शहरों के मुख्य समाचार, 23 जून 2024 Highlights: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला, बिहार में एक निर्माणाधीन पुल गिरा
दिल्ली में स्टॉप लाइन उल्लंघन के मामलों में 32 फीसदी की बढ़ोतरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यातायात सिग्नल पर ‘स्टॉप लाइन’ (रेड लाइट होने पर वाहनों को थोड़ा पहले रोकने के लिए बनी रेखा) के उल्लंघन के मामलों में इस साल 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।बिहार के नवादा में UGC-NET पेपर लीक की जांच करने पहुंची CBI टीम पर हमला
बिहार के नवादा में यूजीसी पेपर लीक की जांच करने वाली टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसके बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।कोच्चि हवाई अड्डे पर 19 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त
केरल में कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो तंजानियाई यात्रियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 19 करोड़ रुपये की कोकीन जब्त की गयी है।फरीदाबाद में 10 महीने बाद घर में मिला लड़की का कंकाल
फरीदाबाद में पुलिस ने 10 महीने के बाद एक घर से लड़की का कंकाल बरामद किया है। पुलिस को शक है कि उसकी हत्या करने के बाद उसकी लाश को घर में दफना दिया गया था। हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में दो जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने ट्रक को आईईडी से उड़ा दिया। इस हमले में कोबरा के दो जवान शहीद हो गए।छत्तीसगढ़ में सुकमा के जंगल से जाली नोट और उपकरण जब्त
सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारी मात्रा में जाली नोट और इन्हें छापने के लिए नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किये गए उपकरण बरामद किये हैं। राज्य में नक्सलियों द्वारा छापे गए जाली नोट पहली बार भारी मात्रा में बरामद किये गए हैं। पुलिस के अनुसार, बस्तर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में साप्ताहिक हाट में नक्सली लंबे समय से कथित तौर पर जाली नोटों का इस्तेमाल कर आदिवासियों से ठगी कर रहे थे। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण जी. चव्हाण का दावा है कि नक्सली भारतीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले के कोरजगुडा गांव के समीप एक जंगल में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त दल के तलाश अभियान के दौरान जाली नोट जब्त की गई।यूपी में 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 35 करोड़ पौधों को रोपने और उनके संरक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया है। बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश को हरा-भरा बनाए रखने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की पहल पर सब मिलकर कार्य करेंगे। इसमें कहा गया कि सरकार ने सबके साथ और सबके प्रयास की बदौलत इस वर्ष भी 35 करोड़ पौधरोपण व उनके संरक्षण का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के हरित क्षेत्र को नौ फीसदी से बढ़ाकर 2026-27 तक 15 फीसदी तक ले जाना है। इसके लिए प्रदेशव्यापी अभियान के तहत सभी विभागों व मंडलों के लिए भी लक्ष्य निर्धारण किया गया है।इंदौर में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या
मध्य प्रदेश के इंदौर में चिमन बाग चौक पर रविवार तड़के भाजपा की युवा शाखा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मोनू कल्याणे के रूप में हुई है। वह भाजपा की युवा शाखा का इंदौर जिला इकाई का नेता था। कल्याणे अपने साथियों के साथ रविवार शाम शहर में आयोजित होने वाली 'भगवा रैली' के लिए जगह-जगह बैनर लगवा रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया, "मोनू और उसके कुछ दोस्त रविवार अल सुबह पोस्टर और बैनर लगवा रहे थे। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।"बिहार में एक निर्माणाधीन पुल गिरा
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन छोटा पुल ढह गया, जो राज्य में एक सप्ताह से भी कम समय में तीसरी ऐसी घटना है। उन्होंने बताया कि यह घटना मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड में हुई, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अमवा गांव को प्रखंड के अन्य क्षेत्रों से जोड़ने के लिए राज्य के ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) द्वारा नहर पर 16 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा था। इसे 1.5 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा था।पुणे में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत
महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसके चलते दोपहिया वाहन पर सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। उसने बताया कि अंबेगांव तालुका में मौजे एकलहारे गांव के पास पुणे-नासिक मार्ग पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे यह दुर्घटना हुई। कार चालक को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।मणिपुर में फिर हुई गोलीबारी, सुरक्षा बलों को भेजा गया
मणिपुर में दो संघर्षरत समुदाय के सशस्त्र सदस्यों के बीच फिर से गोलीबारी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई जब कुछ सशस्त्र व्यक्तियों ने शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे पड़ोसी कांगपोकपी जिले में पर्वतीय क्षेत्रों से इंफाल पूर्व जिले के थामनापोकपी और लामलाई इलाकों की ओर गोलियां चलानी शुरू कीं। उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीण स्वयंसेवकों ने जवाबी गोलीबारी की। इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षा बलों को भेजा गया गया है। अधिकारी ने बताया कि एक घंटे बाद गोलीबारी थम गयी और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।ओडिशा में ट्रक से टक्कर के बाद एम्बुलेंस में लगी आग
ओडिशा के बालासोर जिले में रविवार सुबह एक ट्रक से टक्कर होने के बाद एक एम्बुलेंस में आग लग गयी, जिससे चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब एम्बुलेंस एक मरीज को बस्ता से बालासोर जिला अस्पताल ले जा रही थी। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस की रुपसा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत मुर्कीमुंडी छक के समीप पीछे से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद एम्बुलेंस में आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि मरीज और घायलों को बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हमीरपुर में महिला और दो बच्चों ने खाया जहरीला पदार्थ, दो की मौत
हमीरपुर जिले में मायके आई एक बहन ने अपने दो बच्चों सहित जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे महिला और उसके छोटे बच्चे की मौत हो गई। बड़े बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति से अलग नोएडा में रहकर मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थी। पिछले सप्ताह मायके आने के बाद उसका भाई से झगड़ा हो गया, जिसमें भाई ने घर से निकल जाने की बात कही। महिला अपने दोनों बच्चों को लेकर मुस्करा आ गई और वहां जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।Lucknow: सीएम योगी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुर्खजी की पुण्यतिथी पर पुष्पांजली अर्पित की
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और अन्य भाजपा नेताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। pic.twitter.com/gTEdurIRYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024
दिल्ली पुलिस ने 'नशा मुक्त भारत पखवाड़ा' के दौरान इंडिया गेट पर वॉकथॉन का आयोजन किया
दिल्ली की गीता कॉलोनी में जारी पानी की किल्लत
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट के बीच गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। pic.twitter.com/rZ3NFkruwE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024
Ahmedabad: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई
#WATCH अहमदाबाद (गुजरात): गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/utmjgXYIkG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024
यूपी में बारिश का अलर्ट जारी
यूपी के कई हिस्सों में बीते दिनों से आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां गोरखपुर, कुशीनगर और गाजीपुर सहित करीब 51 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।Pahalgam में अनंतनाग जिला प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा से पहले शुरू की तैयारी
उज्जैन राज्यसभा सांसद उमेश नाथ ने बाबा महाकाल मंदिर में की पूजा अर्चना
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): राज्यसभा सांसद उमेश नाथ ने बाबा महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। (22.06) pic.twitter.com/YUM854L2dN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
MP: गोहत्या मामले में आरोपियों पर लगा 'रासुका'
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने शनिवार को गोहत्या में शामिल होने के आरोपी दो लोगों पर कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया और जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 जून को पुलिस के अपराध जांच विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा मामले की जांच की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने देर रात सोशल मीडिया पर बताया कि सिवनी के कलेक्टर क्षितिज सिंघल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया है।Noida: भीषण गर्मी के बीच 18 शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए
गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग को भीषण गर्मी के बीच 21 जून को पोस्टमार्टम के लिए 18 और शव मिले। इसके साथ ही चार दिन में पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शवों की संख्या 93 हो गई। विभाग ने इनमें से अज्ञात शवों के डीएनए नमूने लेने का काम भी शुरू कर दिया है।Thane: छत गिरने से नौ बच्चे घायल
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक इमारत की छत गिरने से नौ बच्चे घायल हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा है। इस संबंध में एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार रात भारी बारिश के बीच तब हुई जब बच्चे पास के गवांड बाग मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि घटना में घायल हुए बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited