शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 20 मार्च 2024 Highlights: बदायूं डबल मर्डर केस में कई बड़े खुलासे, वाराणसी में बारिश के साथ ओलावृष्टि
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 20 मार्च 2024 Highlights: यूपी में 31 दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर रोक, बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद शहर में तनाव
उत्तर प्रदेश के बस्ती में दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
बस्ती जिले की एक अदालत ने चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई और 40 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।छत्तीसगढ़ के कोरबा स्कूल का छज्जा गिरा, 13 बच्चे घायल
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार को तेज हवा के कारण सरकारी प्राथमिक स्कूल का छज्जा क्षतिग्रस्त हो जाने से 13 बच्चे घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घटना जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के अंतर्गत दर्रीपारा गांव में शासकीय प्राथमिक स्कूल में हुई।संगरुर में जहरीली शराब पीने से तीन की मौत
पंजाब के संगरूर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।Mumbai: महिला डॉक्टर ने अटल सेतु से छलांग लगाई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक महिला डॉक्टर ने दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु से अरब सागर में कथित तौर पर छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत होने की आशंका है।दिल्ली में राहगीरों पर पानी के गुब्बारे फेंकने के आरोप में पुलिस ने दो किशोरों को पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 'एसयूवी' में सवार होकर राहगीरों पर पानी के गुब्बारे फेंकने वाले दो नाबालिगों को पकड़ा है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दो नाबालिगों को पकड़ लिया।बदायूं डबल मर्डर से पहले आरोपियों ने किए ये काम, पढ़ें पूरी डिटेल्स
बदायूं डबल मर्डर से पहले आरोपियों ने किए ये काम, पढ़ें पूरी डिटेल्सBadaun Double Murder: साजिद की दादी ने जावेद को बताया बेगुनाह
बदायूं हत्याकांड में साजिद की पत्नी सना ने पति को लेकर कही ये बात
बदायूं डबल मर्डर केस में आरोपी की मां ने एनकाउंटर को ठहराया सही
बदायूं डबल मर्डर केस में आरोपी के एनकाउंटर को लेकर उसकी मां का बयान सामने आया है। आरोपी की मां ने एनकाउंटर को सही ठहराया है और कहा है कि जैसा गलत किया, उसका अंजाम सही हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस हत्या के पीछे की वजह नहीं पता है।बदायूं मर्डर केस पर बड़ा खुलासा, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
बदायूं मर्डर केस पर बड़ा खुलासा, पढ़ें इनसाइड स्टोरीपूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, कई जगह बारिश
पूर्वांचल में वाराणसी समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। - सुबह से बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं। बारिश की वजह तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। ओलावृष्टि और बारिश से गेंहू समेत कई फसलों को नुकसान पहुंचा है।झुंझुनूं में बुजुर्ग दंपत्ति की चाकू मारकर हत्या
झुंझुनू में रास्ते के विवाद के चलते बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या हो गई। मृतक रावतराम और घोटी देवी अपने बेटों के साथ जयपुर में रहते हैं। रविवार को वे आनंदपुर गांव में अपना मकान और खेत संभालने आए थे। तभी पड़ोसी परमेंद्र और प्रवीण ने उनके घर में घुसकर चाकूओं से उनपर वार किया। जिससे उनकी मौत हो गई।बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद घटनास्थल का दृश्य
बदायूं में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
बदायूं में दो मासूमों की हत्या के बाद तनाव का माहौल है। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है। साथ ही इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है।यूपी के इन जिलों में तेज हवाओं संग होगी बारिश
यूपी में आज और कल कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने प्रयागराज, वाराणसी, संतरविदास नगर, चंदौली, सोनभद्र, बलिया, मिर्जापुर और गाजीपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी।लखनऊ में नशे की हालत में दीवान और सिपाही भिड़े
लखनऊ में नश की हालत में पुलिस चौकी के अंदर दीवान और सिपाही भिड़ गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों नशे की हालत में बहत करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों को संस्पेंड कर दिया गया है।यूपी में 31 दवाओं के उत्पादन और बिक्री पर रोक
यूपी में आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा के नाम पर बेची जा रही 31 औषधियों व दवाओं के उत्पाद और बिक्री पर रोक लगा दी गई है। इनकी जांच करने के लिए राजकीय विश्लेषण आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधिक परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जहां कई औषधियां और दवाएं मिलावटी और नकली पाईं गईं है। तत्काल प्रभाव से इन्हें प्रतिबंधित किया गया है।बदायूं में दो बच्चों की हत्या के बाद शहर में तनाव
बदायूं में मंगलवार रात करीब 8 बजे ठेकेदार के दो बेटों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी। यह घटना बाबा कॉलोनी में मंडी समिति पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर हुई। वारदात को अंजाम देने वाले लोग दूसरे समुदाय के हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में मारा गया है, वहीं अन्य दो आरोपी फरार हैं। इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। इलाके में भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है।दिल्ली शराब नीति घोटाले की सुनवाई कर रहे जज का तबादला
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीष एमके नागपाल का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह न्यायाधीश कावेरी बावेजा लेंगी। वहीं एमके नागपाल जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक न्यायालय)-13, सेंट्रल, तीस हजारी कोर्ट में कार्यभार संभालने वाले हैं। वे शुरू से ही आबकारी नीति मामले की सुनवाई कर रहे हैं।बिहार का बेगूसराय बना दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
स्विस संगठन आईक्यू एयर की ओर से विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 जारी की गई है। जिसमें बेगूसराय 118.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की औसत पीएम 2.5 सांद्रता के साथ सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ है। वर्तमान में यहां का एक्यूआई 400 पार चला गया है।MP के कटनी में स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार का खुलासा
मध्य प्रदेश के कटनी में हैप्पी स्पा सेंटर में अवैध देह व्यापार चल रहा था। जहां से पुलिस ने 10 से अधिक युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यहां से लंबे समय से अनैतिक कृत्य की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने यहां दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited