शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 22 फरवरी 2024 Highlights: नोएडा में गाड़ी से पैसे उड़ाने पर 21 हजार का जुर्मान, एकमुश्त समाधान योजना पर चर्चा के लिए केजरीवाल की सर्वदलीय बैठक
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 22 फरवरी 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक किसान की मौत पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा यूपी सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है।
Dehradun: एटीएस ने फर्जी सिम कार्ड घोटाले का भंडाफोड़
देहरादून में उत्तराखंड की एटीएस की टीम ने फर्जी घोटाले का भंडाफोड़ है। यहां एक शख्स के साथ 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस को फर्जी घोटाले के बारे में पता लगा। मामले की जांच कर आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।West Bengal: 6 मार्च को महिलाओं की रैली का करेंगे पीएम मोदी संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली का संबोधित करेंगे। पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार बताया कि प्रताड़ित महिलाएं प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जता रही है। ऐसे में उनकी मुलाकात की व्यवस्था पार्टी द्वारा की जाएगी।नोएडा में गाड़ी से पैसे उड़ाने पर 21 हजार का लगा जुर्मान
नोएडा सेक्टर 20 में एक रेंज रोवर से पैसे उड़ाने की घटना सामने आई है। इस घटना की वीडियो वायल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाय है।Noida: छात्रा से बालाात्कार के आरोप में अध्यापक गिरफ्तार
नोएडा में एक अध्यापक ने एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बहन के साथ ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने दुष्कर्म किया था। इस घटना के बाद दो युवकों ने स्कूल जाते अध्यापक पर गोली चलाई थी। गोली चलाने के मामले में पुलिस ने दोनों को युवकों को पकड़ा था। तब पुलिस को दुष्कर्म की इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले में अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।Bihar: लव मैरिज से परिवार के इनकार पर प्रेमी ने लगाई फांसी
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक युवक ने लव मैरिज न कर पाने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिवार ने प्रेमिका से शादी करवाने से मना किया था। परिवार के रजामंदी न देने पर युवक ने आत्महत्या करने का बड़ा कदम उठाया।Jaipur: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
जयपुर में कॉलेज में पढ़ रही छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। दबाव बनाने पर आरोपी जीतू ने युवती को भगाकर मंदिर में शादी की। जीतू को उसके पिता बहाने से ले गए और युवती को उससे मिलाने के बहाने बुलाकर जीतू के पिता और उसके दोस्तों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवती की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।शाहजहांपुर नपा अध्यक्ष के घर पर कार्यक्रम में चली गोली, भाई ने की रिश्तेदार की हत्या
शाहजहांपुर जिले में नगर पालिका अध्यक्ष के साले की उन्हीं के भाई ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी।बिहार के कॉलेजों में एक अप्रैल से नहीं होंगी इंटरमीडिएट की कक्षाएं
बिहार सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में संचालित की जाने वाली इंटरमीडिएट (प्लस टू) कक्षाओं को बंद करने की घोषणा की है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने बुधवार देर शाम जारी एक अधिसूचना में कहा कि लगभग एक दशक पहले पटना विश्वविद्यालय में ऐसी कक्षाएं बंद कर दी गई थीं, लेकिन इस साल अप्रैल में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से अन्य विश्वविद्यालयों के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में भी ये कक्षाएं बंद हो जाएंगी।केजरीवाल ने पानी के बिलों की एकमुश्त समाधान योजना के लिए बुलाई सर्वदलीय बैठक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के भारी-भरकम बिलों की एकमुश्त समाधान योजना पर चर्चा के लिए बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह सर्वदलीय बैठक शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर होगी।बनारस को PM देंगे 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
काशी दौरे के दौरान पीएम मोदी के पिटारे से 14 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं बतौर सौगात के रूप में निकलेंगी।12 दिनों तक चलेंगी परीक्षाएं, एसटीएफ व खुफिया एजेंसियां सक्रिय
यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है। 12 दिनों तक चलने वाली परीक्षाओं की निगरानी के लिए एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हैं।यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, गड़बड़ी पर होगी जेल
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू चुकी हैं। ऐसे में परीक्षा को बाधित करने या किसी प्रकार की गड़बड़ी करने पर जेल भेजने की चेतावनी दी गई है। इस वर्ष कुल परीक्षार्थी 55,25,308 हिस्सा ले रहे हैं। इसके लिए 8,265 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से हाईस्कूल में 29,47,311 और इंटरमीडिएट 25,77,997 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे।'दिल्ली चलो' मार्च दो दिन के लिए स्थगित : किसान नेता
पंजाब-हरियाणा सीमा पर दो प्रदर्शन स्थलों में से एक खनौरी सीमा पर झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत तथा लगभग 12 पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद किसान नेताओं ने बुधवार को ‘दिल्ली चलो’ मार्च दो दिन के लिए स्थगित कर दिया।किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू सीमा पर संवाददाताओं से कहा कि वे शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति तय करेंगे।किसान की मौत से दुखी हूं, जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी: CM भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को कहा कि वह पंजाब-हरियाणा सीमा पर एक युवा किसान की मौत से दुखी हैं तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। किसान की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।’’योगी ने दिल्ली कूच के मद्देनजर किसानों के मुद्दों पर समिति बनाने का दिया आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे गौतम बुद्ध नगर के किसानों के मुद्दों पर विचार करने के लिए बुधवार को एक समिति गठित करने का आदेश दिया। अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय किसान समूहों द्वारा पैदल दिल्ली कूच करने की धमकी दिए जाने के बाद देर रात यह घोषणा की गई। इससे पहले आठ फरवरी को दिल्ली कूच की असफल कोशिश की गई थी।वलसाड में अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर टैंकर के पलटने के बाद लगी आग
किसानों की मांगों पर बोले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
ग्वालियर के हजीरा में बस और ट्रैक्टर की टक्कर, 16 लोग घायल
रायबरेली एम्स का 25 फरवरी को होगा लोकार्पण, PM मोदी देंगे सौगात
यूपी के रायबरेली एम्स का लोकार्पण एवं प्रदेश के 15 जिलों में बने क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास 25 फरवरी को होगा। लोकार्पण एवं शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से करेंगे।सिहोर में खून से लथपथ मिला महिला का शव, धारदार हथियार से हत्या
एमपी के सीहोर जिले के बुधनी में एक महिला का शव घर में खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई। किसी ने धारदार हथियार से वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया।दिल्ली चलो मार्च में किसान की मौत, SKM ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार
किसानों के संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने बुधवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक किसान की मौत पर शोक व्यक्त किया। आरोप है कि सरकार ‘वर्तमान संकट और हताहतों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है।UP में बारिश के बाद गिरा तापमान, सुबह-शाम हल्की ठंड
यूपी में मंगलवार रात हुई बारिश की वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम में हल्का बदलाव महसूस किया जाने लगा है। दिन के समय धूप खिलने से गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है।आज दो दिवसीय काशी प्रवास पर आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे। 18 घंटे के काशी प्रवास के दौरान पीएम मोदी 23 फरवरी को सीरगोवर्धन और करखियांव में जनसभा को संबोधित करके चुनावी शंखनाद करेंगे। साथ ही संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited