शहरों के मुख्य समाचार, 14 जून 2024 Highlights: यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित 13 सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ली, दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज
राजस्थान में टीचर भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण
राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया। सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में महिलाओं के लिए आरक्षण की सीमा 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।नोएडा में प्रतिबंधित ई-सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस और ‘क्विक रिस्पांस टीम’ (क्यूआरटी) ने एक संयुक्त कार्रवाई में दो बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके पास से लाखों रुपये कीमत के प्रतिबंधित ई-सिगरेट और गांजा आदि बरामद किया है।मेरठ में फेसबुक पर लाइव सुसाइड की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मेरठ से काफी हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रोफेसर ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड की कोशिश की। हालांकि, गनीमत रही कि प्रोफेसर की जान बच गई।दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम
दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को गर्मी से राहत मिली। शाम के समय धूल भरी आंधी चली। इससे पहले दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई थी।यूपी विधान परिषद के नवनिर्वाचित 13 सदस्यों ने सदस्यता की शपथ ली
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नवनिर्वाचित 13 सदस्यों को शुक्रवार को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नवनिर्वाचित 13 सदस्यों को शुक्रवार शाम सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विधान भवन के तिलक हाल में सदस्यता की शपथ दिलायी।दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण रेहड़ी-पटरी वालों की आय में भारी कमी
दिल्ली में 80 प्रतिशत से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों का कहना है कि इस साल अप्रैल और मई में भीषण गर्मी के दिनों में उनके ग्राहकों की संख्या में गिरावट आयी है। विचारक समूह 'ग्रीनपीस इंडिया' और 'नेशनल हॉकर फेडरेशन' की नयी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय-राजधानी के करीब 50 प्रतिशत रेहड़ी-पटरी वालों ने बताया कि अप्रैल और मई के महीने में भीषण गर्मी के दिनों में उनकी आय में भारी कमी आई।दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। विभाग ने राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार को एक कंटेनर वाहन और मिनी ट्रक की टक्कर होने से हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब पांच बजे सीतानापल्ली में घटी। दोनों वाहनों के चालकों और तीन अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय एक वाहन में दस लोग सवार थे जबकि दूसरे वाहन में एक चालक और एक सहायक था। मामले की जांच की जा रही है।हमीरपुर जिले में जंगल में लगी आग, महिला जिंदा जली
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में जंगल में आग लगने से 75 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई। मृतका की पहचान हमीरपुर के बगैतू गांव की निवासी निक्की देवी के रूप में हुई है।दिल्ली में मुनक नहर से पानी चोरी करने को लेकर दो टैंकर जब्त
दिल्ली की मुनक नहर से कथित तौर पर पानी चोरी करने को लेकर दो टैंकर जब्त किए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली में जल संकट बढ़ने के बाद टैंकर माफिया की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मुनक नहर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त शुरू की थी, जिसके एक दिन बाद यह कार्रवाई हुई है।MP: दतिया में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत
मध्य प्रदेश के दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। बता दें कि शुक्रवार को ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर श्रद्धालु मंदिर पा रहे थे। उसी दौरान सड़क से उतरने के कारण वाहन पलट गया, जिसमें दो लड़कियों और दो महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई।यूपी पुलिस ने भीषण गर्मी में पशुओं को खिलाया खाना
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्यभर में भीषण गर्मी जारी है, इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने आवारा पशुओं को खाना खिलाया। pic.twitter.com/C6ikTSnUnG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024
दिल्ली में जल संकट
दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में अभी भी लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहां के लोग पानी के ट्रैंकरो के भरोसे दीन काट रहे हैं। भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से गीता कॉलोनी सहित कई इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली में जलापूर्ति एक बड़ी समस्या बन गई है।MP: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग
#WATCH उमरिया (मध्य प्रदेश): बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के जंगल में आग लगी। (13.06)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
परिक्षेत्र अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने बताया, "आग की सूचना मिलते ही आग को बुझा दिया गया। जंगल में आग वाले क्षेत्र में गश्त की जाएगी।" pic.twitter.com/L84iLkBwSl
Himachal Pradesh: कुल्लू में 3:39 बजे भूकंप के झटके किए गए महसूस
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज 3.39 बजे (IST) पर रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/gajMdh3XPM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
Gandhinagar: सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात महानगरपालिका और नगरपालिका चक वितरण कार्यक्रम में लिया हिस्सा
#WATCH गांधीनगर (गुजरात): गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात 'महानगरपालिका' और 'नगरपालिका' चेक वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। pic.twitter.com/btfInr0Aj8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
Telangana: दीवार गिरने से 3 श्रमिकों की मौत
तेलंगाना के मंचेरियल जिले में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मिट्टी ढीली होने के कारण परिसर की दीवार अचानक ढह गई और चार श्रमिक मलबे में फंस गए। पुलिस ने कहा कि एक श्रमिक को मलबे में से निकाल लिया गया जबकि तीन अन्य श्रमिकों की मौत हो गई।Agra: भ्रष्टाचार और लापरवाही के मामले में 55 पुलिसकर्मी निलंबित
आगरा में भ्रष्टाचार और काम में लापरवाही को लेकर 55 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इनमें से 16 को पासपोर्ट सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है। ये 16 पुलिसकर्मी न्यू आगरा थाने, हरिपारवट, शाहगंज और कमला नगर थाने में तैनात थे। पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार सरकारी कार्य में देरी और अपनी भूमिका में ढिलाई बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक, लिपिक और कांस्टेबल समेत 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।Pune: तेज रफ्तार कार ने महिला को मारी टक्कर
महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ के भोसरी इलाके में तेज रफ्तार कार ने एक 40 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गई। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने 24 वर्षीय कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited