शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 18 फरवरी 2024 Highlights: प्रयागराज में न्याय यात्रा में उमड़ी भारी भीड़, दिल्ली में तीन छात्रों ने अपने सीनियर की हत्या की
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 18 फरवरी 2024 Highlights: आज व्यस्त जीवन में लोग कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
Thane: मोटर चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या
महाराष्ट्र के ठाणें में मोटर चोरी के आरोप में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें सीसीटीवी फुटेज में मोटर चुराकर भागते देखा, उनका पीछा करने पर उन्हें पकड़ लिया गया। जिसके बाद उनकी पिटाई कर दी।प्रयागराज में न्याय यात्रा में उमड़ी भारी भीड़
सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रयागराज में पहुंच गई है। वे अपने प्रस्तावित कार्यक्रम से करीब 1 घंटे की देरी से यहां पहुंचे और स्वराज भवन से यात्रा की शुरुआत की। यहां उनकी यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी है।दिल्ली में तीन छात्रों ने मिलकर अपने सीनियर की हत्या की
दिल्ली में 10वीं के तीन छात्रों ने मिलकर अपने सीनियर की चाकू गोदकर हत्या कर दी। तीनों छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनका सीनियर उन्हें जलील किया करता था, इसलिए उसपर चाकू से 24 वार करके उसकी हत्या कर दी।Patna: अवैध संबंध के शक में ग्रामीणों दो लोगों की पीट-पीटकर की हत्या
पटना में खुसरूपुर थाना क्षेत्र में रह रही एक महिला के घर एक व्यक्ति का रोजाना आना-जाना था। गांव के लोग ये सब पसंद नहीं आ रहा था। ऐसे में कुछ अज्ञात ग्रामीणों ने इस महिला और उसके घर आने वाले व्यक्ति को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।Lucknow: जीबीसी 4.0 की तैयारी जोरों पर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान देश के उद्योगपतियों के साथ विदेश के उद्योगपति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।हावड़ा में 102 किलो गांजा के साथ 5 लोग गिरफ्तार
बंगाल के हावड़ा जिले में पुलिस ने प्याज से भरे एक ट्रक को रोका था, जांच के दौरान उसमें 50 लाख रुपये का प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया। जब चेक किया गया तो इस ट्रक से 102 किलोग्राम गांजा मिला। पुलिस ने वाहन में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए गांजा भी जब्त कर लिया है।विश्व पुस्तक मेला का आज आखिरी दिन
दिल्ली में आयोजित हुए विश्व पुस्तक मेला का आज आखिरी दिन है। वीकेंड पर 1.5 लाख से ज्यादा लोग बुक फेयर में पहुंचे। आज आखिरी दिन पर अधिक भीड़ होने की संभावना है।प्रयागराज में आनंद भवन से न्याय यात्रा होगी शुरू
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पार्ट-2 की शुरुआत हो रही है। आज प्रयाराज में न्याय यात्रा पहुंच रही है, जहां आनंद भवन से यात्रा की शुरुआत होगी और लक्ष्मी टाकीज चौराहे पर राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे।रामलला ने 25 दिन बाद दोपहर में विश्राम किया
अयोध्या राम मंदिर में 25 दिन बाद बालकराम ने दोपहर के समय विश्राम किया। रामलला अब तक लगातार 15 घंटों तक रामलला के दर्शन दे रहे थे। अब रामलला दिन में 1 घंटे आराम करेंगे।छत्तीसगढ़ में आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ के चंद्रगिरि तीर्थ में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने शनिवार देर रात अपना शरीर त्याग दिया। उन्होंने पूर्ण जागृतावस्था में अपना आचार्य पद त्यागने के बाद तीन दिन का उपवास रखा और अखंड मौन धारण कर लिया। जिसके बाद शनिवार को 2 बजकर 35 मिनट पर उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया।UP: पुलिस भर्ती में सामने आया सनी लियोन का एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इसी बीच एक एडमिट कार्ड की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि इस एडमिट कार्ड में एक्ट्रेस सनी लियोन की फोटो लगी हुई है। इस एडमिट कार्ड के वायरल होने के बाद लापरवाही की जांच की जा रही है।Ghaziabad: डेटिंग ऐप के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर ऐंठे पैसे
इंदिरापुरम में डेटिंग ऐप के जरिए हनीट्रैप में फंसाकर लोगों के पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है। इस मामले में की जांच करते हुए पुलिस ने वसुंधरा कॉलोनी से एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है।Bihar: बेगूसराय में ट्रिपल हत्याकांड
बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार देर शाम में एक महिला, उसके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कथित तौर पर ये घटना महिला के ससुराल में हुई है। महिला के ससुर ने इस ट्रिपल मर्डर केस को अंजाम दिया है। ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।Delhi: स्कूल में परेशान करने पर छात्र की हत्या
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक कक्षा 10वीं के तीन छात्रों ने कक्षा 11वीं के एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी है। पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने बताया कि वह सभी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं कक्षा 11वीं में पढ़ने वाला मृतक रोहन उसे बहुत परेशान करता था। इसलिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उससे बदला लेने का फैसला लिया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।Thane: पानी की मोटर चोरी होने के संदेह में दो लोगों की पीटकर हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अंबरनाथ शहर में एक व्यक्ति की पानी की मोटर चोरी हो गई। इसके संदेह में पीट-पीटकर हत्या कर दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। रिकॉर्डिंग में दो लोगों को पानी की मोटर चुरा कर भागते हुए देखा गया। कुत्ते के भौंकने पर लोगों ने आरोपियों का पीछा किया और उनकी पिटाई की, इस घटना में उन दोनों की मृत्यु हो गई।बिहार रूट पर 16 ट्रेन कैंसिल और 22 डायवर्ट
बिहार के मुजफ्फरापुर-गोरखपुर रेलखंड से महवल-मोतीपुर-पिपराहा के बीच डबल रेल लाइन शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस बीच 16 पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को चार दिन के लिए रद्द करने का फैसला लिया गया है। डबल लाइन के कार्य को देखते हुए करीब 22 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जिसमें सप्तक्रांति, मिथिला एक्सप्रेस और गरीबरथ शामिल है।Delhi Weather: तीन दिन तक दिल्ली में बारिश के पूर्वानुमान
दिल्ली में तापमान गिरता दिखाई दे रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजधानी दिल्ली में तीन दिन बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच सर्दी की पुनः शुरुआत की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 22 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा।Himachal Weather: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने तेज आंधी, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को प्रदेश में अंधड़, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है, जिसको लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।UP Weather यूपी में बारिश और ओलावृष्टि की येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में कई दिनों से मौसम थोड़ा साफ बना हुआ है। लेकिन अब, आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने आगरा, अलीगढ़, बदांयू, बरेली, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद समेत 24 से अधिक शहरों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।Kisan Andolan: 4 राज्यों में धरना देने को तैयार किसान
राजेश टिकैत के गांव सिसौली की पंचायत ने 4 राज्यों में किसानों के धरने को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए उत्तर प्रदेश समेत, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में धरना देंगे किसान। इसके साथ ही आने वाली 26, 27 फरवरी को दिल्ली तक ट्रैक्टर मार्च निकालने की तैयारी की जा रही है।Andhra Pradesh: शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
UP: पुलिस भर्ती में गड़बड़ी की कोशिश में 122 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली को रोकने के लिए पुलिस विभाग सख्ती का रास्ता लेते दिखा है। परीक्षा में गड़बड़ी करने के कोशिश के कारण पूरे प्रदेश से 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोग परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यहां तक की पुलिस को गिरफ्तार कई आरोपियों के पास से नकल की पर्चियां भी प्राप्त हुई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited