शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 16 मार्च 2024 Highlights: दिल्ली में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, बहराइच में निर्माणाधीन रिजॉर्ट की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 16 मार्च 2024 Highlights: ग्रेटर नोएडा की हिंडन नदी में शुक्रवार सुबह दो नाबालिग डूब गए। बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारी और पेंशभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है। वहीं, मथुरा में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई। इसी प्रकार की ताजा तरीन खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए।
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 16 मार्च 2024 Highlights: आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान। ग्रेटर नोएडा की हिंडन नदी में शुक्रवार सुबह दो नाबालिग डूब गए। बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारी और पेंशभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है। वहीं, मथुरा में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
दिल्ली में रविवार को होगी मैराथन
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार यानी 17 मार्च को मैराथन का आयोजन किया गया है। इस मैराथन की थीम 'रन फॉर गुड हैपनिंग' है। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक रविवार को सुबह छह बजे से 8.30 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, कोटला रेड लाइट, लोधी रोड, जोर बाग रोड, दयाल सिंह/सीजीओ रोड आदि पर आवश्यकता के अनुसार यातायात को विनियमित/परिवर्तित किया जाएगा।UP: पुलिस कार्यालय में खुद को आग लगाने वाले शख्स की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुलिस कार्यालय में में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। आग में झुलसने ये शख्स की हालत नाजुक थी। इलाज के दौरान शख्स की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई।Delhi: लोकसभा 2024 प्रेस कॉन्फ्रेंस
#WATCH दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "...85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा... इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास… pic.twitter.com/tIwbnGNqcf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस एमएलसी के. कविता गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद
#WATCH दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस एमएलसी के. कविता की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "वे ED को यह दिखाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग कर रहे हैं कि वे केसीआर के भ्रष्टाचार को लेकर काफी गंभीर हैं..." pic.twitter.com/gbQ5eXIlmO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2024
केजरीवाल ने दिल्ली में रेहड़ी-पटरी वालों का सर्वेक्षण कराने की घोषणा की
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में ‘‘रेहड़ी-पटरी’’ वालों को उनकी दुकान चलाने के लिए जगह मुहैया कराने के वास्ते एक सर्वेक्षण कराने की शनिवार को घोषणा की।बहराइच में निर्माणाधीन रिजॉर्ट की छत ढहने के दो मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट छत ढहने की खबर सामने आई है। इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई तथा नौ श्रमिक घायल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बिहार में विभागों का बंटवारा
बिहार राज्य में विभागों का बंटवारा हो गया है। इस बंटवारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास होम मिनिस्ट्री, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय समेत कई विभाग हैं। वहीं शिक्षा मंत्री के रूप में सुनील कुमार को चुना गया है और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण, खान व भूतत्व, कला व संस्कृति विभाग दिया गया है।Rampur: सीएम योगी की सभा में शामिल होने आ रही लोगों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त
रामपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान जनसभा में शामिल होने के लिए आ रही यात्रियों के भरी एक बस सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना की जानकारी प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जानकारी के अनुसार करीब 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।Char Dham Yatra 2024: बसों का किराया बढ़ने की उम्मीद, बैठक में होगा फैसला
चारधाम यात्रा में बसों का किराया 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव को संयुक्त रोटेशन की बैठक में पेश किया जाएगा। बसों का किराया बढ़ाया जाएगा कि नहीं इसका फैसला बैठक के दौरान लिया जाएगा। इससे पहले भी किराया बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन इस पर कोई फैसला लिया नहीं गया था। इस बार के प्रस्वात में फैसले की उम्मीद की जा रही है।ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी में दो बच्चों की डूबकर मौत
ग्रेटर नोएडा की हिंडन नदी में शुक्रवार सुबह दो नाबालिगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना ककराला गांव के पास हुई, जब बच्चे नारियल लेने के लिए नदी पर गए थे और इस दौरान वे डूब गए।ठाणे में शिव मंदिर से चांदी की तीन मूर्तियां चोरी
ठाणे के डोंबिवली इलाके में एक अज्ञात महिला ने एक मंदिर से 40,000 रुपये मूल्य की चांदी की तीन मूर्तियां कथित तौर पर चुरा लीं। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे खंबलपाड़ा के भोईरवाड़ी स्थित शिव मंदिर में हुई। मंदिर की देखरेख करने वाले एक शख्स ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।हरियाणा के गृह सचिव को राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया
हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी टीवीएसएन प्रसाद को राज्य के मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया। वह छुट्टी पर गए संजीव कौशल की जगह लेंगे।राजस्थान उच्च न्यायालय ने आसाराम के आवेदन पर आयुर्वेद उपचार का विवरण मांगा
राजस्थान उच्च न्यायालय ने जेल में बंद स्वयंभू बाबा आसाराम बापू की अर्जी पर आयुर्वेद उपचार का विवरण मांगा है। आसाराम द्वारा महाराष्ट्र में पुणे के माधवबाग अस्पताल में आयुर्वेद उपचार की अनुमति मांगने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति विनीत माथुर और दिनेश मेहता की खंडपीठ ने उपचार के बारे में विवरण मांगा।आबकारी नीति ‘घोटाला' मामले में ईडी ने बीआरएस नेता के. कविता को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को हैदराबाद में उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए उन्हें दिल्ली लाया गया है।दौसा में दो बच्चों की टांके में डूबकर मौत
राजस्थान के दौसा में लालसोट थाना क्षेत्र में एक खेत में बने टांके में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 13 और आठ वर्षीय दोनों भाई बकरियां चराने गए थे।चरखी दादरी में प्रो-कबड्डी खिलाड़ी पर छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में केस दर्ज
हरियाणा के चरखी दादरी में कॉलेज की एक प्रवासी छात्रा ने प्रो-कबड्डी लीग के खिलाड़ी पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।मथुरा में प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम
मथुरा के सुरीर कोतवाली क्षेत्र में सुरीर भदनवारा मार्ग पर मंदिर के पास शुक्रवार रात एक युवक की उसके दोस्तों ने सूए से गोदकर कर हत्या कर दी। मृतक के परिवार की एक युवती को लेकर पूर्व के प्रेम प्रसंग की रंजिश में हत्या का मामला सामने आ रहा है।बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारी-पेंशभोगियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
बिहार मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्क्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने संवाददाताओं से कहा कि पांचवें केंद्रीय वेतनमान में वेतन-पेंशन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारी, पेंशनभोगियों, पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक जुलाई 2023 से महंगाई भत्ता 412 प्रतिशत के स्थान पर 427 प्रतिशत दिए जाने को मंजूरी दी गई है।ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी में दो बच्चे डूबे
ग्रेटर नोएडा की हिंडन नदी में शुक्रवार सुबह दो नाबालिग डूब गए। काफी समय तक उनकी तलाश की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक यह घटना ककराला गांव के पास हुई जब बच्चे नारियल लेने के लिए नदी पर गए थे और इस दौरान वे डूब गए।Visakhapatnam: ऐप से लिया 2000 का लोन चुकाने में हुई देरी, एजेंटों ने पत्नी की मॉर्फ्ड फोटो की शेयर, फंदे से लटका मिला युवक का शव
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Bihar Weather Report: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited