शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 14 फरवरी 2024 Highlight: बालोतरा में महिला ने दो बच्चों संग की आत्महत्या, नोएडा में दो किशोरों ने स्कूल अध्यापक को मारी गोली
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 14 फरवरी 2024 Highlight: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की खबरें : वैलेंटाइन डे पर यूपी के कई जिलों में बरसेंगे मेघ, दिल्ली में आज भी जाम के आसार
दो बच्चों के साथ पानी के ‘टांके' में कूदी महिला, तीनों की मौत
राजस्थान के बालोतरा जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ घर में बने पानी के ‘टांके’ में कूदकर कथित आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी महेश गोयल ने बुधवार को बताया कि वालू गांव निवासी नखत कंवर (35) ने अपने दो बच्चों पूजा कंवर (9) और जोग सिंह (7) के साथ मंगलवार शाम को घर में बने पानी के टांके मे कूदकर कथित आत्महत्या कर ली।नोएडा में दो किशोरों ने स्कूल अध्यापक को मारी गोली
नोएडा के समीप दो नाबालिग लड़कों ने स्कूल अध्यापक को गोली मारीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बालाजी मंदिर की पूजा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को राजस्थान के दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। वे करीब एक घंटे तक मंदिर में रहीं। राष्ट्रपति मुर्मू मंगलवार शाम जयपुर पहुंची और उन्होंने रात में राजभवन में विश्राम किया।वाराणसी ज्ञानवापी मामले में 15 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में 15 फरवरी को महत्वपूर्ण सुनवाई होने वाली है। इस मामले में पिछली सुनवाई 12 फरवरी को हुई थी। जिसके बाद गुरुवार को हिंदू पक्ष और राज्य सरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखने वाली हैं।सुल्तानपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत
यूपी के सुल्तानपुर में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरा हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात को लंभुआ थाना क्षेत्र में हुई। जहां कुछ अज्ञात लोग एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों द्वारा युवक को मृत घोषित करने पर सभी एक साथ फरार हो गए।दिल्ली को मिली 350 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात
दिल्ली में लगातार बसों की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली परिवहन विभाग को 350 नई ई-बसें मिली हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक साथ इन बसों को हरी झंडी दिखाई है।जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धाजंलि
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज पुलवामा शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। आज के दिन 2019 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 40 जवान पुलवामा जिले में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे।नवी मुंबई में ठेकेदार की हत्या
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक विवाद के दौरान छह लोगों ने एक ठेकेदार की हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार शाम को नेरुल इलाके के सेक्टर 10 में हुई। इस घटना में मृतक की पत्नी भी घायल हो गई है।ब्रज में आज से शुरू हुई 40 दिन की होली
वसंत पंचमी के अवसर पर ब्रज में 40 दिन की होली की शुरुआत हो गई है। इस दिन ठाकुर बांकेबिहारी जी को अबीर-गुलाल अर्पित करके यहां होली की शुरुआत होती है। वसंत पंचमी पर ठाकुरजी वसंती पोशाक धारण करते हैं। उनकी श्रृंगार आरती के बाद ठाकुरजी को प्रसादी गुलाल भक्तों पर उड़ाने के बाद ब्रज में होली की शुरुआत होती है।वाराणसी: सीएम योगी ने संत रविदास मंदिर में की पूजा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं। यहां पर आज उन्होंने संत रविदास मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।DTU में युवान-24 महोत्सव आज से शुरू
दिल्ली प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में युवान-24 महोत्सव का आगाज हो चुका है। साहित्य और फिल्म परिषद हर साल युवान-साहित्य और फिल्म महोत्सव का आयोजन करता है। इस कार्यक्रम के पहले दिन हजारों की संख्या में युवा शामिल होने वाले हैं।राम मंदिर में मंगला-शयन आरती के लिए ऑनलाइन पास शुरू
अयोध्या राम मंदिर में ऑनलाइन आरती की सुविधा को फिर से शुरू कर दिया गया है। ट्रस्ट की ओर से रामलला की मंगला और शयन आरती के लिए ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं। आरती पास के लिए 28 फरवरी तक बुकिंग फुल हो चुकी है।वसंत पंचमी पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई खास भस्म आरती
हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
सीएम योगी ने सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम-काशी रोपवे का किया स्थलीय निरीक्षण
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम और काशी रोपवे का स्थलीय निरीक्षण किया। वे आज सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।वसंत पंचमी पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
वसंत पचंमी पर यूपी के कई जिलों में बरसेंगे मेघ
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखने को मिली। कई जगहों पर तेज हवा संग ओले भी गिरे। मंगलवार को प्रयागराज और चित्रकूट में ओले गिरे हैं। बुधवार को भी यूपी के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि आज ओले पड़ने की संभावना नहीं है।दिल्ली में आज भी लगेगा जाम
अपनी मांगो को लेकर किसान आज भी दिल्ली कूच करेंगे। मंगलवार को भी किसानों और पुलिस के बीच काफी झड़प देखने को मिली। किसान आंदोलन के चलते दिल्ली नोएडा की सभी सड़कों पर जाम की स्थिति रही। आज भी किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे। जिसके चलते आज भी जाम की स्थिति देखने को मिल सकती है। बता दें कि किसानों केदिल्ली कूच के कारण दिल्ली के सभी बॉर्डर सील किए गए हैं।उत्तराखंड सीएम की घोषणा पर 24 घंटे में खुला पुलिस थाना
उत्तराखंड में बनभूलपुरा में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अतिक्रमण स्थल पर पुलिस थाना खोलने का ऐलान किया था। सोमवार को उन्होंने यह घोषणा की, जिसके 24 घंटे के अंदर ही अतिक्रमण स्थल पर पुलिस चौकी का उद्घाटन हो गया।यूपी पुलिस ने दो किसान नेताओं को किया नजरबंद
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। सोमवार को मुजफ्फरनगर में दो किसान नेताओं को उनके घरों में नजरबंद किया गया है। सोमवार रात से ही पुलिस बल कुटेसरा और नंगला राई गावों में किसान नेताओं के घरों पर तैनात है।इंदौर के राधा स्वामी सत्संग परिसर में भीषण आग
इंदौर के राधा स्वामी सत्संग परिसर में मंगलवार की रात भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। बचाव दल ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि परसिर में प्रसाद बनाने के लिए घास इकट्ठा की गई थी। घास में आगलगने की वजह से यह हादसा हुआ।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited