शहरों के मुख्य समाचार, 22 मई 2024 Highlights: छत्तीसगढ़ में गोली चलने से आईटीबीपी का जवान घायल, भारत में लापता हुए बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में हत्या
हिमाचल के हमीरपुर में छत से गिरकर NIT छात्र की मौत
हमीरपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे एक छात्र की किराये के मकान की छत से गिरकर मौत हो गई।लुधियाना में कार और बस की टक्कर, दो लोगों की मौत; 12 घायल
लुधियाना-चंडीगढ़ मार्ग पर समराला के निकट बुधवार को एक बस की खड़े ट्रक से हुई टक्कर में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए।छत्तीसगढ़ में दुर्घटनावश गोली चलने से आईटीबीपी का जवान घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में कथित रूप से दुर्घटनावश गोली चलने से भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का जवान बुधवार को घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरकारी राइफल से कथित रूप से दुर्घटनावश गोली चलने से आईटीबीपी की 53वीं बटालियन का आरक्षक मनीष एम घायल हो गया।मुजफ्फरनगर में कैंटर ट्रक की चपेट में आने से दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत
मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी इलाके में बुधवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ट्रक की चपेट में आने से दो बुजुर्ग व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राव ने बताया कि नयी मंडी थाना क्षेत्र के मखियाली गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने पैदल जा रहे सरवत गांव के निवासियों राज कुमार (60) और राम कुमार (70) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।तमिलनाडु : इरोड में हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मारा, 15 घंटे बाद मिली लाश
तमिलनाडु के इरोड जिले के बर्गुर वन क्षेत्र में एक हाथी ने मंगलवार को एक किसान को कुचलकर मार डाला और उसका शव घटना के करीब 15 घंटे के बाद बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि किसान मधान (48) बर्गुर वन रेंज के बेजालत्ती इलाके में पांच-छह गायों और बकरियों को चराने के लिए वन में पोन्नाचिअम्मन मंदिर इलाके में गया था। उसने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे इलाके में जंगली हाथी आया और उसने मधान पर हमला कर दिया। हाथी ने किसान को कुचल कर मौके पर ही मार डाला।गुजरात में बुजुर्ग दंपती और उनके बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की
गुजरात के राजकोट जिले के पदधरी कस्बे में बुधवार को एक बुजुर्ग दंपती और उनके 35 वर्षीय बेटे ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पदधरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के मोटा रामपुर गांव के पास सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर एक ऑटो रिक्शा से तीनों के शव बरामद किए गए।नोएडा में सरकारी अस्पताल में आग, कोई घायल नहीं
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक सरकारी अस्पताल में बुधवार को आग लग गई, जिसके बाद चिकित्सकों ने आपातकालीन वार्ड और आईसीयू से मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इस घटना में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इमारत के भूतल में रखी यूपीएस बैटरी में लगी आग को बुझा दिया गया है।मणिपुर में नौ उग्रवादी गिरफ्तार
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में कुल नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया, ''विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर राज्य पुलिस, गोरखा राइफल्स और असम राइफल्स के सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल ने एक समन्वित अभियान में थौबल जिले के खोंगजोम बाजार में टेकचम लमखाई क्षेत्र के पास से तैबंगनबा के नेतृत्व वाले कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी) गुट के तीन उग्रवादियों को मंगलवार को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया।’’देवरिया में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत
देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र स्थित सतराव चौकी में तैनात एक दारोगा तथा उसके साथी पुलिसकर्मियों की कथित पिटाई से एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में दारोगा तथा साथी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मंगलवार रात को बताया कि सतराव पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा वीरेंद्र कुशवाहा और उसके कुछ साथी पुलिसकर्मियों द्वारा सतराव गांव निवासी दद्दन यादव (32) की सोमवार को कथित रूप से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है।पुणे कार दुर्घटना: नाबालिग को शराब परोसने वाले दो रेस्तरां सील
महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने पुणे जिला आयुक्तालय के आदेश पर मंगलवार को उन दो रेस्तरां को सील कर दिया, जहां एक घातक कार दुर्घटना मामले के आरोपी 17 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर शराब परोसी गई थी। पुणे के कल्याणी नगर में रविवार तड़के 17 वर्षीय किशोर ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पोर्श कार से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया था।पुलिस के अनुसार, शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि किशोर अपने दोस्तों के साथ रात साढ़े नौ से एक बजे के बीच दो रेस्तरां गया था और वहां उसने कथित तौर पर शराब पी थी। जिला आयुक्तालय के आदेश के बाद कोसी रेस्तरां और होटल ब्लैक क्लब को सील कर दिया गया है।ऋषिकेश में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोप में नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार
एम्स ऋषिकेश में एक महिला डॉक्टर से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मंगलवार को एक नर्सिंग अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी सतीश कुमार ने महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ रविवार शाम अस्पताल परिसर में की। उनके अनुसार आरोपी ने महिला डॉक्टर को अश्लील एसएमएस भी भेजे। इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल के ‘रेजीडेंट’ डॉक्टरों ने रोष जताया और ‘डीन एकेडेमिक्स’ के दफ्तर के बाहर नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद सोमवार शाम को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।मुजफ्फरनगर: दो बच्चों की हत्या के मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर जिले में दो बच्चों की हत्या के मामले में मंगलवार को उनकी मौसी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि इनमें से एक महिला की बीमारी का तंत्र-मंत्र के जरिये 'इलाज' करने के लिए दोनों बच्चों की हत्या की गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान अंकिता और रीना के रूप में हुई है। मुजफ्फरनगर के खतौली थाने के केलावड़ा गांव में अलग-अलग तारीखों पर केशव (सात) और लकी (पांच) नामक बच्चों की गला घोंटकर हत्या की गई थी।पीएम मोदी की आज बस्ती और श्रावस्ती में जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। ये रैलियां बस्ती और श्रावस्ती में होंगी। पीएम मोदी सुबह 10:45 बजे बस्ती के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती, संतकबीरनगर और डुमरियागंज लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा करेंगे। जिसके बाद वे दोपहर 12:40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे।दिल्ली में आज इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित
पीएम मोदी आज दिल्ली के द्वारका में रैली करेंगें। इससे आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। ट्रैफिक को इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, डीएक्सआर से गोल्फ कोर्स रोड पर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि से डायवर्ट किया जाएगा। लोगों को आज दिल्ली के कई रास्तों पर जाने से बचने के लिे कहा गया है। इनमें द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से पीपल चौक तक वेगास मॉल, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक के रास्ते शामिल हैं।बुंदेलखंड में भीषण गर्मी से बीमार हुए 7 लोगों की मौत
बुंदेलखंड के जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही हैं। मंगलवार को उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित सात लोगों की हॉस्पिटल में मौत हो गई। इनमें से चार लोगों की मौत चित्रकूट और तीन लोगों की मौत महोबा में हुई। इन जिलों में उल्टी-दस्त और बुखार के मरीज भी बढ़ गए हैं।झुंझुनूं में बदमाशों ने युवक की लाठियों से पीट- पीट कर की हत्या
राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना 16 मई की है। जहां आरोपियों ने रामेश्वर वाल्मीकि के साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया। घटना के दो वीडियो मंगलवार को वायरल हुए।गाजियाबाद में हत्या कर शव नाल में फेंकने के मामले में दो अरेस्ट
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को नाले में फेंकने के आरोप में उसके दो दोस्तों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण क्षेत्र विवेक चंद यादव ने यह बताया कि मोदीनगर इलाके में 15 मई को मेरठ निवासी दीन मोहम्मद (24) का शव बरामद हुआ था और इस मामले में उसके पिता अय्यूब ने 16 मई को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच के दौरान शक होने पर पुलिस ने दीन मोहम्मद के दो दोस्तों ताज मोहम्मद (20) और पुनीत गोसाईं (20) को तिबड़ा गांव से गिरफ्तार किया ।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited