिक्रमण हटाया गया है। इसके बाद यहां मुक्त हुई भूमि पर प्रदेश के सीएम ने पुलिस स्टेशन के बनने की घोषणा की है। जानकारी के लिए बता दें कि ये बगीचा आरोपी के अब्दुल मलिक, जिसमें अवैध मदरसे और नमाज स्थल बनाया गया था।Chitrakoot: पान मसाला कारोबारी से फिरौती न मिलने पर बेटे की हत्या
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में पान मसाला कारोबारी के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है। कारोबारी के बेटे का अपहरण करने के बाद पिता से 50 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई थी। फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने देवांगना घाटी जंगल में पत्थर को कूंचकर कारोबारी की बेटे की हत्या कर दी। किशोर युवक 9वीं कक्षा में पढ़ता और उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष की थी।UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited