शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 17 जून 2024: राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखेंगे, पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराने से 15 लोगों की मौत, 60 घायल
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 17 जून 2024 : खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 17 जून 2024: राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखेंगे, पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराने से 15 लोगों की मौत, 60 घायल
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 17 जून 2024 : मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 24 घंटे बाजार खुलने वाले हैं, कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी के टकराने से 15 लोगों की मौत हो गई है, ईद-उल-अजहा (बकरीद)त्योहार से पहले नोएडा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और पुलिस ने पैदल मार्च निकाला, बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
वायनाड से प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''राहुल गांधी दो लोकसभा सीटों से जीते हैं, लेकिन कानून के अनुसार उन्हें एक सीट छोड़नी होगी। राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे और हमने फैसला किया है कि प्रियंका जी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। ''राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखेंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे और संसद के निचले सदन में उत्तर प्रदेश की रायबरेली का प्रतिनिधित्व करेंगे। राहुल गांधी द्वारा रिक्त वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा चुनाव लड़ेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को यह जानकारी दी।पश्चिम बंगाल में मालगाड़ी के कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराने से 15 लोगों की मौत, 60 घायल
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी की टक्कर लगने के कारण सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे कम से कम 15 यात्री मारे गए और 60 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, हालांकि राज्य और केंद्र की कई एजेंसियां स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन यात्रियों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं जो अभी भी अंदर फंसे हो सकते हैं।मालगाड़ी की बोगी से उठा धुंआ, छह दमकल वाहनो ने आग पर पाया काबू
वाराणसी-लखनऊ रेल ट्रैक पर रविवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा गया। तत्काल मालगाड़ी को सुलतानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया और दमकल विभाग के दल को बुलाकर आग बुझाने के काम में लगाया गया। सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के अधीक्षक वी के गुप्ता ने बताया कि मालगाड़ी बनारस से पानीपत जा रही थी। सुल्तानपुर स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों को मालगाड़ी की बोगी में से धुआं उठता दिखा जिसके बाद उन्होंने तत्काल रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। उन्होंने बताया कि रेलवे की सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के दल ने छह वाहनों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।मध्य प्रदेश में अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार
मध्य प्रदेश में आने वाले समय में 24 घंटे बाजार खुलने वाले हैं। इसका लाभ कारोबार के साथ रोजगार बढ़ाने में भी मिलेगा। साथ ही राज्य सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार को एक्स पर लिखा, "24 घंटे खुलेंगे बाजार, बढ़ेगा व्यापार, प्रदेश में दिन-रात खुलेंगे बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख।" मध्य प्रदेश में लागू की जा रही नई व्यवस्था के तहत राज्य के सभी बाजार 24 घंटे खुले रहेंगे, इससे बाजार गुलजार होंगे।केरल में हर्षोल्लास से मनाई गई बकरीद
केरल में मुस्लिम समुदाय ने राज्य भर में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज पढ़ी तथा पारंपरिक तरीके से कुर्बानी का त्योहार बकरीद मनाया। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने राज्य के लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दी। बकरीद के त्योहार पर नमाज के लिए बुजुर्गों और बच्चों सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों और विशेष रूप से व्यवस्थित ईदगाहों में एकत्र हुए और नमाज पढ़ी गई।कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी
कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाडी, 15 लोगों की मौत और कई घायल, आसपास के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में अलर्टओडिशा में तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 4 की मौत
ओडिशा के कलाहांडी जिले के लाचिपुर चक के पास खारियल पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर के बीच टक्कर में 4 लोगों के मौत की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार, इस दर्दनाक दुर्घटना में कार चालक की भी मृत्यु हो गई।Amazon पर बिक रही ब्रिजरज, ब्रज की मिट्टी के व्यापार पर ब्रजवासियों और संतों में आक्रोश
Amazon पर बिक रही ब्रिजरज, ब्रज की मिट्टी के व्यापार पर ब्रजवासियों और संतों में आक्रोशबुलंदशहर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग
बुलंदशहर के सिकंदराबाद इलाके में दवा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके बाद पुलिस ने आस-पास के इलाकों को खाली कराया है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।पुलिसकर्मियों को एसयूवी से कुचलने की कोशिश करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
नोएडा के दो पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलने की कथित कोशिश करने वाले तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर हत्या के प्रयास का आरोप दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने उस ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) महिंद्रा थार को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल 8 जून को मोरना पुलिस चौकी के पास कथित अपराध में किया गया था।पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया
पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों की आपूर्ति को रोकने पर ध्यान केंद्रित करते हुए रविवार को संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर राज्य स्तरीय घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर सभी जिलों में एक साथ पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक यह अभियान चलाया गया। विशेष पुलिस महानिदेशक अर्पित शुक्ला ने कहा कि पुलिस राज्य से मादक पदार्थों के खतरे को खत्म करने के अपने प्रयास के तहत एक बहु-आयामी रणनीति अपनाते हुए नशामुक्ति और इसके रोकथाम का प्रयास कर रही है।आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Delhi NCR Weather: तेजी से बदल रहा दिल्ली एनसीआर का मौसम, ठंड को लेकर नया अपडेट; जानें आज का मौसम
दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, स्पेशल सेल ने देर रात चलाया ऑपरेशन
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited