शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 21 फरवरी 2024 Highlights: जयपुर में 10 हजार लीटर नकली घी बरामद, बनास डेयरी प्लांट का 23 फरवरी को होगा उद्घाटन
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 21 फरवरी 2024 Highlights: किसान आंदोलन के समर्थन में आज फिर दिल्ली चलो मार्च शुरू होगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत करीब 40 जिलों में देर रात बारिश हुई। अगले 24 घंटे तक लखनऊ में ओलवृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, योगी सरकार ने महाकुंभ की तैयारी के लिए 2,500 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है।
Kisan Andolan Latest News Today Live Updates
मुजफ्फरनगर में किसान ने खुद को लगाई आग
मुजफ्फरनगर में कलक्ट्रेट में पंचायत खत्म होने के बाद एक किसान ने खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से भाकियू कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसान को अपने साथ ले गई।जयपुर में 10 हजार लीटर नकली घी बरामद
राजस्थान सीआईडी क्राइम ब्रांच ने जयपुर के गोदाम में छापेमारी के बाद 10,465 लीटर नकली घी जब्त किया। गोदाम में नामी ब्रांड से मिलती-जुलती पैकिंग में नकली घी बेच जा रहा था। पुलिस ने गोदाम संचालक को अरेस्ट कर लिया गया है।नोएडा में महिला ने अपनी दो बेटियों को चौथी मंजिल से फेंका
नोएडा के बरौला गांव में रहने वाली एक महिला ने अपनी दो बेटियों को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिसके बाद खुद भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर ही एक बेटी की मौत हो गई और एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला की भी हालत गंभीर है। सरिता की हालत भी गंभीर है।बनास डेयरी प्लांट का 23 फरवरी को होगा उद्घाटन
वाराणसी में अमूल का सबसे बड़ा डेयरी प्लांट बनास काशी संकुल प्लांट बनकर तैयार हो गया है। 23 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं। इस परियोजना से 1346 गांवों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।उमरिया में हाथी के हमले से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत
एमपी के उमरिया में जंगली हाथी के हमले से 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और मृतक के नाती को गंभीर चोटें आई हैं। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।द्वारका में अपार्टमेंट बिल्डिंग के एक फ्लोर पर लगी आग
दिल्ली के बिजवासन स्टेशन का बदलेगा कायाकल्प
दिल्ली का बिजवासन रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित किया जा रहा है। यह स्टेशन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित है। इस स्टेशन में दिल्ली एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।शाहजहांपुर में दसवीं की छात्रा ने खुद को गोली मारी
शाहजहांपुर में 14 वर्षीय एक छात्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का नाम विनती भारती है जो तिलहर थाना क्षेत्र के खिरिया उदैत गांव की रहने वाली है उसने मंगलवार रात देसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। जब तक घर वाले उसके पास पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई।उन्नाव पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार सुबह उन्नाव में पहुंच गई है। यहां राहुल गांधी 13 किमी का रोड शो करने वाले हैं। इसके बाद उनका अगला पड़ाव कानपुर है।कानपुर में न्याय यात्रा से जुड़ी होर्डिंग वायरल
कानपुर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ी होर्डिंग और बैनर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसकी वजह ये है कि इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को श्रीकृष्ण बताया गया है और अजय राय को अर्जुन बताया है। यह होर्डिंग राहुल गांधी के आगमन के लिए कानपुर के जुहारी देवी कॉलेज के पास लगाई गई है।आतंकी पन्नू की धमकी के बाद रांची में बढ़ाई गई सुरक्षा
अमेरिका में रहने वाले आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा यहां भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच को बाधित करने की धमकी देने के बाद रांची में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।शिवपाल यादव ने कहा-भाजपा को हराएंगे
समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने खुद को बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि वह पार्टी के आदेश को स्वीकार करते हैं और चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराएंगे।किसान ‘दिल्ली चलो' मार्च: सीमाओं की किलेबंदी की गयी
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी और सुरक्षाकर्मियों को टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया है।प्रख्यात न्यायविद् फली एस नरीमन का निधन
कानून विशेषज्ञ एवं दिग्गज अधिवक्ता फली एस नरीमन का बुधवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह हृदय संबंधी परेशानियों सहित कई बीमारियों से जूझ रहे थे। अपने लंबे और शानदार करियर में नरीमन ने कई ऐतिहासिक मामलों की पैरवी की जिसमें राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का चर्चित मामला भी शामिल है। इस आयोग को उच्चतम न्यायालय ने भंग कर दिया था।ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोटाकिस को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
पंजाब-हरियाणा की सीमा पर डटे किसान ‘दिल्ली चलो' मार्च फिर शुरू करेंगे
पंजाब और हरियाणा के बीच दो सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शन कर रहे किसान बुधवार को अपना ‘‘दिल्ली चलो’’ मार्च फिर से शुरू करेंगे।सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक दालें, मक्का और कपास न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने के केंद्र के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद वे अपना आंदोलन फिर से शुरू कर रहे हैं।शंभू बॉर्डर पर 14,000 लोग, 1,200 ट्रैक्टर मौजूद
केंद्र के अनुमान के अनुसार, पंजाब-हरियाणा सीमा पर 1,200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार और 10 मिनी बस के अलावा कई अन्य छोटे वाहनों के साथ लगभग 14,000 लोग जमा हैं और उसने इसे लेकर पंजाब सरकार के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को भेजे पत्र में कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय है और मंत्रालय ने राज्य सरकार को कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।नोएडा में इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
नोएडा में इन रास्तों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्टराजस्थान: पेपर लीक मामले में एडीजी वीके सिंह का बयान
पीलीभीत में विचाराधीन कैदी ने जेल में लगाई फांसी
पीलीभीत जिला जेल में बंद 23 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी ने मंगलवार को कथित रूप से फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) दीपक चतुर्वेदी ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक की पहचान सुखविंदर (23) के रूप में हुई है तथा उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।लखीसराय में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत
लखीसराय में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौतदिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक डायवर्जन
दिल्ली एनसीआर में ट्रैफिक डायवर्जन हुआ है।किसानों पर अत्याचार न करे सरकार- पंढेर
बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए नई समय सारणी जारी की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य विधानसभा को मौजूदा आठ घंटे की स्कूल अवधि कम करने का आश्वासन देने के कुछ घंटों बाद प्रदेश के शिक्षा विभाग ने मंगलवार को स्कूल के नए समय की घोषणा की जो सुबह 10 बजे से शाम चार बजे (छः घंटे) तक का होगा।लखीसराय में अज्ञात वाहन और ऑटो एक्सीडेंट में 8 की मौत
बिहार के लखीसराय में बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन और ऑटो एक्सीडेंट में 8 लोगों के मौत की खबर है।यूपी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात अचानक करीब 40 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान तेज बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश ने दस्तक दी। ऐसे में कई इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मौसम वैज्ञानिक का दावा है अगले 24 घंटे तक लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में ओलवृष्टि, मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।किसानों की तीन बड़ी मांगे
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों की तीन बड़ी मांगें हैं- सभी फसलों के लिए MSP पर कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना और लोन माफी। पंधेर ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में किसानों ने प्रस्ताव दिया कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर MSP पर कानून बनाया जाए। कर्ज माफी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक किसानों पर कुल 18.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद
किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इन 7 जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा, जींद, फतेहाबाद है।खजुराहो नृत्य समारोह में 1484 कलाकारों ने एक साथ किया कथक, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश के खजुराहो में 50वें खजुराहो नृत्य समारोह में 1484 कलाकारों ने एक साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है।कोलकाता में बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश ओलावृष्टि
शंभू सीमा पर मिट्टी हटाने वाले उपकरणों की आवाजाही को रोकने का आदेश
इटावा, यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे पर बोले शिवपाल सिंह यादव
श्रीनगर के कई हिस्सों में बर्फबारी
महाकुंभ मेला कार्य पर पैसे खर्च करने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं-यूपी कैबिनेट
यूपी के प्रयागराज में साल 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए प्रस्तावित कार्यों के लिए बजट आवंटित करने के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। संबंधित प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई है। सरकार ने महाकुंभ की तैयारी के लिए 2,500 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है।यूपी के 40 जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत करीब 40 जिलों में देर रात बारिश हुई। बारिश के साथ बिजली की गरज-चमक के साथ कहीं कहीं ओले भी पड़े। तेज बारिश होने की वजह से कई इलाके की लाइट चली गई। मौसम वैज्ञानिक का दावा है अगले 24 घंटे तक लखनऊ में ओलवृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।गुरुग्राम में किसानों और पुलिस में झड़प
गुरुग्राम में दिल्ली कूच पर अड़े किसानों को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया। आपको बता दें कि मानेसर क्षेत्र में 611 दिन से जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने आंदोलन का समर्थन दिया था। इसके अलावा वे दिल्ली कूच करने वाले थे।गाजियाबाद में यमुना में डूबे चार छात्र
लोनी गाजियाबाद के राम पार्क इलाके में रहने वाले चार दोस्तों के यमुना में डूबने से मौत हो गई। बोट क्लब के गोताखोरों ने छात्रों के शव पानी से निकाल लिए हैं। चारों का बुधवार को बोर्ड एग्जाम पेपर था। पेपर से पहले चारों मौज-मस्ती के लिए निकले थे।किसान आज करेंगे दिल्ली कूच
किसान आंदोलन के समर्थन में आज फिर दिल्ली चलो मार्च शुरू होगा। किसानों को सीमा पर रोकने, एमएसपी लागू नहीं करने के विरोध में बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता भी ट्रैक्टर मार्च करेगी। मार्च की तैयारी पूरी कर ली गई गई। सैकड़ों की संख्या में किसान मार्च में भाग लेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited