शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 20 फरवरी 2024 LIVE: ब्रज में आज उमड़ी भक्तों की भीड़, केके पाठक के फैसले पर बिहार विधानसभा में हंगामा
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 20 फरवरी 2024 LIVE: पश्चिमी यूपी में आज ओलावृष्टि का अलर्ट, दिल्ली के बुराड़ी हॉस्पिटल में ब्लड बैंक सेवा शुरू
ब्रज में आज उमड़ी भक्तों की भीड़
मथुरा के ब्रज में माघ मेले की एकादशी पर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आज मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ और भक्तों ने बांके बिहारी के साथ होली भी खेली।इंदौर में घर में आग लगने से महिला की मौत
इंदौर में दो मंजिला इमारत स्थित घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा बुरी तरह झुलस गया। महिला और उसके बेटे का नाम अनीता गोयल (48) और मयंक गोयल (25) है, बेटा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गाजियाबाद में ट्रांसफर में लगी आग
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना इलाके में मेरठ रोड पर सोमवार देर रात एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। आग आसपास की इमारतों में भी फैलने लगी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आए उत्तराखंड के सीएम
अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी कैबिनेट के साथ आए हैं। जहां अयोध्या एयरपोर्ट पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।छत्तीसगढ़ में 25 फरवरी से पक्षियों का सर्वेक्षण शुरू
छत्तीसगढ़ के कागेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में 25 फरवरी से पक्षियों का सर्वेक्षण शुरू होने वाला है। जिसमें कई राज्यों के 70 से अधिक बर्ड स्पेशलिस्ट और रिसर्चर शामिल होने के लिए आएंगे। पिछले साल आयोजित हुए इस सर्वेक्षण में पक्षियों की 201 प्रजातियों की पहचान की गई थी।बरेली में गैंगरेप के मामले में 3 लोगों को आजीवन कारावास
बरेली में एक किशोरी के साथ गैंगरेप के मामले में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। साथ ही 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। यह दस साल पुराना मामला है, जिसपर बरेली की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है।केके पाठक के फैसले पर बिहार विधानसभा में हंगामा
बिहार में केके पाठक ने स्कूल का समय बदलकर 9 से 5 कर दिया था, जिस पर आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूल का समय फिर से पहले की तरह 10 से 4 किया जाएगा।पुणे पुलिस ने बार को रात डेढ़ बजे तक बंद करने का निर्देश दिया
पुणे पुलिस ने बार और ‘परमिट रूम’ संचालित करने वाले रेस्तरां को एक आदेश जारी कर कहा है कि वे इन्हें रात डेढ़ बजे की निर्धारित समयसीमा तक बंद कर दें। बार, परमिट रूम और रेस्तरां के आसपास शांति भंग करने वाली कुछ घटनाओं के मद्देनजर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत सोमवार को यह आदेश जारी किया गया।शादी में अलीगढ़ जा रहे बारातियों की कार का एक्सीडेंट
अतरौली छर्रा रोड पर एक भीषण हादसा हो गया। जहां शादी में अलीगढ़ आ रहे बारातियों की कार हादसे का शिकार हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जिनमें दो की पहचान हो गई है।दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तीन कॉरिडोर पर MoU होगा साइन
दिल्ली मेट्रो फेज-4 के छह कॉरिडोर में से तीन कॉरिडोर पर निर्माण कार्य में तेजी आने वाली है। इस पर केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और डीएमआरसी के बीच एमओयू साइन होगा। जिसके बाद इसके निर्माण कार्य में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी।राजस्थान में संदिग्ध गोमांस मामले में पूरे थाने पर कार्रवाई
राजस्थान के खैरथल-तिजाला जिले में कुछ लोगों को खुले में संदिग्ध गोमांस बेचते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और थाने के अन्य सभी कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।नोएडा में अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा कोचिंग संचालक अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक कोचिंग संचालक को पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी के स्थान पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नोएडा के सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशन स्कूल के परीक्षा केंद्र से जेवर निवासी भानू कौशिक को गिरफ्तार किया गया, जो योगेश नाम के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।देवघर के सिंघवा में डबल मर्डर की वारदात
देवघर के सिंघवा मोहल्ला में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है, जहां एक परिवार के पति-पत्नी की हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबाकि आरोपी व्यक्ति घर के बॉक्स में छिपा हुआ था और चोरी नही कर पाने पर उसने दोनों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।लद्दाख के कई इलाकों में हुई बर्फबारी
दिल्ली में हुई हल्की बारिश
पश्चिमी यूपी में आज ओलावृष्टि का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को बूंदाबांदी देखने को मिली। इस दौरान तेज हवाएं भी चलती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार आज भी यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होने के आसार है, मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है।दिल्ली के बुराड़ी हॉस्पिटल में ब्लड बैंक सेवा शुरू
दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में ब्लड बैंक की सेवा शुरू हो गई है, जिससे यहां होने वाली सर्जरी की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। फिलहाल यहां पर सिर्फ हड्डी और प्रसूति रोग विभाग में सर्जरी होती है। लेकिन आने वाले दिनों में यहां कई अन्य विभागों से जुड़ी सर्जरी भी होगी।एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा इंदौर स्टेशन
इंदौर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होने वाला है, इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किए जाने का मास्टर प्लान बनाया गया है। नए रेलवे स्टेशन का भूमिपूजन 26 फरवरी को सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर होगा। जिसे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली करेंगे।झुंझनूं में अवैध कनेक्शन नियमित कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी
राजस्थान के झुंझुनूं में अवैध कनेक्शन को नियमित कराने की आखिरी तारीख 28 फरवरी है। जो लोग इस दौरान अपना कनेक्शन नियमित नहीं कराएंगे, उनके खिलाफ 1 मार्च से जलदाय विभाग विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा।झारखंड में बच्चों संग कुएं में कूदी महिला
झारखंड के सरायकेला-खरसवां जिलें में एक महिला ने अपने बच्चों संग कुएं में छलांग लगा दी। जिसमें उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, लेकिन महिला को ग्रामीणों ने बचा लिया। महिला ने पारिवारिक झगड़े के बाद ऐसा कदम उठाया था। उसे इलाज के लिे खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited