शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 15 फरवरी 2024: गोंडा में जीप-ट्रक में टक्कर से दो लोगों की मौत, बुंदेलखंड में आतिशबाजी बारूद में धमाके से 4 लोगों की मौत
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 15 फरवरी 2024: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की खबरें : यूपी में 18 फरवरी से फिर बिगड़ेगा मौसम, हलद्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट
पर्यटकों के लिए जल्द खोला जाएगा बीबी का मकबरा: एएसआई
छत्रपति संभाजीनगर के बीबी का मकबरा में मलबा हटाने और खुदाई का काम चल रहा है। इसे जल्द ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।मेट्रो रेल तकनीक में अनुसंधान के लिए डीएमआरसी, जीएसवी के बीच समझौता
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और वडोदरा स्थित गति शक्ति विश्वविद्यालय(जीएसवी) ने बृहस्पतिवार को परिवहन और माल ढुलाई के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए समझौता किया जो विशेषकर मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी से संबंधित है।गोंडा में जीप-ट्रक में टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन घायल
गोंडा जिले में बृहस्पतिवार को घने कोहरे के बीच एक जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य जख्मी हो गये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि श्रावस्ती जिले के भिनगा क्षेत्र के निवासी कुछ लोग आज सुबह एक जीप पर सवार होकर दर्शन करने के लिए अयोध्या जा रहे थे।Gurugram: गुरुग्राम में 16 साल की नाबालिग लड़की का शव बरामद
गुरुग्राम के एक क्षेत्र से एक 16 साल की नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की प्रथम दृष्टया में मौत को संभावना जताई जा रही है।Barabanki: बाराबंकी में मकान की छत ढहने से दो की मौत
बाराबंकी जिले में एक मकान की छत ढहने की घटना सामने आई है। छत के ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि मकान का निर्माण करने के लिए छत को ढहाना के कार्य किया जा रहा है था, उसी दौरान दो लोगों की मौत मलबे में दबने से हो गई।Delhi: दिल्ली में लगा ट्रैफिक का लंबा जाम
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली से सभी बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसानों को रोकने के लिए और हालातों पर काबू पाने के लिए पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है। 16 फरवरी को होने वाले किसान आंदोलन को लेकर और गाजीपुर बॉर्डर को सील होने के कारण सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है।Muzaffarnagar: 8 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार
यूपी के मुजफ्फरनगर में पड़ोसी के घर शादी में आई आठ साल की बच्ची को बहला फुसलाकर अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बच्ची को चादर की गठरी में बांधकर ले जाते समय लोगों ने देखा तो आरोपी मौके से फरार हो गया।Bundelkhand: गौरव महोत्सव में आतिशबाजी के बारूद में हुआ धमाका
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के आतिशबाजी स्थल पर एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। चित्रकूट इंटर कॉलेज में पटाखों में अचानक हुए विस्फोट में चार बच्चों की जान चली गई। इस धमाके से जमीन में पांच फीट गड्ढा हो गया।Sikar: अपनी ही गोली का शिकार हुआ पुलिस कांस्टेबल
सीकर जिले में छापेमारी के दौरान एक कांस्टेबल से गोली चलाने में जरा सी चूक हो गई और वह अपनी ही गोली का शिकार हो गया। दरअसल, कांस्टेबल छापेमारी के दौरान मालखाने से रिवॉल्वर निकाल रहा था। इसी दौरान उसकी गोली चल गई, जिससे उसकी मौत हो गई।Agra: आगरा में ट्रेनों का संचालन प्रभावित
आगरा में फिरोजपुर और बिलासपुर रेल मंडल पर विकास और मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके चलते कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त किया गया है।चित्रकूट ब्लास्ट में मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा
चित्रकूट में हुए विस्फोट की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है साथ ही मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।ज्ञानवापी परिसर से जुड़े दो मामलों पर आज सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर से जुड़े दो मामलों पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। मुस्लिम पक्ष ने तहखाने में पूजा-पाठ पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं परिसर में बंद 6 अन्य तहखानों की एएसआई सर्वे कराने की भी मांग की गई है।दिल्ली विधानसभा का सत्र आज से शुरू
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है यह 20 फरवरी तक चलेगा। इस साल के बचट में 2047 तक की कार्ययोजना की झलक देखने को मिलेगी। 19 फरवरी को इस बार का बजट आने की संभावना है।दिल्ली-एनसीआर में 20 फरवरी को बारिश के आसार
दिल्ली-एनसीआर में 20 फरवरी से मौसम में फिर से बदलाव होने वाला है। मौसम विभाग ने 20 फरवरी को यहां बारिश होने की संभावना जताई है। इससे पहले के दिनों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है और दोपहर में धूप भी खिलेगी।हलद्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू में दो घंटे की छूट
उत्तराखंड में हलद्वानी के बनभूलपुरा में आज से कर्फ्यू में दो घंटे की छूट दी जा रही है। हालांकि अभी इंटरनेट बंद रहेगा और बाहरी आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इस दौरान दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। इन दुकानों पर प्रशासन जरूरी सामान पहुंचाएगा।असम में मोरीगांव के एक गोदाम में लगी भीषण आग
असम के मोरीगांव में जूट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के एक गोदाम में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है।यूपी में आज से खिलेगी धूप, फिर से बिगड़ेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई जगहों पर बारिश हुई। आज से मौसम पूरी तरह से खुलने वाला है और आसमान भी साफ हो जाएगा। जिससे बुधवार से पूरे प्रदेश में धूप खिलेगी। हालांकि 18 फरवरी से फिर मौसम बिगड़ सकता है। यहां फिर से बारिश होने के आसार हैं।टिकरी बॉर्डर पर रास्ते बंद होने से हजारों फैक्टियों पर लगा ताला
किसान आंदोलन के कारण टिकरी बॉर्डर पर रास्ते बंद होने से हजारों फैक्ट्रियों पर ताला लटका है। इसके चलते यहां काम करने वाले लाखों लोगों को काम छूटने की चिंता सता रही है। उन्हें लग रहा है कि पिछली बार की तरह एक साल तक रास्ता बंद होने से उनके काम पर संकट आ जाएगा।PMCH में लगी आग, 6 घंटे में पाया काबू
पटना में पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के बगल में बने भवन के अंडरग्राउंड में भीषण आग लग गई। भवन से धुंआ निकलता देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की दस गाड़ियां पहुंची, लेकिन तब तक आसपास के वार्ड में धुंआ भरने से अफरातफरी मच गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited