शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 17 फरवरी 2024 Highlights: एमपी में बना देश का पहला जन-मन आवास, दिल्ली में पटरी से उतरी मालगाड़ी
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 17 फरवरी 2024 Highlights: आज व्यस्त जीवन में लोग कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
IGI एयरपोर्ट को उड़ाने की फर्जी कॉल करने वाला आरोपी अरेस्ट
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार हो चुका है। जांच के दौरान पुलिस को उसका ठिकाना पता चला, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने शराब के नशे में फर्जी कॉल किया था।नवी मुंबई में मादक पदार्थ के साथ 3 लोग अरेस्ट
नवी मुंबई में पुलिस ने 31.6 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्हें मेथिलीन डाइऑक्सी-मेथामफेटामाइन और ब्राउन शुगर रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी एक साथी अभी फरार चल रही है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।एमपी में बना देश का पहला जन-मन आवास
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देश का पहला जन-मन आवास बनकर तैयार हो गया है। यह आवास पीएम जन-मन योजना के तहत बना है, इस घर को मात्र 29 दिन में तैयार किया गया है।दिल्ली में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 10 डिब्बे पलटे
दिल्ली में ट्रेन डिरेल की घटना सामने आई है। राजधानी में सराय रोहिल्ला स्टेशन से पहले जखीरा फ्लाईओवर के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और उसके 10 डिब्बे पलट गए। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।लखनऊ के श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी
लखनऊ के पाल रेस्टोरेंट में श्रीराम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी दो पत्रों के माध्यम से मिली है। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड में आ गई है, और मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस में एक महिला का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा है, उसी महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।झारखंड में रेलवे ट्रैक पर मिले चार शव
झारखंड के चक्रधरपुर में चार लोगों के शव क्षत-विक्षत हालत में पड़े मिले। चारों शव रेल मंडल में केंदपोसी-तालाबुरू के बीच रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले है। पुलिस ने डेड बॉडी अपने कब्जे में ले ली है और मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग इसे हत्या करके आत्महत्या का रूप देने की साजिश बता रहे हैं।दिल्ली के इन स्थानों हो सकता है बुलडोजर एक्शन
डीडीए ने 700 साल पुरानी मस्जिद को ध्वस्त करने के बाद दिल्ली हाई कोर्ट में रिज क्षेत्र में स्थित कंगाल शाह कब्रिस्तान और शाही मदरसा से स्टे वेकेशन हटाने के लिए याचिका दायर की है। इस याचिका में डीडीए ने दलील दी है कि ये इन दोनों ढांचों का अवैध रूप से निर्माण किया गया है। स्टे वेकेशन हटने के बाद डीडीए अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध अतिक्रमण को हटाएगा।जेवर एयरपोर्ट के आसपास भूमाफिया हुए एक्टिव
ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण कार्य चल रहा है। इस बीच भूमाफिया इन जमीनो पर कब्जा करके अवैध निर्माण कर रहे हैं। जिससे मुआवजे की राशि को बढ़ा कर लोगों को ठग सके। जिसे देखते हुए प्रशासन ने मुआवजे की 350 फाइलों पर रोक लग गई है।JLN स्टेडियम में गिरा पंडाल, लोगों के दबने की आशंका
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने से हादसा हो गया। जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल टीम पहुंच गई है। पुलिस और दमकल टीम बचाव कार्य में जुटी हैं।वाराणसी पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज वाराणसी पहुंच गई है। जहां उन्होंने काशी विश्वानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किए। वे आज वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।गाजियाबाद में सोमवार को होगी बारिश
गाजियाबाद में सोमवार से मौसम में बदलाव होने वाला है। यहां चार दिनों तक बारिश होने की संभावना नजर आ रही है। मंगलवार को यहां ओले गिरने के भी आसार नजर आ रहे हैं।Ayodhya Ram Mandir: तीन नए कॉरिडोर बनाने का प्रस्वात
अयोध्या धाम में तीन नए कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया है। इसके तहत प्रतिदिन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आवागमन को सुगम बनाया जाएगा। जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पथ, क्षीर सागर पथ, अवध आगमन पथ के निर्माण का कार्य प्रस्वित किया जा रहा है।Kota Rape Case: छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत
राजस्थान कोटा में नीट की कोचिंग ले रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को विशेष अदालत ने 1 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।Himachal Budget 2024: आज पेश होगा हिमाचल प्रदेश का बजट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज विधानसभा में प्रदेश का वित्तीय बजट 2024-25 पेश करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस साल का बजट प्रदेश के सभी वर्गों को संतुष्ट करने के लिए तैयार किया गया है।Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी मुख्य बाजार की दुकान में भीषण आग
राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। यहां मुख्य बाजार की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग का शॉर्ट सर्किट के कारण हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।Agra: खेतों में तेंदुए के बच्चे को देख ग्रामीणों में दहशत
आगरा में खेतों में तेंदुए के बच्चे को घूमता देखा गया है, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। बच्चे के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ आशंका है कि बच्चे के साथ तेंदुआ मादा हो हो सकती है। गांव के लोगों में दहशत का माहौल है।Rajasthan: राजस्थान में 65 आईपीएस और 44 जिला एसपी का तबादला
राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल के चलते लंबी-चौड़ी एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें कई अफसरों का नाम शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 65 IPS अधिकारी और 54 जिला SP का ट्रांसफर किया गया है। इसमें 11 डीआईजी का भी ट्रांसफर किया गया है।Darbhanga: सरस्वती विसर्जन के लिए निकले जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदायों में झड़प
Rain in UP: यूपी में होगी झमाझम बारिश
पिछले कई दिनों से यूपी में मौसम के मिजाज कुछ ठीक नहीं नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब मौसम विभाग प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार 19 से 22 फरवरी तक यूपी के कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई जा रही है।Muzaffarnagar: 4 आईईडी टाइम बम के साथ एक शख्स
मुजफ्फरनगर में एटीएस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया। इस शख्स के पास से एटीएस को 4 आईईडी टाइम बम बरामद हुए हैं। इस बम को डिफ्यूज करने के लिए मेरठ के बम स्क्वॉड को बुलाया गया है। इस मामले में खुफिया एजेंसी संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।Ambala: शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस उपनिरीक्षक की मौत
अंबाला में शंभू सीमा पर तैनात हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें अंबाला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।Delhi: भजनपुरा इलाके में कपड़ा व्यापारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग
दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर देर रात एक स्कूटी पर सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर इन बदमाशों की खोज की जा रही है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited