शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 22 मार्च 2024 Highlights: आप के विरोध प्रदर्शन के चलते मोहाली-चंडीगढ़ सीमा सील, होली के दिन दोपहर में शुरू होगी दिल्ली मेट्रो
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 22 मार्च 2024 Highlights: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव देखा गया। इसी प्रकार की तमाम ताजा तरीन खबरों के लिए आप हमारे साथ बने रहिए।
पंजाब के संगरूर में नकली शराब पीने से मरने वालों की संख्या हुई 14
पंजाब के संगरूर जिले में नकली शराब के संदिग्ध सेवन से बीमार पड़े छह लोगों के दम तोड़ देने के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 14 हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।बहराइच में बच्ची से दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास
बहराइच जिले की एक विशेष अदालत ने एक साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को एक व्यक्ति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनायी और एक लाख 29 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।अदालत ने यूट्यूबर एल्विश यादव को जमानत दी
गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने विवादास्पद यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव को संदिग्ध मादक पदार्थ मामले में शुक्रवार को जमानत दे दी।पलवल में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
हरियाणा के पलवल में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।नासिक में गोदान एक्सप्रेस में लगी आग
महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार को एक ट्रेन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि मुंबई से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस में आग लग गई। यह हादसा नासिक रोड स्टेशन के पास हुआ, जहां गोदान एक्सप्रेस के दो कोच में आग लग गई।Delhi: दिल्ली में 12 बार चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में संगम विहार इलाके में एक नाबालिग युवक पर चाकू से 12 बार हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 9 किशोरों को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए किशोरों से पूछताछ कर रही है।पश्चिम बंगाल: स्कूल भर्ती घोटाले मामले में मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के आवास पर छापेमारी
पश्चिम बंगाल में कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक दल ने राज्य के मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के बीरभूम जिले के बोलपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) और कपड़ा मंत्रालय का प्रभार संभालने वाले चंद्रनाथ सिन्हा उस समय अपने आवास पर नहीं थे।Jharkhand: पलामू के ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने 6 लाख रुपये लुटे
झारखंड के पलामू के एक ग्रामीण बैंक में तीन बदमाशों ने छह लाख रुपये की लूटे और मौक से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर बैंक के अधिकारियों और ग्राहकों को धमकाया, जिसके बाद लुट की घटना को अंजाम दिया।Arrah: आरा में भीषण सड़क हादसे में चार की मौत
बिहार के आरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घालयों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है।AAP के विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा सील की
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब चंडीगढ़ में भी आप का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा सील कर दी है और भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।अमेठी के अमृत सरोवर में दो बच्चों की डूबकर मौत
अमेठी के कटरा हुलासी गांव के अमृत सरोवर में गुरुवार को दो बच्चे डूब गए, जिनसे उनकी मौत हो गई। दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे, उनकी पहचान आयुष (आठ) और यश (12) के तौर पर की गयी है। पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे सरोवर में गयी अपनी गेंद की तलाश कर रहे थे, इसी दौरान उनकी डूबकर मौत हो गई।होली के दिन दोपहर में शुरू होगी दिल्ली मेट्रो
होली के दिन यानी 25 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं अपने तय समय पर शुरू नहीं होंगी। होली के दिन दिल्ली मेट्रो दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी।दिल्ली में डीडी मार्ग पर धारा 144 लागू
दिल्ली मंत्री आतिशी को पुलिस ने हिरासत में लिया
बिहार के सुपौल में एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा
बिहार के सुपौल में एक निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कानपुर में रोडवेज बस ने 3 छात्रों को मारी टक्कर
कानपुर के घाटमपुर में स्कूल जा रहे 3 छात्रों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिसके बाद अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई है।यूपा में होली पर कैसा रहेगा मौसम, पढ़े पूरी अपडेट
यूपा में होली पर कैसा रहेगा मौसम, पढ़े पूरी अपडेटआज बंद रहेगा ITO मेट्रो स्टेशन
आज 'आप' के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतरने वाले हैं, जिसके चलते आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। डीएमआरसी ने 'एक्स' पर पोस्ट करके बताया कि कि आईटीओ मेट्रो स्टेशन आज सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो स्टेशन को बंद रखने का सुझाव दिया था.Delhi AAP Protest: विरोध प्रदर्शन के लिए आज सड़क पर उतरेंगी 'आप', जाम के आसार
Delhi AAP Protest: विरोध प्रदर्शन के लिए आज सड़क पर उतरेंगे 'आप' के कार्यकर्ता, इन रास्तों पर भयंकर जाम लगने के आसारतमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में सुबह से भारी बारिश
CM केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर 'आप' का प्रदर्शन, आज
आप ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। इंडिया ब्लॉक को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।मुंबई में दो मजदूरों की मौत, जानें सीवर चैंबर में क्या कर रहे थे
मुंबई में दो मजदूरों की मौत, जानें सीवर चैंबर में क्या कर रहे थेदिल्ली में होली पर कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें फुल डिटेल्स
दिल्ली में होली पर कैसा रहेगा मौसम, पढ़ें फुल डिटेल्सCM केजरावील की गिरफ्तारी पर बोले मंत्री गोपाल राय
केरल में देर रात सड़कों पर उतरे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता
मुंबई के मालवाणी में सीवर में गिरने से दो लोगों की मौत
मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड में बृहस्पतिवार को 15 फुट गहरे भूमिगत सीवर के एक चैंबर में गिरकर एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य की स्थिति नाजुक है।AMU में छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में होली समारोह को लेकर छात्रों के दो समूहों के बीच तनाव के बाद बृहस्पतिवार शाम को परिसर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई । बृहस्पतिवार दोपहर ‘जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ परिसर के पास उस समय विवाद हो गया जब कुछ युवक रंग लगा कर होली मना रहे थे और उसका कुछ अन्य लोगों ने विरोध किया।गया से जीतन मांझी होंगे राजग के उम्मीदवार, उनकी पार्टी ने की घोषणा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रदेश के गया लोकसभा सीट (सुरक्षित) से राजग के उम्मीदवार होंगे। मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने बृहस्पतिवार को इस आशय की घोषणा की।उदयपुर में बदमाशों ने जौहरी को मारा, 80 लाख रुपये के आभूषण लूटकर फरार
राजस्थान के उदयपुर जिले में बृहस्पतिवार को तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने एक आभूषण दुकान के मालिक की गला घोंटकर हत्या कर दी और 80 लाख रुपये से अधिक के आभूषण लूटकर फरार हो गए।दिल्ली में अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज, वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार
दिल्ली में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।बिहार: कॉलेजों में 12वीं की कक्षाएं बंद करने के फैसले के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया
बिहार के कॉलेजों में 12वीं की कक्षाएं एक अप्रैल से बंद करने के राज्य सरकार के फैसले के विरोध में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बृहस्पतिवार को राज्य की राजधानी पटना के वीरचंद पटेल मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया।ED के लॉकअप में कटी CM केजरीवाल की रात, आज कोर्ट में होंगे पेश
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। आप ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे, सीएम बनेंगे रहेंगे। ईडी के लॉकअप में केजरीवाल की रात कटी। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited