शहरों के मुख्य समाचार, 2 मई 2024 Highlights: जौनपुर में जमीन को लेकर हुए विवाद में दो भाईयों की मौत, दिल्ली सरकार ने स्कूलों को दिए खास निर्देश
नवी मुंबई में महिला को होटल में बुलाकर दुष्कर्म
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में रहने वाली एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में मध्यप्रदेश से 26 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।अजमेर के नांदसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान में 68 प्रतिशत वोटिंग
राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर बृहस्पतिवार सुबह सात से शाम पांच बजे तक हुए पुनर्मतदान में 68 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।जमशेदपुर में घर में घुसकर फायरिंग
जमशेदपुर के बागबेड़ा में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर फायरिंग की। इसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों को इलाज के लिए टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।दिल्ली में जिम ट्रेनर की हत्या के आरोप में किशोर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मार्च में दक्षिण दिल्ली के तिगड़ी इलाके में, हिंसक हमले में एक जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में एक 18 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।यूपी के बलिया में युवक की हत्या, सात लोगों पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजुरी कस्बे में गुरुवार को 24 वर्षीय एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया है।गाजीपुर में बस की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र में एक बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया मैनपुरी में रोड शो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मैनपुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार प्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह के समर्थन में रोड शो किया।जौनपुर में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष में गई दो भाईयों की जान
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में में जमीन को लेकर कुछ लोगों में विवाद चल रहा था। ये विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया और इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। उसके अलावा तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।Delhi: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार का नामांकन
#WATCH दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/zrghXP21e2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
Gujarat: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भावनगर में किया रोड शो
#WATCH गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भावनगर में रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
(सोर्स: AAP) pic.twitter.com/QMhZ7SL7Cf
Gujarat: पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर में सार्वजनिक रैली को किया संबोधित
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। pic.twitter.com/ohz91TUPUq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
Mumbai की हार्बर लाइन पर रेल सेवा हुई प्रभावित
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पास खाली लोकल ट्रेन के पटरी से उतरने के एक दिना बाद भी गुरुवार को हार्बर लाइन पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा मध्य रेलवे द्वारा सीएसएमटी स्टेशन के पास, जहां तीन दिन में रेल के पटरी से उतरने जैसी दो घटनाएं हुई हैं। वहां रेलगाड़ी के लिए 10 किमी प्रति घंटा का नियम लागू किया गया है।Punjab: फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत
पंजाब के लुधियाना में एक रबर फैक्टरी में बॉयलर फट गया। इस घटना में दो श्रमिकों की मौत हो गई है। घटना की सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।बिहार: पांचवें चरण के नामांकन से पहले बीजेपी उम्मीदवार ने रोड शो किया
#WATCH बिहार: सारण लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने सारण में नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
RJD ने इस सीट से रोहिणी आचार्य को मैदान में उतारा है। सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2Mcy57xWVn
वाराणसी में जिम में युवक की मौत
वाराणसी में जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान एक युवक के सिर में तेज दर्द होने के बाद उसकी मौत हो गई। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई हैजम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन के ट्रक से टकरा जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बुधवार देर रात उस समय हुआ जब जम्मू से श्रीनगर जा रहा एक वाहन बनिहाल के शाबानबास इलाके में सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि वाहन में केरल से आए 12 पर्यटकों समेत 16 लोग सवार थे।दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, जानें
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें पूरी खबरयूपी में इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत
उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। लेकिन जल्द ही यहां मौसम बदलने वाला है और बारिश दस्तक देगी। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। जानें कब होगी बारिश।अलवर में जिला आबकारी अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राजस्थान के अलवर में बुधवार को जिला आबकारी अधिकारी को परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि लाइसेंस शुदा शराब की दुकान के लिए गोदाम के स्थान को मंजूर करने की एवज में आरोपी जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर छह लाख रुपये की रिश्वत मांग कर परिवादी को परेशान कर रहा था। उन्होंने एक बयान में बताया कि ब्यूरो के दल ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को अलवर के जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को परिवादी से तीन लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।इटावा में महिला ने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने लगाई छलांग
इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के पास एक महिला ने बुधवार को अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस बताया कि रश्मि (25) अपने पांच वर्षीय बेटे आर्यन के साथ एक यात्री ट्रेन के आगे कूद गई जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।GST घोटाले में दिल्ली का कारोबारी, पत्नी और बेटा गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने करोड़ों रुपये के वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के एक व्यवसायी, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने संजय ढींगरा (55), उनकी पत्नी कनिका (54) और बेटे मयंक (27) को गिरफ्तार करने के साथ ही उनकी मर्सिडीज और ऑडी कार समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिया है।स्कूलों को मिली धमकी के बाद दिल्ली सरकार ने जारी किए खास निर्देश
दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली सरकार ने एक परामर्श जारी करके स्कूलों को समय पर अपने अधिकारिक आईडी पर आए ई-मेल को देखने के लिए कहा है। साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि कुछ भी अवांछित नजर आने पर तुरंत संबंधि जिला शिक्षा अधिकारियों और दिल्ली पुलिस को सूचना दें।गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के कई जिलों में करेंगे जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा करने वाले हैं। जिसके बाद वे लखनऊ पहुंचकर संगठनात्मक बैठक करेंगे और पांचवें चरण के लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीझा करेंगे।पुणे में एक कार से 29 लाख 50 हजार रुपये किए गए जब्त
पंजाब एंड सिंध बैंक में धोखाधड़ी मामले में 3 अधिकारी दोषी करार
कानपुर के पंजाब एंड सिंध बैंक में 66.89 लाख की धोखाधड़ी के मामले में तीन अधिकारी दोषी पाए गए हैं। गडरीयन पुरवा शाखा के तत्कालीन प्रबंधक गुरचरण सिंह और बैंक के अधिकारी जेपी गुप्ता व रामनाथ आर्या को दोषी पाते हुए कोर्ट ने उन्हें तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही तीनों पर 5.40 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।यूपी में इस बार मई में पड़ेगी रिकॉर्ड गर्मी
उत्तर प्रदेश में मई में इस बार रिकॉर्ड गर्मी पड़ने जा रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा दिन तक हीटवेव चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते साल की तुलना में इस साल मई में 4-7 दिन लू चलने की संभावना है। यूपी के कुछ इलाकों में बारिश भी होने की आशंका है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited