शहरों के मुख्य समाचार, 18 अप्रैल 2024 Highlights: हजारीबाग में राजमिस्त्री को मारी गोली, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार 18 अप्रैल 2024 Highlights: : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। यूपी में पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों में से नौ की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
जयपुर में विश्व धरोहर दिवस पर ‘हेरिटेज वॉक' आयोजित
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित ‘हेरिटेज वॉक’ में पर्यटक गाइड, टूर ऑपरेटर, बुद्धिजीवियों सहित लगभग 30 लोगों ने भाग लिया।बाराबंकी में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान
बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव बृहस्पतिवार सुबह पटरी पर पाये गये।जालौन में करंट से एक की मौत, दूसरा घायल
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के आलमपुर इलाके में घर की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए बांधे गए लोहे के तार में उतरे बिजली के करंट की चपेट में आए पिता को बचाने के प्रयास में उसके 25 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया।पश्चिम बंगाल: बढ़ते तापमान को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों समय से घोषित
पश्चिम बंगाल सरकार ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां समय से पहले घोषित कर दी है। जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल से गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत होगी। छुट्टियों के संबंध में स्कूली शिक्षा सचिव द्वारा प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक बोर्ड के अध्यक्षों के लिए नोटिस भी जारी कर दिया गया है।Delhi: AAP के मेयर उम्मीदवार महेश कुमार खिच्ची और डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज ने दाखिल किया नामांकन
#WATCH दिल्ली: AAP के मेयर उम्मीदवार महेश कुमार खिच्ची और डिप्टी मेयर उम्मीदवार रविंदर भारद्वाज ने दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और दिल्ली की मंत्री आतिशी की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/CofViyUOIx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
Mumbai: मुंबई के औद्योगिक इलाके में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के औद्योगिक इलाके में सुबह भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है। आग लगने की जानकारी प्राप्त कर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है। आग लगने के कारण के बारे में अभी तक पता नहीं चला है।हजारीबाग में राजमिस्त्री को मारी गोली
झारखंड के हजारीबाग जिले में 29 वर्ष के राजमिस्त्री की एक अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।Delhi: शाहीन बाग में फर्नीचर गोदाम में लगी आग
दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित फर्नीचर गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना प्राप्त कर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बूंदाबांदी, जानें कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बूंदाबांदी, जानें कैसा रहेगा मौसममेघालय में असम के तीन युवकों के जले हुए शव मिले
पड़ोसी मेघालय के पूर्वी गारो हिल्स जिले में बुधवार को असम के तीन युवकों के जले हुए शव आंशिक रूप से जमीन में दबे मिले। जिस वाहन का उपयोग उन्होंने असम के गोलपाड़ा जिले से मेघालय में प्रवेश करने के लिए किया था वह भी उसी क्षेत्र रोंगमिल में जला हुआ पाया गया था। पूर्वी गारो हिल्स के पुलिस अधीक्षक एस.ए. रिनजाह ने बताया कि पीड़ितों में से दो की पुलिस को तलाश थी। उन्होंने बताया कि एक कार चोरी के मामले में आरोपी था जबकि दूसरे के खिलाफ मवेशी चोरी का मामला लंबित था।Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
यूपी में पहले चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। गुरुवार को मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। प्रथम चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (अजा),मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला ईवीएम में लॉक हो जाएगा।Delhi : हैदरपुर नहर में नहाने गए तीन किशोरों की डूबकर मौत, नहीं आता था तैरना
उत्तरी दिल्ली की हैदरपुर नहर में नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। तीनों भलस्वा डेयरी की श्रद्धानंद कॉलोनी के रहने वाले थे। घटना के समय किशोरों के साथी उन्हें डूबता देखते रहे।कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 माओवादियों में से नौ की पहचान हुई
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों में से नौ की पहचान कर ली गई है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ के बाद मंगलवार को दो नक्सलियों की पहचान की गई थी, लेकिन आज शाम तक सात और नक्सलियों की पहचान कर ली गई है।लाल किले के पास कैब चालक की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास कथित रोड रेज में एक कैब चालक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान रुख्सार (28), साजिद (19) और सलमान (24) के तौर पर की है।जम्मू-कश्मीर में दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से बुधवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।हरियाणा के सोनीपत में अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त जवान की हत्या
सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव में अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त एक जवान की हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उसका शव उसकी दुकान के डीप फ्रीजर के अंदर से मिला। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान 47 वर्षीय वीरेंद्र के तौर पर हुई है जो 13 अप्रैल से लापता थे और उनकी पत्नी ने 15 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट खरखौदा थाने में दर्ज कराई थी।झारखंड के पलामू में ऑटोरिक्शा पलटने से तीन की मौत, छह घायल
झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को एक ऑटोरिक्शा पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए।पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मेदिनीनगर से करीब छह किलोमीटर दूर पनकी-मेदिनीनगर रोड पर पोखराहा के पास हुई।आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited