शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 22 अप्रैल 2024 Highlights: केरल सरकार 80 हजार टीचरों को देगी AI ट्रेनिंग, जबलपुर में बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से युवक की मौत
MI vs RR Live Score
बिजनौर में कार में मिला युवक का शव
बिजनौर के कोतवाली शहर थाना क्षेत्र में सोमवार को 24 वर्षीय को एक युवक कार में मृत पाया गया। उसके सिर पर गोली लगी है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के गांव त्रिलोकपुर निवासी रोहन के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, सोमवार को कोतवाली शहर पुलिस स्टेशन में कार में एक युवक के शव के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। मौके पर जाकर देखा तो कोतवाली शहर थाना अंतर्गत गांव झल्ला के पास बंद स्विफ्ट डिजायर कार में ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर चोट लगी थी।केरल सरकार 80 हजार टीचरों को देगी AI ट्रेनिंग
केरल सरकार अपने माध्यमिक विद्यालय के 80,000 शिक्षकों को तीन दिवसीय एआई प्रशिक्षण के लिए भेजेगी। प्रशिक्षण का संचालन केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन (काइट) द्वारा किया जा रहा है। एआई प्रशिक्षण पीडीएफ, इमेज और वीडियो के जरिए दिया जाएगा। शिक्षक विजुअल्स बनाने और एडिट करने, उन्हें कार्टून या पेंटिंग में बदलने और तस्वीरों के साथ पाठ को एकीकृत करने के लिए तकनीक सीखेंगे।खरगोन में कार-एसयूवी की टक्कर में दो की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक कार और एसयूवी की टक्कर में 65 वर्षीय एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में 11 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिस्टान रोड पर हुई।बरेली में नशे की हालत में बाप-बेटे ने युवक को पहली मंजिल से नीचे फेंका
बरेली में नशे में धुत पिता और पुत्र ने एक युवक को पांच सितारा एक होटल की पहली मंजिल से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित होटल रेडिसन में आरोपी कपड़ा व्यापारी और उसके बेटे ने व्यापारी सुरक्षा फोरम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं केमिकल सप्लाई कारोबारी संजय अग्रवाल के बेटे सार्थक (27) को पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि घटना में सार्थक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके मुंह व सीने पर गंभीर चोटें आईं हैं।दिल्ली में दिन में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग ने दिल्ली में 22 अप्रैल को हल्की बारिश की संभावना जताई थी। हाल ही में आए अपडेट के अुसार दिल्ली में दिन के समय बूंदाबांदी हो सकती है और तेज हवाएं चलने की भी संभावना हैं। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस।बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से एक युवक की मौत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र में आईईडी की चपेट में आने से गड़िया (18) नाम के युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पटेलपारा मुतवेंडी गांव का रहने वाला गड़िया 20 अप्रैल को मुतवेंडी गांव से तीन किलोमीटर दूर किसी काम से गया था कि तभी वह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के संपर्क में आ गया, जिससे विस्फोट हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।अयोध्या राम मंदिर में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया राम मंदिर में रोजाना एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से लगभग 1.5 करोड़ लोग रामलला के दर्शन के लिए मंदिर आ चुके हैं।नोएडा में कार ने बाइक को मारी टक्कर मारी, दो की मौत
नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दुपहिया वाहन पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एटा जनपद निवासी मुकेश सिंह, अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार, लायक सिंह और अनिल सेक्टर-61 में स्थित एक कंपनी में काम करते थे। वे बीती रात को काम के बाद एक मोटरसाइकिल से सेक्टर-63 की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से आयी एक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।जबलपुर में बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से युवक की मौत
जबलपुर में रेसिंग बाइक में आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत हो गई। युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर रेसिंग कर रहा था, तभी उसकी बाइक गड्ढे में जाने से अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई। जिस कारण बाइक की टंकी ब्लास्ट हो गई और युवक भी आग की लपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई।Bihar: लखीसराय जिले में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत
बिहार के लखीसराय जिले में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि ये पांचों लोग शादी के समारोह में भाग लेने के बाद घर वापस जा रहे थे। तभी दुर्घटना का शिकार हो गए।Madurai: चिथिराई उत्सव में भाग लेने के लिए मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लोगों की भीड़
#WATCH मदुरै: तमिलनाडु में चिथिराई उत्सव में भाग लेने के लिए मीनाक्षी अम्मन मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। pic.twitter.com/rZP7tEa3Cr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
Amroha में हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल में लगी आग
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के कोतवाली हसनपुर गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली में लदी गेहूं की फसल में आग लग गई। चंद मिनटों में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। हाईटेंशन लाइन की चपेट आने से आग लगी थी। जिस किसान की ये फसल है उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।जालौन: पुलिस विभाग द्वारा छुट्टी न मिलने पर गर्भवती पत्नी की मृत्यु, ASP ने दोषी पाए अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए
#WATCH जालौन, उत्तर प्रदेश: पुलिस विभाग द्वारा छुट्टी न देने के कारण गर्भवती पत्नी की अस्पताल में मृत्यु होने के मामले पर ASP असीम चौधरी ने बताया, "...जैसे ही उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आया कि थाना रामपुरा में तैनात एक आरक्षी को पारिवारिक इमरजेंसी के कारण अवकाश की जरूरत है...… pic.twitter.com/ZfyOgtPYh6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
Ghazipur Landfill Site Fire: लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी आग
#WATCH दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने का सिलसिला जारी है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2024
आग लैंडफिल में पैदा हुई गैस के कारण लगी थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है: दिल्ली फायर सर्विस SO नरेश कुमार
(वीडियो सुबह 5:51 बजे शूट किया गया है।) pic.twitter.com/XzA9UPPPcc
Delhi: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग
दिल्ली के गाजीपुर के लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी। मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां पहुंची है। अधिकारी ने बताया कि रात में ऑपरेशन के दौरान आग वाली जगहों के बारे में पता चलता है। ऊपर से आग बुझाने के बावजूद लैंडफिल के अंदर आग जलती रह सकती है। अधिकारी ने ये भी बताया आग लगने की इस घटना में कोई हताहत नहीं है।Bhopal: भोपाल के लकड़ी बाजार में लगी आग
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लकड़ी बाजार में देर रात आग लग गई। आग की सूचना प्राप्त कर मौके पर पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम पहुंची। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।Gurugram: शमशान की दीवार गिरने के मामले में 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम के अर्जुन नगर इलाके में शमशान की दीवार गिरने पर 5 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया की मामले में श्मशान भूमि सुधार समिति के प्रमुख परमजीत सिंह ओबेरॉय, सचिव सुभाष चंद खरबंदा और सदस्य कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि तीनों को जांच के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है।छतरपुर: भीड़ से भरा मंच चरमराने पर एमपी सीएम को नीचे उतारा गया
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर भीड़ होने के कारण चरमराने की आवाज आने लगी। आवाज सुनते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को सुरक्षा कारणों से नीचे उतारा गया। जानकारी के अनुसार, यादव और टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह जब अस्थायी मंच पर चढ़ते हुए किनारे पर पहुंचे, तो कई लोग मंच पर चढ़ गए, जिसके बाद मच के चरमराने की आवाज आई को सुरक्षाकर्मी मंच पर पहुंचे और सीएम को नीचे ले आए।Vadodara: सीएम भूपेंद्र पटेल ने सार्वजनिक सभा को संबोधित किया
#WATCH वडोदरा (गुजरात): सीएम भूपेन्द्र पटेल ने एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/h7Wz9SnmVW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited