शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 21 अप्रैल 2024 Highlights: किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित, भारत गौरव ट्रेन से रामलला और उत्तर भारत के दर्शन
गोंडा में नाबालिग समेत दो लोगों की हत्या
गोंडा में दो अलग-अलग मामलों में एक किशोर समेत दो लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के दलपतपुर ग्राम पंचायत के खटिकन पुरवा के रहने वाले मनीष यादव (15) का शव पुलिस ने बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि मनीष यादव सातवीं कक्षा का छात्र था, जो बीती रात अपने घर से चुपचाप बाहर निकला और फिर नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि सुबह गांव के बाहर उसका शव बरामद किया गया और उसके गले पर चोट के निशान थे।भारत गौरव ट्रेन से होंगे रामलला और उत्तर भारत के दर्शन
आइआरसीटीसी भारत गौरव ट्रेन से रामलला और उत्तर भारत के दर्शन कराने वाला है। यह यात्रा 9 दिन और 8 रात की होगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी-मालदा से 18 मई को चलेगी और 26 मई को वापस लौटेगी।किसानों के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
रेलवे ट्रैक पर किसानों के आंदोलन के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इसके चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट है और कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। अंबाला डिवीजन में किसानों का प्रोटेस्ट पांचवे दिन भी जारी रहा। जिसके कारण 21 और 22 अप्रैल को भी ट्रेनें बदले रूट से ही चलेंगी।पीलीभीत में कच्ची दीवार गिरने से दो लोगों की मौत
पीलीभीत जिले में एक शादी समारोह के दौरान टेंट पर दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कोतवाली बीसलपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अशोक पाल ने बताया कि क्षेत्र के भसूड़ा गांव निवासी छेदालाल की पुत्री काजल की शादी के लिए बरेली से बारात आयी थी और विवाह समारोह के दौरान जब शनिवार की देर रात लोग खाना खा रहे थे, तभी एक मकान की कच्ची दीवार टेंट पर गिर गयी।राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ने के कारण सतना दौरा रद्द
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की तबीयत बिगड़ने के कारण उनका मध्य प्रदेश का सतना दौरा रद्द हो गया है। उनके स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना का दौरा करेंगे। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा, राहुल गांधी अस्वस्थ होने के कारण आज सतना नहीं आ पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से सतना जाने के लिए अनुरोध किया।×बलिया में हनुमान मंदिर में मिला मांस का टुकड़ा
बलिया की पुलिस ने एक मंदिर में मांस का टुकड़ा फेंकने के आरोप में चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सिकन्दरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश पाठक ने रविवार को बताया कि सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के माल्दह चट्टी पर स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की दोपहर मांस का टुकड़ा मिला। शनिवार दोपहर को पूजा करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो मांस का टुकड़ा देखकर आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सिकंदरपुर-बेल्थरा रोड राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया।भगवान महावीर की 2623वीं जयंती पर निकाली गई शोभा यात्रा
नालंदा में रविवार को भगवान महावीर की 2623वीं जन्मोत्सव पर दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कुंडलपुर समिति के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। नन्हे बाल रूप को विशेष रथ पर विराजमान कर जैन श्रद्धालुओं ने गाजे बजे एवं गीत नृत्य कर भगवान महावीर को नगर भ्रमण कराया। उनके अनुयायियों ने शोभा यात्रा के दौरान भगवान महावीर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाया।बदायूं में दो बाइकों में टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत
बदायूं में उसहैत थाना क्षेत्र के गौरा माई गांव के निकट दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गए। उसहैत के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश कुमार ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे ककराला रोड पर गौरा माई गांव की पुलिया के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में कस्बा अलापुर निवासी मुन्नी अली (50) एवं उसके भांजे अब्दुल रहीम (24) की मौत हो गयी।बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था और सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब टीम भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के पास जंगल में पहुंची तो वहां नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।सोनभद्र में ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
सोनभद्र में सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना शनिवार रात करीब नौ बजे रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसही चुर्क गांव की है। नगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राहुल पांडेय ने बताया कि मृतकों की पहचान एटा जिले के गांव सैनीकलां निवासी सुनील (25) और मैनपुरी के गांव खैरा निवासी राजेश (30) तथा जितेंद्र (35) के रूप में हुई है।राजस्थान में ट्रक और कार की टक्कर, नौ लोगों की मौत
राजस्थान के झालावाड़ में शनिवार देर रात एक कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि यह दुर्घटना देर रात पौने तीन बजे एकलेरा गांव के पास हुई। उन्होंने कहा कि हादसे की चपेट में आए लोग एक विवाह समारोह में भाग लेकर भोपाल के डूंगरी गांव से लौट रहे थे। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के चलते जारी की गई दिल्ली-लोनी में ट्रैफिक एडवाइजरी
गाजियाबाद के लोनी में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। दिल्ली से लोनी जाने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी चेक करना आवश्यक है। क्योंकि इस दौरान कई रास्तों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं कई रास्तों को डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से लोनी जाने वाले लोग के लिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरीBihar: आठ जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार की राजधानी पटना सहित शेखपुरा, जुमई, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा और नालंदा में 21 से 24 अप्रैल तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तरी-पछुआ हवाएं चलने के आसार है।दूसरे चरण के लिए गाजियाबाद व अमरोहा में मायावती की चुनावी सभाएं
बसपा की सुप्रीमो मायावती लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गाजियाबाद और अमरोहा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। पहली जनसभा के लिए वह अमरोहा जाएंगी। उसके बाद गाजियाबाद जिले के कविनगर स्थित रामलीला मैदान दूसरी जनसभा में शामिल होंगी।Ghaziabad: कमरे से बरामद हुआ महिला शव
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर कॉलोनी में 39 वर्षीय एक महिला अपने घर में मृत मिली। महिला के शव के पास उसका भाई बैठा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला की आंखों, हाथों और गले पर घाव है। महिला की पहचान गीता और भाई की पहचान किशोर कुमार नायर के रूप में की गई थी। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।Rajasthan: भीनमाल में पीएम मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित
राजस्थान की भीनमाल सीट पर लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, रैली का कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे के लिए प्रस्तावित है। भीनमाल सीट पर बीजेपी की तरफ से लुंबाराम चौधरी को मैदान में उतारा गया है। यहां उनका सामना कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत से होगा।Gurugram: अर्जुन नगर इलाके में श्मशान घाट की दीवार गिरने से 4 लोग की मौत
गुरुग्राम में अर्जुन नगर इलाके में एक शमशान घाट की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आने के कारण एक नाबालिग बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हो गई। ये पूरी घटना शमशान घाट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।Navi Mumbai: सेक्टर 18 की थारवानी हाइट्स बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर लगी आग
#WATCH नवी मुंबई, महाराष्ट्र: सेक्टर 18 स्थित थारवानी हाइट्स बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। (20.04) pic.twitter.com/XAuw6jBrUj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
Delhi: घर में मृत भाई-बहन, पिता का शव रेल पटरी पर, मां घायल
पूर्वी दिल्ली में नौ साल की बच्ची और उसका भाई घर में मृत पाए गए। उसके अलावा उनकी मां घायल अवस्था में मिली, जबकि पति का शव नजदीक ही रेल पटरी पर मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम घर पहुंची। बाहर से बंद घर को खोला तो एक कमरे में बच्चों का शव था वहीं दूसरे कमरे में मां बेहोश पड़ी थी। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित किया। वहीं घायल हुई उनकी मां का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।Ayodhya: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, मरम्मत का काम जारी
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मरम्मत का काम जारी है। https://t.co/8dfd8R29ta pic.twitter.com/c7wk5fCKeC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited