शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 23 फरवरी 2024 Highlights: बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमला, हरियाणा में 1.89 लाख करोड़ का बजट हुआ पेश
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 23 फरवरी 2024 Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। पीएम आज चुनावी अभियान कू शुरुआत के साथ 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यस करेंगे। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब,हरियाणा और यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका, हालांकि अभी मौसम साफ है। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि पारिवारिक संपत्ति है पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन। इसके अलावा हम आपको देश के सभी शहरों की छोटी से बड़ी खबरों से अवगत कराते रहेंगे।
Delhi: विकासपुरी फ्लाईओवर पर हंगामा करने वाले पांच लोगों हिरासत में
दिल्ली विकासपुरी इलाके में फ्लाईओवर पर हंगामा करने वाले और बीच में वाहन खड़ा करके उसे बाधित करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि गुरुवार के दिन फ्लाईओवर पर रंगीन बम फोड़कर उसे बाधित किया गया था। इस घटना की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।Bilaspur News: हमले में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर घायल, पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ा
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के साथ बहस होने के बाद जबली में कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया, जिसके बाद कुछ संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।UP Police Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों का आंदोलन जारी
UP Police Exam: प्रदेश के विभिन्न जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक होने के विरोध में प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन यहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के सामने शुक्रवार को जारी रहा।Bihar News: जदयू नेता नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए
जनता दल यूनाइडेट (जद यू) के वरिष्ठ नेता नरेंद्र नारायण यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने यादव को सदन का उपाध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।Bihar Political News: बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव की घोषणा
Bihar Political News:निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव की शुक्रवार को घोषणा की जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीट भी शामिल है। कुमार के अलावा जिनका वर्तमान कार्यकाल छह मई को समाप्त हो रहा है उनमें सदन में प्रतिपक्ष की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और उनकी पार्टी के सहयोगी राम चंद्र पूर्वे शामिल हैं।Uttarakhand: हल्द्वानी में कैश बांटने वालों पर पुलिस का बड़ा एक्शन
हल्द्वानी में कैश बांटने का एक बड़ा मामला सामने आया है। इसको लेकर एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके बाद नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा इलाके में नोट की गड्डियां बांटने वाले सलमान खान को हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली ये शख्स यूथ करेज नाम का एनजीओ चलता है। उसके इंस्टाग्राम पर हल्द्वानी हिंसा को लेकर कई भ्रामक पोस्ट भी शेयर किए गए हैं।जयपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक
जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है। लोगों में दहशत पैदा करने के लिए बदमाशों ने बैंक के कैशियर को गोली मार दी है। इस मामले की जानकारी प्राप्त होती है पुलिस ने 'ए' श्रेणी की नाकाबंदी करवाकर एक एक लुटेरे को भीड़ में ही पकड़ लिया है।हरियाणा में 1.89 लाख करोड़ का बजट हुआ पेश
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आज राज्य का बजट पेश किया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। यह बजट पिछले वित्त वर्ष से 11 फीसदी अधिक है।सुल्तानपुर में रोड एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत
यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। यह हादसा इतना भंयकर था कि कार के परखच्चे ही उड़ गए। इस दुर्घटना में पति-पत्नि समेत 3 लोगों की मौत हो गई है।दिल्ली से एयरफोर्स का फर्जी विंग कमांडर अरेस्ट
दिल्ली पुलिस ने पालम एयर फोर्स स्टेशन से एक फर्जी विंग कमांडर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 21 फरवरी को फर्जी पहचान पत्र के आधार पर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एयरफोर्स के जवानों ने उसे अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान 39 वर्षीय मलकागंज निवासी विनायक चड्डा के तौर पर हुई है।पीएम मोदी ने कहा- काशी को सेवक बनकर सवारुंगा
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- काशी तो संवरने वाला है..रोड भी बनेंगे, ब्रिज भी बनेंगे, भवन भी बनेंगे लेकिन मुझे तो यहां जन जन को संवारना है, हर मन को संवारना है और एक सेवक बनकर संवारना है, साथी बनकर संवारना है।वाराणसी: कांग्रेस से अजय राय फिर होंगे प्रत्याशी
आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कांग्रेस 17 सीट, सपा 62 और भीम आर्मी 1 सीट पर चुनाव लड़ने वाली है। जिसमें से 9 सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। वाराणसी में कांग्रेस की ओर से अजय राय दोबारा प्रत्याशी होंगे। वहीं अमरोहा से कुंबर दानिश अली, बाराबंकी से तनुज पुनिया, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार के चुनाव लड़ने की उम्मीद है।पीएम मोदी वाराणसी के BHU में छात्रों के बीच पहुंचे
रामलला के दर्शन करने जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस पलटी
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जा रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं की बस पलट गई। इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा शाहजहांपुर के जैतीपुर क्षेत्र में हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई।PM मोदी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मनोहर जोशी के निधन पर शुक्रवार को गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाते हुए महाराष्ट्र की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया।पीएम ने कहा-युवा शक्ति विकसित भारत का आधार है
काशी सांसद संस्कृत प्रतियोगिता में PM का संबोधन
सात साल में यूपी की जीडीपी व प्रति व्यक्ति आय दोगुनी : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत तेजी के साथ आगे बढ़ती नई अर्थव्यवस्था है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश ने भी अपनी अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ा है। पिछले सात सालों में उत्तर प्रदेश में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है।बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत
तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता एवं विधायक जी लस्या नंदिता की शुक्रवार को यहां पाटनचेरू में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।इलाहाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, कहा पारिवारिक संपत्ति है पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन
हाईकोर्ट ने कहा कि पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन पारिवारिक संपत्ति है। पत्नी के नाम जमीन खरीदने का है आम चलन, प्रायः पत्नी की अपनी कोई स्वतंत्र आमदनी नहीं होती। कोर्ट ने कहा कि जब तक यह सिद्ध न कर दिया जाए की संपत्ति पत्नी की आमदनी से खरीदी गई है, उसे पारिवारिक संपत्ति ही माना जाएगापंजाब CM से बोले शिअद प्रमुख बादल, कहा-एमएसपी पर कानून बनाएं
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बृहस्पतिवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से एक मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी के लिए कानून बनाने को कहा।विजयवाड़ा के पास रायनपाडु में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
महाराष्ट्र में 'रेजिडेंट डॉक्टर' हड़ताल पर
महाराष्ट्र सरकार के अस्पतालों में सेवारत सैंकड़ों रेजिडेंट डॉक्टर मानदेय में वृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को हड़ताल पर चले गये।लुधियाना में जिम में DSP की मौत
पंजाब के लुधियाना में डीएसपी दिलप्रीत सिंह (50) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। दिलप्रीत मलेरकोटला में तैनात थे। गुरुवार को लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर भाई बाला चौक के पास एक लग्जरी होटल के जिम में कसरत के दौरान अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया।महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी की आज सुबह मौत हो गई है। कल हार्ट अटैक के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह 3 बजकर 2 मिनट पर उनकी मौत हो गई। वे 86 साल के थे, और लोकसभा के स्पीकर भी रह चुके थे।राजस्थान में 396 आरएएस के तबादले
राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 396 अधिकारियों के तबादले किए। नवगठित भाजपा सरकार में राज्य के प्रशासनिक ढांचे में यह अपनी तरह का अब तक का पहला सबसे बड़ा बदलाव है।किसानों के विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया
दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर एक यातायात परामर्श जारी किया जिसमें कहा गया कि नाकाबंदी और जांच के कारण शहर की सीमाओं पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी तथा यात्री इसे ध्यान में रखें।पीएम मोदी ने शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का किया निरीक्षण
वाराणसी में पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा
दिल्ली-UP में मौसम साफ, बादल छाए रहने का भी अनुमान
दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब,हरियाणा और यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, अभी मौसम साफ है और सर्दी का एहसास हो रहा है।वाराणसी को आज PM देंगे कई बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।MP के अनुपुर जिले में हाथी के हमले से युवक की मौत
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में हाथी ने एक युवक को कुचलकर मार डाला। हाथी गेहूं की फसल खराब कर रहा था, जिस पर युवक उसे भगाने पहुंचा था।पीएम मोदी 43वीं बार पहुंचे वाराणसी, आज कई कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच चुके हैं। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम का यह दौरा कई मायनों में खास माना जा रहा है। पीएम अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में 43वीं बार काशी के दौरे पर पहुंचे हैं।उत्तर और पूर्वी दिल्ली में दो लोगों की हत्या
राजधानी दिल्ली के अलग-अलग मामलों में दो लोगों की हत्या कर दी गई। तिमारपुर इलाके में पत्थर से कूचकर रमेश (53) नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। शराब पीने के दौरान उसने रमेश की हत्या की गई।वाराणसी को आज PM देंगे कई बड़ी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited