शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 19 फरवरी 2024 Highlights: 26 फरवरी से त्रिपुरा में इंटरनेशनल कठपुतली महोत्सव, बिहार के कई जिलों में कल बारिश का अलर्ट
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 19 फरवरी 2024 Highlights: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें :
अमरावती में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने खुद को लगाई आग
महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को मानसिक रूप से अस्वस्थ एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने सड़क पर खुद को आग लगा ली। यह हादसा आज सुबह पंचवटी नगर चौराहे पर हुआ। लक्ष्मी नगर निवासी प्रवीन इंगले ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली।बिहार के औरंगाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म
बिहार के औरंगाबाद में एक नाबालिग से दो लोगों ने दुष्कर्म किया। पीड़िता बारात देखने गई थी, तभी उसे दो मनचले उठा ले गए और सुनसान जगह पर उसके साथ दुष्कर्म किया।26 फरवरी से त्रिपुरा में इंटरनेशनल कठपुतली महोत्सव
त्रिपुरा में तीन दिवसीय इंटरनेशनल कठपुतली महोत्सव की शुरुआत 26 फरवरी से होने वाली है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के कठपुतली थिएटर समूह भी शामिल होने वाले हैं।सतना में कार नदी में गिरने से 3 की मौत
आचार्य विद्यासागर महाराज के अंतिम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार हादसे का शिकार हो गई। सतना में उनकी कार के नदी में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए।सीतामढ़ी में बारात की आतिशबाजी से जला फूस का घर
बिहार के सीतामढ़ी में बारात में हुई आतिशबाजी से फूस का घर जलकर राख हो गया। पटाखे की चिंगारी के चलते यह घटना हुई। जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।बिहार के कई जिलों में कल बारिश का अलर्ट
बिहार के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलने वाला है, यहां कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कई जिलों में 20 और 21 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।शादी समारोह में हलवाइयों पर गिरी जर्जर दीवार
राजस्थान के दौसा में शादी समारोह में हादसा हो गया। जहां एक जर्जर दीवार हलवाइयों के ऊपर गिर गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।अलवर के बीहड़ में बीफ मंडी का खुलासा
अलवर के बीहड़ में बीफ मंडी का खुलासा हुआ है। सालों से यहां पर बीफ मंडी चल रही है, इसके खुलासे से हड़कंप मच गया है। जिसके बाद सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. और 38 पुलिसकर्मी लाइन हाजिस किए गए हैं।बर्फ की चादर से ढका लद्दाख का द्रास
दिल्ली बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते जाम के हालात
दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। दिल्ली चलो आंदोलन को लेकर इन बॉर्डरों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। बॉर्डर पर सुरक्षा जांच के कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को आज ऑफिस टाइम के दौरान भयंकर जाम का सामना करना पड़ा, इस जाम में एंबुलेंस भी फंस गई।गुजरात के पालनपुर मार्केट यार्ड में लगी आग
Lucknow: लखनऊ के दौरे पर पीएम मोदी
आज पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर रहेंगे। यहां जीबीसी 4.0 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश-विदेश के कई उद्योगपति शामिल होने वाले हैं। ऐसे में लखनऊ की सुरक्षा बहुत कड़ी की गई है, जिसके चलते लखनऊ के कई रूट्स पर यातायात प्रतिबंधित रहने वाला है।BHU: तोड़फोड़ मामले में 12 नामजद और 200 अन्य छात्रों पर केस दर्ज
बीएचयू में शनिवार को स्कॉर्पियो की टक्कर से साइकिल सवार कृष्ण चंद्र की मौत के बाद बवाल मच गया है। इसके मामले में पुलिस ने 12 नामजद लोगों सहित 200 अज्ञात छात्रों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए 5 टीमों को गठित किया है।Shahjahanpur Accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने दो की मौत और 12 घायल
यूपी के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। गंगा सन्ना करने पहुंचे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत 2 लोगों की मौत और 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।PM Modi: संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के संभल जिले पहुंचें है। यहां 10:30 बजे पीएम द्वारा कल्कि धाम की आधारशिला रखी जाएगी। उसके बाद कल्कि मंदिर मॉडल का लोकार्पण किया जाएगा। बता दें कि संभाल में आयोजित होने वाला शिलान्यास समारोह में पीएम संग यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।नोएडा में आज बरसेंगे मेघ
नोएडा में मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज शहर में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।UP: यूपी किसान को फ्री बिजली के लिए लगेंगे सोलर प्लांट
यूपी में किसानों को मुफ्त में बिजली देने के लिए बड़े लेवल पर कार्य किया जा रहा है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कृषि फीडरों को पूरी सोलर पावर प्लांट पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को फ्री में बिजली मिलेगी।Rampur: यूपी के सिपाही ने नशे में धुत होकर सड़क पर किया हंगामा
यूपी के रामपुर में नशे में धुत एक सिपाही ने राधा रोड पर बाइक लगा कर हंगामा किया। वीडियो वायरल होने पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया। मेडिकल के बाद सिपाही फरार हो गया, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित किया गया है।पंडाल गिरने पर राहत और बचाव कार्य में लगे 14 लोगों को मिलेगा सम्मान
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के पास गिरे पंडाल ने इलाके में हाहाकार मचा दिया था। इस दौरान राहत और बचाव कार्य करने वाले लोगों की टीम ने तेजी से काम करते हुए लोगों की जान बचाई थी। उनके काम की सराहना करते हुए पुलिस इन 14 लोगों को सम्मानित करेगी। जानकारी के लिए बता दें लोगों के बचाव में मदद करने वाले लोगों में सुरक्षाकर्मी, एथलीट और कोच शामिल थे।Lucknow: आग होगा GBC 4.0 का आगाज
पीएम मोदी आज लखनऊ में करेंगे तीन दिवसीय GBC 4.0 का शुभारंभ। इस कार्यक्रम के साथ 10 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। कार्यक्रम में देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होंगे।Delhi: आज दिल्ली में बरसेंगे मेघ
दिल्ली में आज बादल बरस सकते हैं। आईएमडी के अलर्ट के अनुसार दिल्ली में 19 फरवरी को हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इससे ठंड की वापसी होने की उम्मीद है।Kisan Andolan: 20 फरवरी को जींद में महापंचायत
किसान आंदोलन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी कानून गारंटी के साथ कई मांगे लेकर आए हैं। इस बीच हरियाणा में खाप पंचायत ने ऐलान किया की अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो वह 20 फरवरी को जींद में महापंचायत कर कड़े निर्णय लेंगे।Kisan Andolan: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी
चंडीगढ़ के मेयर पद से मनोज सोनकर का इस्तीफा
हाल ही में चंडीगढ़ मेयर के चुनाव का आयोजन किया गया था। इसमें धांधली के आरोपों को लेकर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई चल रही है। बता दें कि इस दौरान सुनवाई से एक दिन पहले यानी 18 फरवरी को चुनाव में माध्यम से मेयर चुने गए मनोज सोनकर ने इस्तीफा दे दिया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited