शहरों के मुख्य समाचार, 23 May 2024 Highlights: छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में सात नक्सली ढेर, दिल्ली के दो कॉलेजों को बम की धमकी
जालौर में तेज गर्मी व लू से दो की मौत
राजस्थान के जालौर में हीटवेव का प्रकोप जारी है। हीटवेव की वजह से दो लोगो की मौत हो गई। दोनों की तबियत बिगड़ी और फिर दोनों ने दम तोड़ दिया।छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में सात नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया, जिसमें सात नक्सली ढेर हो गए।दिल्ली के दो कॉलेजों को मिली बम की धमकी
दिल्ली में गुरुवार को दो कॉलेजों को बम की धमकी मिली। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों और अस्पतालों को भी ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं।ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में एक केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट हुआ। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद हैं।बंगाल की खाड़ी में बन रहा तूफान
बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे एक तूफान के भीषण चक्रवात में तब्दील हो 26 मई को पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तट पर पहुंचने की संभावना है।पटना से दिल्ली तक चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
बिहार के यात्रियों के लिए अब दिल्ली का सफर और भी आसान होने वाला है। जी, हां पटना से दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। इसके चलने से राष्ट्रीय राजधानी और बिहार की राजधानी के बीच यात्रा का महज 9 रह जाएगा। पढ़ें पूरी खबरठाणे में टैंक से पानी निकालते समय करंट लगने से महिला की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक टंकी से पानी निकालते समय करंट लगने से 41 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। घटना दिवा इलाके के साबे गांव में बुधवार दोपहर की है| मुंब्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि महिला एक चॉल में रहती थी और वहां एक टैंक से पानी निकाल रही थी, तभी उसे बिजली का झटका लगा और वह गिर गई।मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे एक घंटे तक रहेगा बंद! जानें कब खुलेगा ट्रैफिक
एमएसआरडीसी 23 मई यानी आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच यशवंतराव चव्हाण मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर गैन्ट्री स्थापित करने का काम करेगा। लिहाजा, एक घंटे के लिए एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक ठप रहेगा। पढ़ें पूरी खबरDelhi: चांदनी चौक में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का रोड शो
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में रोड शो किया। pic.twitter.com/IyfLinJ9t3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2024
Delhi: अलीपुर इलाके में स्विमिंग पूल में डूबने से 11 साल के बच्चे की मौत
बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में स्विमिंग पूल में 11 साल के एक लड़के की डूबने से मौत हो गई है। बच्चे के परिजनों ने इस घटना में कुछ गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए अलीपुर पुलिस थाने के बाहर विरोध-प्रदर्शन भी किया है। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं।बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में पवित्र स्नान किया
‘दिल्ली चलो' विरोध अभियान के 100 दिन पूरे होने पर शंभू, खनौरी सीमा पर इकट्ठा हुए किसान
केंद्र पर अपनी मांगों को मनवाने का दबाव डालने के लिए अपने विरोध प्रदर्शन के 100 दिन पूरे होने पर बुधवार को किसान बड़ी संख्या में शंभू और अन्य सीमा स्थलों पर एकत्र हुए। किसानों की मांगों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी भी शामिल है।नॉर्थ ब्लॉक को मिली बम की धमकी अफवाह निकली
नॉर्थ ब्लॉक को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद अफवाह घोषित कर दी गई। नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्रालय स्थित है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक, मंत्रालय में तैनात एक वरिष्ठ अधिकारी को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे ईमेल के जरिए धमकी मिली।दिल्ली मेट्रो में केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने का आरोपी बरेली से गिरफ्तार, अदालत ने दी जमानत
दिल्ली मेट्रो के स्टेशनों और ट्रेन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लिखने के आरोपी 33 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसे एक अदालत ने जमानत दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नारे लिखे होने की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के आरोपी की पहचान अंकित गोयल के रूप में हुई है।घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के बाद आम आदमी पार्टी ने कड़ी निंदा की थी। इसके तुरंत बाद, एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन की दीवार पर कुछ लिखते हुए देखा गया।दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग आठ हजार मेगावाट तक पहुंची, नया रिकॉर्ड बनाया
दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग वर्ष 2022 का सर्वकालिक रिकॉर्ड तोड़ने के एक दिन बाद बुधवार को आठ हजार मेगावाट तक पहुंच गई जो कि राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में अब तक सबसे अधिक बिजली मांग है। बिजली वितरण कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में मंगलवार को बिजली की मांग 7,717 मेगावाट दर्ज की गई, जिसने 29 जून 2022 के 7,695 मेगावाट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कुछ ही घंटों बाद रात 11 बजकर एक मिनट पर बिजली की मांग 7,726 मेगावाट तक पहुंच गई और फिर से रिकॉर्ड टूट गया।मैसुरू में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत
कर्नाटक में मैंसुरु के यरगनहल्ली में एक परिवार के चार सदस्य अपने घर में मृत पाये गये। संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर से रिसाव के चलते कथित रूप से उनकी मौत हो गयी। जान गंवाने वालों की पहचान कुमारस्वामी (45), उसकी पत्नी मंजूला (39), उसकी दो बेटियों अर्चना (19) एवं स्वाति (17 के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बताया कि परिवार के इन चारों सदस्यों की कथित रूप से दम घुटने के कारण जान चली गयी क्योंकि घर में एलपीजी सिलेंडर से रिसाव होने का संदेह है।दिल्ली मेट्रो मतदान के दिन तड़के चार बजे शुरू कर देगी अपनी सेवाएं
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बुधवार को कहा कि यहां लोकसभा चुनाव के दिन 25 मई को उसकी मेट्रो सेवाएं तड़के चार बजे प्रारंभ हो जाएंगी। डीएमआरसी के प्रधान निदेशक (कोरपोरेट संचार) अनुज दयाल ने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत हो।लुक्सर जेल में एक कैदी की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में बंद एक कैदी की मौत हो गई है। लुक्सर जेल के अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परवेज (31) को मुजफ्फरनगर की एक अदालत ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376(3),506 और पॉक्सो कानून के तहत 20 वर्ष की सजा सुनाई थी।धौलपुर में तीन वर्षीय बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, चार आरोपी हिरासत में
धौलपुर (राजस्थान), 22 मई (भाषा) जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन साल की बच्ची की कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई और उसके शव को चंबल नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची के नजदीकी रिश्तेदारों ने ही उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी ईंट से वार कर हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।रायबरेली में गंगा नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत
रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र में भाई-बहन की गंगा में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनों के शव नदी से बाहर निकाले गए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। सरेनी के थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पूरे मत्तू मजरे रालपुर गांव के रामनरेश की बेटी गुड़िया (13) एवं बेटा कृष्णा (11) मल्लाही गंगा घाट पर पहुंचे और स्नान करने लगे। उनके अनुसार गहरे पानी में जाने के कारण दोनों डूब गए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited